ETV Bharat / state

डियोड-हटौण सड़क किनारे पड़ा कुएं जैसा होल, सहमे ग्रामीण, गांव के 20 घरों पर मंडराया खतरा - Deod Hutton Road Hole - DEOD HUTTON ROAD HOLE

Mandi Tunnel Part Collapsed in Deod: मंडी जिले के पंडोह में डयोड में निर्माणाधीन टनल के ऊपर बसे हटौण गांव पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं. डयोड-हटौण सड़क पर कुएं जैसा होल पड़ गया है. जिसके चलते इस सड़क पर आवाजाही भी बंद हो गई है. वहीं, इस घटना से गांववासी सहमे हुए हैं.

डियोड-हटौण सड़क किनारे पड़ा कुएं जैसा होल
डियोड-हटौण सड़क किनारे पड़ा कुएं जैसा होल (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 19, 2024, 3:35 PM IST

डियोड-हटौण सड़क किनारे पड़ा कुएं जैसा होल (ETV Bharat)

मंडी: जिला मंडी में पंडोह के पास डयोड में निर्माणाधीन टनल के उपर बसे हटौण गांव की सड़क के किनारे कुएं जैसा होल पड़ गया है. जिस कारण जहां डयोड-हटौण सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई है. वहीं, इस होल को देखकर गांववासी सहम उठे हैं. गांववासियों का कहना है कि इस होल में पत्थर फेंकने पर पत्थर गिरने तक की आवाज नहीं आ रही है. ये होल कितना गहरा है किसी को नहीं पता है.

Mandi Tunnel Part Collapsed in Deod
डियोड-हटौण सड़क किनारे पड़ा होल (ETV Bharat)

20 घरों पर मंडराया खतरा

यह घटना बुधवार दोपहर को पेश आई. जिसके बाद गांव के करीब 20 घरों के गिरने का खतरा बढ़ गया है. हटौण और डयोड गांव के लोग इस घटना के बाद से सहमे हुए हैं. बता दें कि कीरतपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट के तहत पंडोह बायपास टकोली टनलों का निर्माण कार्य चला हुआ है, लेकिन चार महीनों से यह काम भी बंद पड़ा हुआ है. जिस कारण अब टनल धंसना शुरू हो गई हैं. जिसके बाद से ग्रामीणों का गुस्सा टनल निर्माण में लगी कंपनी प्रबंधन पर फूटा है.

Mandi Tunnel Part Collapsed in Deod
सड़क धंसने का भी बढ़ा खतरा (ETV Bharat)

टनल निर्माण से पड़ी घरों में दरारें

ग्रामीण हरदेव शर्मा, कशमीर सिंह, गीता देवी और कोयला देवी ने बताया कि इससे पहले भी टनल निर्माण के कारण उनके घरों पर बड़ी-बड़ी दरारें आई हुई हैं. अब इस हिस्से के धंसने से घरों में और नई दरारें आना शुरू हो गई हैं. जहां यह गड्ढा पड़ा है उसके साथ लगती गौशाला को खाली कर दिया गया है. इससे पहले मेघ सिंह के घर के पास भी टनल का हिस्सा इसी तरह से धंसा था. वहां भी आज दिन तक कंपनी प्रबंधन ने कोई उचित कार्रवाई नहीं की है. ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी प्रबंधन और प्रशासन की तरफ से कोई भी मौके पर नहीं आया है और इनकी कोई सुध नहीं ली जा रही है.

Mandi Tunnel Part Collapsed in Deod
डियोड-हटौण सड़क पर बंद हुई आवाजाही (ETV Bharat)

लिखित में देने पर भी नहीं हुई कार्रवाई

ग्राम पंचायत हटौण के प्रधान नोख सिंह ने बताया कि टनल निर्माण के कारण जो नुकसान हो रहा है, उसके बारे में कई बार निर्माण कार्य कर रही कंपनी, एनएचएआई, एसडीएम और डीसी मंडी को लिखित में दिया गया, लेकिन आज दिन तक कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई है. अब हटौण और डयोड के करीब 20 घरों पर खतरा मंडरा गया है. उन्होंने कहा कि अगर यहां कोई अनहोनी होती है तो उसके लिए कंपनी प्रबंधन, प्रशासन और सरकार जिम्मेदार होगी.

वहीं, जब इस बारे में निर्माण कार्य कर रही शाहपुरजी-पलौनजी कंपनी के टीम लीडर आदर्श पन्होत्रा से बात की गई, तो उन्होंने बताया, "मामला हमारे ध्यान में आया है और जांच पड़ताल के लिए टीम को मौके पर भेजा जाएगा. मौके की स्थिजि जानने के बाद ही इस विषय पर कार्रवाई के संदर्भ में कुछ कहा जा सकेगा."

बता दें कि कीरतपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट के तहत पंडोह बाईपास टकोली फोरलेन का जो निर्माण किया जा रहा है, उसकी पहली टनल डयोड और हटौण गांव के नीचे से होकर ही गुजर रही है. इस टनल की खुदाई का काम पूरा कर दिया गया है, लेकिन बीते करीब चार महीनों से ठेकेदारों को पेंमेंट का भुगतान न होने के कारण काम बंद पड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें: आजादी के 78 साल बाद भी इस गांव में नहीं है सड़क सुविधा, 2 KM सड़क के लिए तरस रहे ग्रामीण

ये भी पढ़ें: ग्रामीण क्षेत्रों में अब गिफ्ट डीड लैंड पर नहीं होगा सड़कों का निर्माण, जानिए क्या है पूरा मामला

डियोड-हटौण सड़क किनारे पड़ा कुएं जैसा होल (ETV Bharat)

मंडी: जिला मंडी में पंडोह के पास डयोड में निर्माणाधीन टनल के उपर बसे हटौण गांव की सड़क के किनारे कुएं जैसा होल पड़ गया है. जिस कारण जहां डयोड-हटौण सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई है. वहीं, इस होल को देखकर गांववासी सहम उठे हैं. गांववासियों का कहना है कि इस होल में पत्थर फेंकने पर पत्थर गिरने तक की आवाज नहीं आ रही है. ये होल कितना गहरा है किसी को नहीं पता है.

Mandi Tunnel Part Collapsed in Deod
डियोड-हटौण सड़क किनारे पड़ा होल (ETV Bharat)

20 घरों पर मंडराया खतरा

यह घटना बुधवार दोपहर को पेश आई. जिसके बाद गांव के करीब 20 घरों के गिरने का खतरा बढ़ गया है. हटौण और डयोड गांव के लोग इस घटना के बाद से सहमे हुए हैं. बता दें कि कीरतपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट के तहत पंडोह बायपास टकोली टनलों का निर्माण कार्य चला हुआ है, लेकिन चार महीनों से यह काम भी बंद पड़ा हुआ है. जिस कारण अब टनल धंसना शुरू हो गई हैं. जिसके बाद से ग्रामीणों का गुस्सा टनल निर्माण में लगी कंपनी प्रबंधन पर फूटा है.

Mandi Tunnel Part Collapsed in Deod
सड़क धंसने का भी बढ़ा खतरा (ETV Bharat)

टनल निर्माण से पड़ी घरों में दरारें

ग्रामीण हरदेव शर्मा, कशमीर सिंह, गीता देवी और कोयला देवी ने बताया कि इससे पहले भी टनल निर्माण के कारण उनके घरों पर बड़ी-बड़ी दरारें आई हुई हैं. अब इस हिस्से के धंसने से घरों में और नई दरारें आना शुरू हो गई हैं. जहां यह गड्ढा पड़ा है उसके साथ लगती गौशाला को खाली कर दिया गया है. इससे पहले मेघ सिंह के घर के पास भी टनल का हिस्सा इसी तरह से धंसा था. वहां भी आज दिन तक कंपनी प्रबंधन ने कोई उचित कार्रवाई नहीं की है. ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी प्रबंधन और प्रशासन की तरफ से कोई भी मौके पर नहीं आया है और इनकी कोई सुध नहीं ली जा रही है.

Mandi Tunnel Part Collapsed in Deod
डियोड-हटौण सड़क पर बंद हुई आवाजाही (ETV Bharat)

लिखित में देने पर भी नहीं हुई कार्रवाई

ग्राम पंचायत हटौण के प्रधान नोख सिंह ने बताया कि टनल निर्माण के कारण जो नुकसान हो रहा है, उसके बारे में कई बार निर्माण कार्य कर रही कंपनी, एनएचएआई, एसडीएम और डीसी मंडी को लिखित में दिया गया, लेकिन आज दिन तक कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई है. अब हटौण और डयोड के करीब 20 घरों पर खतरा मंडरा गया है. उन्होंने कहा कि अगर यहां कोई अनहोनी होती है तो उसके लिए कंपनी प्रबंधन, प्रशासन और सरकार जिम्मेदार होगी.

वहीं, जब इस बारे में निर्माण कार्य कर रही शाहपुरजी-पलौनजी कंपनी के टीम लीडर आदर्श पन्होत्रा से बात की गई, तो उन्होंने बताया, "मामला हमारे ध्यान में आया है और जांच पड़ताल के लिए टीम को मौके पर भेजा जाएगा. मौके की स्थिजि जानने के बाद ही इस विषय पर कार्रवाई के संदर्भ में कुछ कहा जा सकेगा."

बता दें कि कीरतपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट के तहत पंडोह बाईपास टकोली फोरलेन का जो निर्माण किया जा रहा है, उसकी पहली टनल डयोड और हटौण गांव के नीचे से होकर ही गुजर रही है. इस टनल की खुदाई का काम पूरा कर दिया गया है, लेकिन बीते करीब चार महीनों से ठेकेदारों को पेंमेंट का भुगतान न होने के कारण काम बंद पड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें: आजादी के 78 साल बाद भी इस गांव में नहीं है सड़क सुविधा, 2 KM सड़क के लिए तरस रहे ग्रामीण

ये भी पढ़ें: ग्रामीण क्षेत्रों में अब गिफ्ट डीड लैंड पर नहीं होगा सड़कों का निर्माण, जानिए क्या है पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.