ETV Bharat / state

अंबाला में छाई घनी धुंध, 2 दिन बाद बारिश के आसार

अंबाला में घनी धुंध छाई हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक 2 दिन के बाद बारिश के आसार बताए जा रहे हैं.

FOG IN AMBALA
अंबाला का मौसम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 13, 2024, 6:37 PM IST

अंबाला: हरियाणा के अंबाला में आज मौसम की धुंध देखने को मिली, जिसके चलते विजिबिलिटी भी बहुत कम हो गई थी. ऐसे में सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही. हालांकि राहगीरों को धुंध के कारण काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा. स्मॉग से लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई. बता दें कि कल मंगलवार शाम को अंबाला का AQI 193 पहुंच गया था. आज से अंबाला में ठंड की भी शुरुआत हो गई है. धुंध पड़ने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं, क्योंकि फसलों के लिए ये काफी लाभदायक है.

गर्मी से मिली राहत : सर्दी की पहली धुंध के पड़ते ही जनमानस की दिनचर्या में भी परिवर्तन देखने को मिला. आज सुबह धुंध पड़ने के कारण विजिबिलिटी काफी कम रही. हालांकि ठंड की शुरुआत होने से कई महीनों से गर्मी झेल रहे लोगों ने राहत की सांस ली.

अंबाला का मौसम (ETV Bharat)

2 दिन बाद बारिश के आसार : वहीं अगर किसानों की बात करें तो कोहरे को देखकर किसानों के चेहरे खिल उठे. क्योंकि कृषि विशेषज्ञों को मुताबिक ये समय रबी की बुवाई की लिए काफी लाभदायक है. मौसम विभाग की तरफ से भी 15 और 16 नवंबर को बारिश की संभावना जताई है. अगर बारिश होती है तो ये फसलों के लिए सोने पर सुहागा साबित होगी. साथ ही बारिश से प्रदूषण में भी कमी होगी.

इसे भी पढ़ें : हरियाणा में ठंड और कोहरे की दस्तक, 15 नवंबर के बाद बारिश की संभावना, 'किसान जल्द कर लें गेहूं की बिजाई'

इसे भी पढ़ें : हरियाणा में ठंड की दस्तक, तापमान में गिरावट, अगले 3 से 4 दिन रहेगी धुंध

अंबाला: हरियाणा के अंबाला में आज मौसम की धुंध देखने को मिली, जिसके चलते विजिबिलिटी भी बहुत कम हो गई थी. ऐसे में सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही. हालांकि राहगीरों को धुंध के कारण काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा. स्मॉग से लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई. बता दें कि कल मंगलवार शाम को अंबाला का AQI 193 पहुंच गया था. आज से अंबाला में ठंड की भी शुरुआत हो गई है. धुंध पड़ने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं, क्योंकि फसलों के लिए ये काफी लाभदायक है.

गर्मी से मिली राहत : सर्दी की पहली धुंध के पड़ते ही जनमानस की दिनचर्या में भी परिवर्तन देखने को मिला. आज सुबह धुंध पड़ने के कारण विजिबिलिटी काफी कम रही. हालांकि ठंड की शुरुआत होने से कई महीनों से गर्मी झेल रहे लोगों ने राहत की सांस ली.

अंबाला का मौसम (ETV Bharat)

2 दिन बाद बारिश के आसार : वहीं अगर किसानों की बात करें तो कोहरे को देखकर किसानों के चेहरे खिल उठे. क्योंकि कृषि विशेषज्ञों को मुताबिक ये समय रबी की बुवाई की लिए काफी लाभदायक है. मौसम विभाग की तरफ से भी 15 और 16 नवंबर को बारिश की संभावना जताई है. अगर बारिश होती है तो ये फसलों के लिए सोने पर सुहागा साबित होगी. साथ ही बारिश से प्रदूषण में भी कमी होगी.

इसे भी पढ़ें : हरियाणा में ठंड और कोहरे की दस्तक, 15 नवंबर के बाद बारिश की संभावना, 'किसान जल्द कर लें गेहूं की बिजाई'

इसे भी पढ़ें : हरियाणा में ठंड की दस्तक, तापमान में गिरावट, अगले 3 से 4 दिन रहेगी धुंध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.