उदयपुर: राजस्थान में चौतरफा डेंगू का प्रकोप देखने को मिल रहा है. लगातार इसके मामले सामने आ रहे हैं. इससे राजस्थान का उदयपुर भी अछूता नहीं है.अब डेंगू के कारण मौत होने के मामले भी राजस्थान में सामने आने लगे हैं. ईटीवी भारत ने उदयपुर के सीनियर फिजीशियन डॉ नीलेश पतिरा से बातचीत की है. उन्होंने डेंगू के प्राथमिक लक्षणों से लेकर डेंगू से बचाव के उपाय बताए.
सीनियर फिजीशियन डॉ पतिरा ने बताया कि डेंगू एक तरीके का वायरल इंफेक्शन है. यह मच्छर के काटने से फैलता है. उन्होंने बताया कि इसके प्राथमिक लक्षण में सबसे पहले तेज बुखार आएगा. इसके साथ ही पूरे शरीर में दर्द, कमर दर्द और सरदर्द होता है. इसके अलावा शरीर के अंगों पर लाल कलर के छोटे-छोटे दाने उभरने लगते हैं.
डेंगू से बचने के उपाय: डॉक्टर ने बताया कि घर से जब भी बाहर निकलें तो फुल आस्तीन के कपड़े पहनकर निकलें. इसके अलावा शरीर में पानी की कमी नहीं होने दें, क्योंकि वर्तमान में मौसम बदल रहा है. सुबह तेज गर्मी तो रात को सर्दी का एहसास होता है. ऐसे में बदलते मौसम के साथ कई बीमारियां भी फैलती हैं. उन्होंने बताया कि कोल्ड ड्रिंक, ठंडा पानी, आइसक्रीम और जूस पीने से भी बचना चाहिए.
पानी जमा नहीं होने दें: डॉ पतिरा ने बताया कि डेंगू होने से शरीर की प्लेटलेट्स कम होती है. उन्होंने बताया कि इस बीमारी में लापरवाही से मरीज की जान जाने का भी खतरा रहता है. घर के आसपास पानी एकत्रित नहीं होने दें. उदयपुर के महाराणा भूपाल अस्पताल के अलावा अन्य अस्पतालों में भी लगातार डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं. अब तक 125 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.