ETV Bharat / state

डेंगू का कहर! स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंताएं, दादरी में 67 पहुंची मरीजों की संख्या

चरखी दादरी में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. शहर में डेंगू के 67 मरीज सामने आ चुके हैं.

dengue in charkhi dadri
dengue in charkhi dadri (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 2 hours ago

Updated : 2 hours ago

चरखी दादरी: भले ही बरसात का मौसम ना हो सर्दी का मौसम शुरू होते ही गंदे पानी में पनपे डेंगू के मच्छर अब लोगों को डंक मारने लगे हैं. जिसके चलते हरियाणा में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसकी चपेट में आकर प्रतिदिन मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. पिछले वर्ष जहां दादरी जिले में डेंगू के इस समय के दौरान 757 केस थे. वहीं, अबकी बार इस समय डेंगू के 67 केस सामने आये हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को नोटिस भी जारी किये हैं. बावजूद इसके डेंगू के डंक पर स्वास्थ्य विभाग अंकुश नहीं लगा पाया है.

डेंगू का कहर: विभाग द्वारा डेंगू रोकने के लिए जहां 40 टीमें बनाकर फील्ड में उतारी गई हैं. वहीं, डेंगू को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. दादरी जिला में डेंगू का डंक लगातार बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों के बाद भी डेंगू के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब तक जिले में डेंगू के 67 मामले मिल चुके हैं. बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग गंभीर हो गया है. बढ़ते हुए मामलों को देखकर साफ है कि डेंगू के मामलों पर रोक लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग असफल नजर आ रहा है.

dengue in charkhi dadri (Etv Bharat)

अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग: डिप्टी सीएमओ डॉ. गौरव भारद्वाज ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में डेंगू के काफी कम मामले आए हैं. विभाग द्वारा जहां टीमों को ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में भेजकर सैंपल लिए जा रहे हैं. वहीं, स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है. इस वर्ष पॉजिटिव रेट कम है. तथा ज्यादा से ज्यादा सैंपल किए जा रहे हैं. इसके अलावा, टीमें बनाकर घर-घर भेजा जा रहा है. लोगों को स्टोरेज किया गया पानी में तेल आदि डालकर बचाओ का प्रयास करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: दिवाली के बाद जहरीली हुई हरियाणा की हवा, सांस लेने लायक नहीं ये शहर, मरीजों की संख्या में इजाफा

ये भी पढ़ें: हरियाणा में डेंगू का अलर्ट, सीएम ने स्वास्थ्य मंत्री के साथ की बैठक, जल्द ही 6 ICU का होगा उद्घाटन

चरखी दादरी: भले ही बरसात का मौसम ना हो सर्दी का मौसम शुरू होते ही गंदे पानी में पनपे डेंगू के मच्छर अब लोगों को डंक मारने लगे हैं. जिसके चलते हरियाणा में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसकी चपेट में आकर प्रतिदिन मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. पिछले वर्ष जहां दादरी जिले में डेंगू के इस समय के दौरान 757 केस थे. वहीं, अबकी बार इस समय डेंगू के 67 केस सामने आये हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को नोटिस भी जारी किये हैं. बावजूद इसके डेंगू के डंक पर स्वास्थ्य विभाग अंकुश नहीं लगा पाया है.

डेंगू का कहर: विभाग द्वारा डेंगू रोकने के लिए जहां 40 टीमें बनाकर फील्ड में उतारी गई हैं. वहीं, डेंगू को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. दादरी जिला में डेंगू का डंक लगातार बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों के बाद भी डेंगू के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब तक जिले में डेंगू के 67 मामले मिल चुके हैं. बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग गंभीर हो गया है. बढ़ते हुए मामलों को देखकर साफ है कि डेंगू के मामलों पर रोक लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग असफल नजर आ रहा है.

dengue in charkhi dadri (Etv Bharat)

अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग: डिप्टी सीएमओ डॉ. गौरव भारद्वाज ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में डेंगू के काफी कम मामले आए हैं. विभाग द्वारा जहां टीमों को ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में भेजकर सैंपल लिए जा रहे हैं. वहीं, स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है. इस वर्ष पॉजिटिव रेट कम है. तथा ज्यादा से ज्यादा सैंपल किए जा रहे हैं. इसके अलावा, टीमें बनाकर घर-घर भेजा जा रहा है. लोगों को स्टोरेज किया गया पानी में तेल आदि डालकर बचाओ का प्रयास करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: दिवाली के बाद जहरीली हुई हरियाणा की हवा, सांस लेने लायक नहीं ये शहर, मरीजों की संख्या में इजाफा

ये भी पढ़ें: हरियाणा में डेंगू का अलर्ट, सीएम ने स्वास्थ्य मंत्री के साथ की बैठक, जल्द ही 6 ICU का होगा उद्घाटन

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.