भिवानी: हरियाणा में डेंगू तेजी से पैर पसार रहा है. धीरे-धीरे ये बीमारी जानलेवा होती जा रही है. इसकी रोकथाम के लिए अब प्रशासन की टीम धरातल पर उतर आई हैं. भिवानी नगर परिषद प्रशासन ने जिले में डेंगू की रोकथाम के लिए फॉगिंग अभियान तेज कर दिया है. भिवानी में फॉगिंग की अतिरिक्त मशीनें लगाकर शहर में फॉगिंग करवाई जा रही है. ताकि लोगों को डेंगू से निजात मिल सके.
डेंगू के खिलाफ भिवानी में फॉगिंग अभियान: भिवानी नगर परिषद प्रशासन शहर में फॉगिंग अभियान को तेज करने के लिए सोमवार को पांच और फॉगिंग मशीनें खरीदने जा रहा है, ताकि जरूरत पड़ने पर शहर में एक दो दिनों के भीतर फॉगिंग करवाई जा सके. जिससे की लोगों को इस बीमारी से निजात मिले. शनिवार को भिवानी नगर परिषद चेयरपर्सन भवानी प्रताप सिंह ने नया बाजार क्षेत्र से फॉगिंग मशीन से धुंआ करने के अभियान शुरू की.
50 से ऊपर एक्टिव मरीज: एक वाहन पर मशीन को लाद कर अंदरूनी शहर व बाहरी इलाकों में फॉगिंग करवाई. तंग गली वाले इलाकों में भिवानी नगर परिषद कर्मचारियों ने पैदल घूमकर मच्छरों के खात्मे के लिए फॉगिंग की. अंदरूनी शहर में फॉगिंग का कार्य मुकम्मल होने के बाद शहर के बाहरी इलाकों अभियान चला. भिवानी में डेंगू मरीजों की संख्या 50 से ऊपर पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग की सूचना के बाद भिवानी नगर परिषद ने अपने अभियान में तेजी ला दी है.
5 और नई मशीनें खरीदी जाएंगी: भिवानी नगर परिषद चेयरपर्सन भवानी प्रताप सिंह ने बताया कि एक बार अधिकांश शहर में फॉगिंग हो चुकी है. अब फिर से डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ी तो शहर में दोबारा से फॉगिंग का कार्य शुरू करवा दिया है. फॉगिंग के कार्य में तेजी लाने के लिए पांच नई फॉगिंग मशीनें खरीदी जाएंगी. इसके लिए सोमवार से प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, ताकि जरूरत पड़ने पर शहर में एक दो दिनों के भीतर ही फॉगिंग का कार्य पूर्ण करवाया जा सके.
ये भी पढ़ें- जींद में स्वास्थ्य विभाग को डेंगू के साथ मिले मलेरिया के केस, 58 हुई मरीजों की संख्या
ये भी पढ़ें- करनाल बना डेंगू का हॉटस्पॉट, हर दिन मिल रहे 8-10 नए केस