बिलासपुर: बीजेपी पदाधिकारियों से मुलाकत करने पहुंचे डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने आपताकाल को लेकर कांग्रेस को जमकर कोसा. विजय शर्मा ने कहा कि ''कांग्रेस सरकार ने जिस तरह से लोकतंत्र का गला घोंटा उसे कोई भी भूला नहीं है. देश में आपातकाल लगाने का श्रेय भी कांग्रेस के माथे पर ही है.'' बालौदाबाजार में हुई आगजनी और तोड़फोड़ को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि ''जो भी हिंसा में शामिल रहा है उसके खिलाफ पुलिस नियमों के तहत कानूनी कार्रवाई करेगी''. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि ''जो निर्दोष हैं उनको भी किसी तरह की चिंता करने की जरुरत नहीं है. पुलिस को सख्त निर्देश हैं कि निर्दोष लोगों को परेशान नहीं किया जाए. पूछताछ की जो कानून प्रक्रिया है वो नियमों के तहत की जाए.''
'बस्तर से नक्सलवाद को खत्म करना पहली प्राथमिकता': मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए विजय शर्मा ने कहा कि ''बस्तर से नक्सलवाद को खात्मा हो ये हम सभी चाहते हैं. नक्सलवाद के खात्मे के लिए लगातार कोशिशें जारी हैं. नक्सल विरोधी अभियान मात्र चलाने से समस्या का समाधान नहीं निकलेगा. गांव गांव तक विकास पहुंचाना है. नक्सलवाद पर ऑपरेशन और विकास दोनों तरह से काम करने की जरूरत है. समस्या का जड़ से अंत तभी होगा जब इसके जड़ पर प्रहार किया जाएगा.''
''बलौदाबाजार में हुई आगजनी और तोड़फोड़ की जांच की जा रही है. किसी भी निर्दोष को सताया नहीं जाएगा. प्रशासन को हिदायत दी गई है कि वो सभी पक्षों की बात सुने. गांव के लोगों से भी बात करे और ये पता लगाए कि दोषी कौन था और कौन घटना के वक्त मौजूद नहीं था. नक्सलवाद को जड़ को खत्म करने के लिए विकास और ऑपरेशन दोनों साथ साथ चलाने की जरुरत है''. - विजय शर्मा, डिप्टी सीएम
कांग्रेस पर गृहमंत्री का तंज: गृहमंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस के लगाए आरोपों का भी जवाब दिया. शर्मा ने कहा कि ''प्रदेश में लॉ एंड आर्डर की स्थिति बेहतर है. पहले लोग थाने में रिपोर्ट लिखाने नहीं जाते थे. थाने से उनको भगा दिया जाता था. अब रिपोर्ट भी लिखी जा रही है और कार्रवाई भी हो रही है. अब पुलिस का सीधा संदेश है कि वर्दी वालों को देखते ही दुर्जनों के मन में भय और सज्जनों के मन में शांति का भाव आना चाहिए.''