ETV Bharat / state

अनशन करते हुए टिकट काट रहे कंडक्टर्स की तुड़वाई भूख हड़ताल, मानी मांगें - JCTSL Employees Hunger Strike - JCTSL EMPLOYEES HUNGER STRIKE

कर्मचारियों को अब रात्रि विश्राम भत्ता, अधिश्रम भत्ता भी दिया जाएगा, साथ ही उनका और उनके परिवार के सदस्यों का पास भी बनवाया जाएगा. बुधवार को जेसीटीएसएल एमडी ने कर्मचारियों की मांगों का समाधान करते हुए उनकी तीन दिन से चल रही भूख हड़ताल तुड़वाई. यहां जानिए पूरा मामला...

Conductors Hunger Strike Ended
लो फ्लोर बसों के कर्मचारियों की हुई सुनवाई (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 31, 2024, 9:06 PM IST

कंडक्टर्स की तुड़वाई भूख हड़ताल (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. जेसीटीएसएल मुख्यालय पर एक ही सेक्शन में 3 साल से ज्यादा समय से कार्यरत कार्मिकों के सेक्शन परिवर्तित किए जाएंगे. जेसीटीएसएल मुख्यालय और टोडी आगार में 5 वर्ष से ज्यादा समय से कार्यरत कार्मिकों को रोटेशन के साथ बदला जाएगा. वहीं, अन्य मांगों को भी पूरा किया जाएगा. लो फ्लोर बसों के कर्मचारियों की बुधवार को सुनवाई हुई और उनकी विभिन्न मांगों को मानते हुए जेसीटीएसएल एमडी राम अवतार मीणा ने कर्मचारियों को ज्यूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया.

तीन दिन चली इस भूख हड़ताल के दौरान शहर वासियों को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसलिए लो फ्लोर बसों के कंडक्टर अनशन करते हुए भी बसों में टिकट काट रहे थे. इस अनशन के साथ नियमित रूप से कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ती जा रही थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए बुधवार को वार्ता का दौर चला और सभी मांगों पर सहमति बनी.

पढ़ें : जानकारी के अभाव में नहीं मिल रहा लोगों को रोडवेज किराए में छूट का फायदा - concession in roadways fare

जेसीटीएसएल मजदूर कांग्रेस इंटर के अध्यक्ष रामकुमार विश्नोई ने बताया कि कर्मचारी तीन दिन से भूख हड़ताल पर थे. कर्मचारियों की समस्याओं और विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे. हालांकि, जेसीटीएसएल एमडी ने कर्मचारियों के साथ वार्ता कर सभी मांगों का सकारात्मक समाधान किया. ऐसे में जेसीटीएसएल मजदूर कांग्रेस अपने आंदोलन को खत्म करने की घोषणा करती है.

इन मांगों का हुआ समाधान :

  1. प्रोविजन पीरियड पूरा कर चुके 8 कार्मिक हुए नियमित
  2. पूर्व बकाया एनपीएस की राशि के लिए वित्त विभाग से राशि की मांग की गई है
  3. कार्मिकों और उनके पारिवारिक सदस्यों के जेसीटीएसएल पास
  4. रात्रि विश्राम भत्ता और ओडीआर दिया जाएगा
  5. फ्लाइंग में लगे रोडवेज से सेवानिवृत कार्मिकों को बदल जाएगा
  6. एरियर का बकाया भुगतान जल्द किया जाएगा
  7. अधिश्रम भत्ते का भुगतान किया जाएगा
  8. प्रतिनियुक्ति पर गए चालकों की समस्या का किया जाएगा समाधान
  9. अनुबंधित फर्मों से कराया जाएगा बसों का मेंटेनेंस
  10. 3 साल से ज्यादा समय से कार्यरत कार्मिकों के सेक्शन परिवर्तित किए जाएंगे

कंडक्टर्स की तुड़वाई भूख हड़ताल (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. जेसीटीएसएल मुख्यालय पर एक ही सेक्शन में 3 साल से ज्यादा समय से कार्यरत कार्मिकों के सेक्शन परिवर्तित किए जाएंगे. जेसीटीएसएल मुख्यालय और टोडी आगार में 5 वर्ष से ज्यादा समय से कार्यरत कार्मिकों को रोटेशन के साथ बदला जाएगा. वहीं, अन्य मांगों को भी पूरा किया जाएगा. लो फ्लोर बसों के कर्मचारियों की बुधवार को सुनवाई हुई और उनकी विभिन्न मांगों को मानते हुए जेसीटीएसएल एमडी राम अवतार मीणा ने कर्मचारियों को ज्यूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया.

तीन दिन चली इस भूख हड़ताल के दौरान शहर वासियों को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसलिए लो फ्लोर बसों के कंडक्टर अनशन करते हुए भी बसों में टिकट काट रहे थे. इस अनशन के साथ नियमित रूप से कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ती जा रही थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए बुधवार को वार्ता का दौर चला और सभी मांगों पर सहमति बनी.

पढ़ें : जानकारी के अभाव में नहीं मिल रहा लोगों को रोडवेज किराए में छूट का फायदा - concession in roadways fare

जेसीटीएसएल मजदूर कांग्रेस इंटर के अध्यक्ष रामकुमार विश्नोई ने बताया कि कर्मचारी तीन दिन से भूख हड़ताल पर थे. कर्मचारियों की समस्याओं और विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे. हालांकि, जेसीटीएसएल एमडी ने कर्मचारियों के साथ वार्ता कर सभी मांगों का सकारात्मक समाधान किया. ऐसे में जेसीटीएसएल मजदूर कांग्रेस अपने आंदोलन को खत्म करने की घोषणा करती है.

इन मांगों का हुआ समाधान :

  1. प्रोविजन पीरियड पूरा कर चुके 8 कार्मिक हुए नियमित
  2. पूर्व बकाया एनपीएस की राशि के लिए वित्त विभाग से राशि की मांग की गई है
  3. कार्मिकों और उनके पारिवारिक सदस्यों के जेसीटीएसएल पास
  4. रात्रि विश्राम भत्ता और ओडीआर दिया जाएगा
  5. फ्लाइंग में लगे रोडवेज से सेवानिवृत कार्मिकों को बदल जाएगा
  6. एरियर का बकाया भुगतान जल्द किया जाएगा
  7. अधिश्रम भत्ते का भुगतान किया जाएगा
  8. प्रतिनियुक्ति पर गए चालकों की समस्या का किया जाएगा समाधान
  9. अनुबंधित फर्मों से कराया जाएगा बसों का मेंटेनेंस
  10. 3 साल से ज्यादा समय से कार्यरत कार्मिकों के सेक्शन परिवर्तित किए जाएंगे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.