जयपुर. जेसीटीएसएल मुख्यालय पर एक ही सेक्शन में 3 साल से ज्यादा समय से कार्यरत कार्मिकों के सेक्शन परिवर्तित किए जाएंगे. जेसीटीएसएल मुख्यालय और टोडी आगार में 5 वर्ष से ज्यादा समय से कार्यरत कार्मिकों को रोटेशन के साथ बदला जाएगा. वहीं, अन्य मांगों को भी पूरा किया जाएगा. लो फ्लोर बसों के कर्मचारियों की बुधवार को सुनवाई हुई और उनकी विभिन्न मांगों को मानते हुए जेसीटीएसएल एमडी राम अवतार मीणा ने कर्मचारियों को ज्यूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया.
तीन दिन चली इस भूख हड़ताल के दौरान शहर वासियों को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसलिए लो फ्लोर बसों के कंडक्टर अनशन करते हुए भी बसों में टिकट काट रहे थे. इस अनशन के साथ नियमित रूप से कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ती जा रही थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए बुधवार को वार्ता का दौर चला और सभी मांगों पर सहमति बनी.
जेसीटीएसएल मजदूर कांग्रेस इंटर के अध्यक्ष रामकुमार विश्नोई ने बताया कि कर्मचारी तीन दिन से भूख हड़ताल पर थे. कर्मचारियों की समस्याओं और विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे. हालांकि, जेसीटीएसएल एमडी ने कर्मचारियों के साथ वार्ता कर सभी मांगों का सकारात्मक समाधान किया. ऐसे में जेसीटीएसएल मजदूर कांग्रेस अपने आंदोलन को खत्म करने की घोषणा करती है.
इन मांगों का हुआ समाधान :
- प्रोविजन पीरियड पूरा कर चुके 8 कार्मिक हुए नियमित
- पूर्व बकाया एनपीएस की राशि के लिए वित्त विभाग से राशि की मांग की गई है
- कार्मिकों और उनके पारिवारिक सदस्यों के जेसीटीएसएल पास
- रात्रि विश्राम भत्ता और ओडीआर दिया जाएगा
- फ्लाइंग में लगे रोडवेज से सेवानिवृत कार्मिकों को बदल जाएगा
- एरियर का बकाया भुगतान जल्द किया जाएगा
- अधिश्रम भत्ते का भुगतान किया जाएगा
- प्रतिनियुक्ति पर गए चालकों की समस्या का किया जाएगा समाधान
- अनुबंधित फर्मों से कराया जाएगा बसों का मेंटेनेंस
- 3 साल से ज्यादा समय से कार्यरत कार्मिकों के सेक्शन परिवर्तित किए जाएंगे