जैसलमेर: सोमवार को जैसलमेर जिले के नहरी किसानों के सब्र का बांध टूट गया और बड़ी संख्या में किसान नहर से सम्बंधित समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय स्थित इंदिरा गांधी नहर परियोजना के कार्यालय पहुंचे. उन्होंने यहां विभाग के अधिकारियों का घेराव किया. किसानों का कहना था कि हाल ही में अतिवृष्टि के कारण कई नहरें और उनकी माइनर क्षतिग्रस्त हो गई. इससे पश्चिमी राजस्थान के किसानों के लिए समस्याएं बढ़ गई हैं. किसानों ने कहा कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना जो कभी क्षेत्र के लिए वरदान थी, अब मुसीबत का सबब बन गई है.
किसानों का कहना था कि रबी की फसल की बुवाई का समय आ चुका है और नहरी विभाग ने पानी के वितरण के लिए रेगुलेशन की बैठक अब आयोजित की है. इसके चलते बैठक में लिए गए फैसलों को क्रियान्वयन में बिलंब होगा. हाल ही में अतिवृष्टि के कारण कई नहरें और उनकी माइनर क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे पश्चिमी राजस्थान के किसानों के लिए समस्याएं बढ़ गई हैं.
पढ़ें: राजस्थान के किसानों को नहीं मिल रहा सिंचाई का पानी, हजारों क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा पाकिस्तान
सत्तर प्रतिशत नहरें खराब: किसानों ने सोमवार को जैसलमेर स्थित इंदिरा गांधी नहर परियोजना के मुख्यालय पर धरना दिया और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान किसानों ने एक मांग पत्र सौंपा और चेतावनी दी कि यदि अब उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं होती हैं, तो वे कलेक्ट्रेट के बाहर अनिश्चितकालीन धरना देंगे. किसानों ने बातचीत में बताया कि पिछले दो महीने से 70 प्रतिशत नहरें क्षतिग्रस्त हैं और अब तक उनकी मरम्मत का काम शुरू नहीं हुआ है. जहां हर साल 5-10 सितंबर तक मरम्मत का काम पूरा हो जाता था, इस बार सितंबर खत्म होने के बावजूद मरम्मत कार्य की शुरुआत भी नहीं हुई.
ये हैं किसानों की प्रमुख मांग: नहरी किसान मोटन खान ने बताया कि नहरों की मरम्मत की जाए.नहरों की शील्ड सफाई और मिट्टी निकालने के कार्य को प्राथमिकता दी जाए. पोंग डैम में पानी की कमी को देखते हुए नहरों को मार्च तक कम से कम पांच बार पानी दिया जाए. साथ ही पिछले दो वर्षों से रिक्त अतिरिक्त मुख्य अभियंता और वृत मोहनगढ़ के अधिक्षण अभियंता पदों पर जल्द से जल्द अधिकारियों की नियुक्ति की जाए. बजट घोषणा के तहत बन रही सामूहिक डिग्गियों और नहरों के पुनर्निर्माण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए.
बैठक में शामिल हुए सांसद बेनीवाल: इधर, बाड़मेर जैसलमेर के सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल सोमवार को हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर सिंचाई विभाग के मुख्य अभियन्ता कार्यालय में इंदिरा गांधी नहर रेगुलेशन कमेटी के बैठक में शामिल हुए. उन्होंने जिले के मोहनगढ़-रामगढ़ सहित नहरी क्षेत्र में किसानों की सिंचाई के पानी की कम सप्लाई सहित विभिन्न समस्याओं पर बैठक में चर्चा की. बेनीवाल ने सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी समय पर उपलब्ध कराने पर जोर दिया. बेनीवाल ने बैठक में कहा कि बाड़मेर, जैसलमेर और बालोतरा जिले को इंदिरा गांधी नहर परियोजना के मार्फत पेयजल के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराया जाए.