अलीगढ़ : अलीगढ़ में सीबीआई ने किसान से रिश्वत मांगने के आरोप में बैंक के फील्ड अधिकारी पर बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल, ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त के पाली रजापुर ब्रांच के फील्ड ऑफिसर से केसीसी मामले में किसान के बेटे ने बकाया धनराशि के बारे में जानकारी मांगी गई थी. जिस पर बैंक के फील्ड अधिकारी ने लाखों की धनराशि कि गलत गणना करके बताया और मामले के निस्तारण के लिए बीस हज़ार रुपये की रिश्वत मांगी. पीड़ित किसान के बेटे ने इसकी शिकायत सीबीआई से की. सीबीआई ने पूरे प्रकरण की जांच कर ग्रामीण बैंक का आर्यावर्त के फील्ड ऑफिसर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पाली रजापुर के किसान ने बैंक के फील्ड अधिकारी मोहित अग्रवाल द्वारा अनुचित लाभ की मांग करने के आरोप में सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता द्वारा यह आरोप लगाया गया कि पिता के पुराने केसीसी ऋण खाते की बकाया धनराशि का निपटान करने के लिए जानकारी मांगी गई थी. हालांकि केसीसी ऋण खाते को एनपीए घोषित कर दिया गया था और बैंक के फील्ड अधिकारी मोहित अग्रवाल द्वारा कथित तौर पर खाते में 10 लाख रुपये से ज्यादा की बकाया राशि की गलत गणना बताई गई.
बैंक के फील्ड ऑफिसर ने केसीसी ऋण राशि का निपटान करने के उद्देश्य से शिकायतकर्ता के पिता के नाम पर दो नए केसीसी ऋण खाता खोले और पुराने केसीसी ऋण खाते में आठ लाख रुपये और डेढ़ लाख रुपये हस्तांतरित किया. वहीं, बैंक के फील्ड अधिकारी द्वारा मामले के निस्तारण के लिए 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई. सीबीआई ने घटना की सत्यता की जांच करते हुए रिश्वत लेने वाले बैंक के फील्ड अधिकारी मोहित अग्रवाल और नरेन्द्र बाबू को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें : 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए राजस्व निरीक्षक को एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा
यह भी पढ़ें : पीलीभीत: केंद्र पर धान की खरीद नहीं होने से परेशान किसान ने खाया जहर