ETV Bharat / state

बिलासपुर से हावड़ा के लिए वंदे भारत ट्रेन शुरु करने की मांग - train from Bilaspur to Howrah

Demand to start Vande Bharat train बिलासपुर शहर के लोगों ने बिलासपुर टू हावड़ा तक वंदे भारत ट्रेन शुरु करने की मांग रखी है. मुसाफिरों का कहना है कि शहर में बंगाली समुदाय के हजारों लोग रहते हैं. वंदे भारत ट्रेन अगर यहां से चलनी शुरु हो जाए तो लोगों को हावड़ा जाने में कम समय खर्च करना पड़ेगा.

Demand to start Vande Bharat train
वंदे भारत ट्रेन शुरु करने की मांग
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 9, 2024, 8:10 PM IST

वंदे भारत ट्रेन शुरु करने की मांग

बिलासपुर: बिलासपुर से हावड़ा तक वंदे भारत ट्रेन शुरु करने की डिमांड बढ़ती जा रही है. शहर में बड़ी संख्या में बंगाली समाज के लोग सालों से रह रहे हैं. रिश्तेदारी और बिजनेस के सिलसिले में रोजाना हजारों लोग हावड़ा जाते हैं. मुसाफिरों का कहना है कि अगर इस रुट पर भी वंदे भारत ट्रेन चलने लगे तो लोगों की बड़ी मुश्किल आसान हो जाएगी. हावड़ा जाने में अभी 15 से 20 घंटे का वक्त लगता है. वंदे भारत ट्रेन चलने लगेगी तो हावड़ा जाने में महज सात से आठ घंटे का वक्त लगेगा. लोग एक दिन में चाहें तो हावड़ा से अपना काम कर वापस बिलासपुर लौट सकते हैं.

बिलासपुर टू हावड़ा वंदे भारत ट्रेन की मांग: केंद्रीय बजट जब पेश किया जा रहा था तब लोगों को उम्मीद थी कि बिलासपुर से नई वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होगी. बजट में जब ट्रेन को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली तो इस रुट पर सफर करने वाले मुसाफिर निराश हुए. वर्तमान में एक ही वंदे भारत ट्रेन है जो बिलासपुर को नागपुर से जोड़ती है. यात्री चाहते हैं कि या तो नई ट्रेन बिलासपुर को दी जाए या फिर इसका फेरा ही हावड़ा तक बढ़ा दिया जाए. यात्रियों का कहना है कि बिलासपुर से होकर कई ट्रेनें बंगाल जाती हैं लेकिन भीड़ भाड़ होने के चलते कंफर्म टिकट किसी में नहीं मिलता.

''बंगाली समाज के लोग बड़ी संख्या में हर साल दुर्गा पूजा और नवरात्रि में पश्चिम बंगाल जाते हैं. त्योहार के मौके पर किसी भी ट्रेन में रिजर्वेशन मिलना मुश्किल होता है. कई बार शादी और समारोह में शामिल होने के लिए जाते हैं तब कंफर्म टिकट नहीं मिलता. परिवार के साथ आने जाने में और मुश्किल होती है. हम चाहते हैं कि वंदे भारत ट्रेन बिलासपुर से शुरु हो जाए '' - देवाशीष, निवासी टिकरापारा

''बिलासपुर संभाग में बड़ी संख्या में टेंट के कारोबारी रहते हैं. जिले में सोने चांदी के काम करने वाले कारीगर भी बड़ी संख्या में हैं जो बंगाली समाज से आते हैं. टेंट कर्मचारी और जेवरात बनाने वाले कारीगर हमेशा बंगाल जाते रहते हैं. ट्रेनों में भीड़ टिकट नहीं मिलने से उनको काफी परेशानी होती है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन यहां से शुरु हो जाए तो हजारों लोगों को इससे फायदा होगा'' - राजेश भागवत, जरहाभाटा

मुसाफिर की रेल मंत्रालय से मांग: वर्तमान में वंदे भारत ट्रेन सबसे तेज रफ्तार में चलने वाली रेलगाड़ी है. बड़े शहरों को राजधानी से जोड़ने के लिए वंदे भारत शुरु की गई है. बिलासपुर के लोग अब चाहते हैं कि बिलासपुर से नागपुर जिस तरह वंदे भारत ट्रेन चल रही है. बिलासपुर से हावड़ा तक भी एक वंदे भारत ट्रेन शुरु कर दी जाए.

Watch : तमिलनाडु में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, कई कोच को शीशे टूटे
अंतरिम बजट 2024: 40 हजार नए वंदे भारत कोच, उड़ान योजना के तहत 500 से अधिक नए एयर रूट
बजट 2024 से उम्मीदें : रेलवे सेक्टर, वंदे भारत, मेट्रो और हाइड्रोजन ट्रेनों पर बड़ा ऐलान

वंदे भारत ट्रेन शुरु करने की मांग

बिलासपुर: बिलासपुर से हावड़ा तक वंदे भारत ट्रेन शुरु करने की डिमांड बढ़ती जा रही है. शहर में बड़ी संख्या में बंगाली समाज के लोग सालों से रह रहे हैं. रिश्तेदारी और बिजनेस के सिलसिले में रोजाना हजारों लोग हावड़ा जाते हैं. मुसाफिरों का कहना है कि अगर इस रुट पर भी वंदे भारत ट्रेन चलने लगे तो लोगों की बड़ी मुश्किल आसान हो जाएगी. हावड़ा जाने में अभी 15 से 20 घंटे का वक्त लगता है. वंदे भारत ट्रेन चलने लगेगी तो हावड़ा जाने में महज सात से आठ घंटे का वक्त लगेगा. लोग एक दिन में चाहें तो हावड़ा से अपना काम कर वापस बिलासपुर लौट सकते हैं.

बिलासपुर टू हावड़ा वंदे भारत ट्रेन की मांग: केंद्रीय बजट जब पेश किया जा रहा था तब लोगों को उम्मीद थी कि बिलासपुर से नई वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होगी. बजट में जब ट्रेन को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली तो इस रुट पर सफर करने वाले मुसाफिर निराश हुए. वर्तमान में एक ही वंदे भारत ट्रेन है जो बिलासपुर को नागपुर से जोड़ती है. यात्री चाहते हैं कि या तो नई ट्रेन बिलासपुर को दी जाए या फिर इसका फेरा ही हावड़ा तक बढ़ा दिया जाए. यात्रियों का कहना है कि बिलासपुर से होकर कई ट्रेनें बंगाल जाती हैं लेकिन भीड़ भाड़ होने के चलते कंफर्म टिकट किसी में नहीं मिलता.

''बंगाली समाज के लोग बड़ी संख्या में हर साल दुर्गा पूजा और नवरात्रि में पश्चिम बंगाल जाते हैं. त्योहार के मौके पर किसी भी ट्रेन में रिजर्वेशन मिलना मुश्किल होता है. कई बार शादी और समारोह में शामिल होने के लिए जाते हैं तब कंफर्म टिकट नहीं मिलता. परिवार के साथ आने जाने में और मुश्किल होती है. हम चाहते हैं कि वंदे भारत ट्रेन बिलासपुर से शुरु हो जाए '' - देवाशीष, निवासी टिकरापारा

''बिलासपुर संभाग में बड़ी संख्या में टेंट के कारोबारी रहते हैं. जिले में सोने चांदी के काम करने वाले कारीगर भी बड़ी संख्या में हैं जो बंगाली समाज से आते हैं. टेंट कर्मचारी और जेवरात बनाने वाले कारीगर हमेशा बंगाल जाते रहते हैं. ट्रेनों में भीड़ टिकट नहीं मिलने से उनको काफी परेशानी होती है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन यहां से शुरु हो जाए तो हजारों लोगों को इससे फायदा होगा'' - राजेश भागवत, जरहाभाटा

मुसाफिर की रेल मंत्रालय से मांग: वर्तमान में वंदे भारत ट्रेन सबसे तेज रफ्तार में चलने वाली रेलगाड़ी है. बड़े शहरों को राजधानी से जोड़ने के लिए वंदे भारत शुरु की गई है. बिलासपुर के लोग अब चाहते हैं कि बिलासपुर से नागपुर जिस तरह वंदे भारत ट्रेन चल रही है. बिलासपुर से हावड़ा तक भी एक वंदे भारत ट्रेन शुरु कर दी जाए.

Watch : तमिलनाडु में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, कई कोच को शीशे टूटे
अंतरिम बजट 2024: 40 हजार नए वंदे भारत कोच, उड़ान योजना के तहत 500 से अधिक नए एयर रूट
बजट 2024 से उम्मीदें : रेलवे सेक्टर, वंदे भारत, मेट्रो और हाइड्रोजन ट्रेनों पर बड़ा ऐलान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.