श्रीनगर: पिछले कई वर्षों से प्रदेश में एक सशक्त भू कानून की मांग की जा रही है. जनता सड़कों पर उतर कर भू कानून को लेकर आंदोलन कर रही है. इसके बाद भी सरकार ने इस पर अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. इस पर अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बड़ा बयान दिया है.
प्रदेश में लंबे समय चल रही सशक्त भू कानून व मूल निवास की मांग पर भाजपा के दो दिग्गज नेताओं के बयान सामने आये हैं. पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत इसे राज्य की अनिवार्य जरूरत बताया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा सरकार इस और काम कर रही है, जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा.
पौड़ी दौरे के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा सशक्त भू कानून व मूल निवास राज्य के लिए अति महत्वपूर्ण है. जिसको पूर्ण करना वर्तमान सरकार के लिए आवश्यक है. उन्होंने कहा उन्हें उम्मीद है कि वर्तमान सरकार प्रदेश हित में जल्द ही सशक्त भू कानून व मूल निवास को लागू करने का काम करेगी. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भाजपा और राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा इसके लिए गठित कमेटी बैठकें कर रही है. इस पर गंभीरता से चर्चा की जा रही है, जल्द कोई ठोस निर्णय लेकर बड़ा फैसला लिया जाएगा. उन्होंने भू कानून पर कांग्रेश पर निशाना साधा.