ETV Bharat / state

उत्तराखंड में तेज हुई सशक्त भू कानून की मांग, भाजपा के दो दिग्गजों ने दी राय - Uttarakhand Bhoo kanun

Uttarakhand Bhoo kanun, Former Chief Minister Tirath Singh Rawat बीते कुछ सालों से उत्तराखंड में सख्त भू-कानून की मांग हो रही है. जिसे लेकर प्रदेश के युवा सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. युवा भू-कानून के साथ ही मूल निवास 1950 को लेकर भी मुखर हैं. इस पर बीजेपी नेताओं के बयान आये हैं.

Uttarakhand  Bhoo kanun
उत्तराखंड में तेज हुई सशक्त भू कानून की मांग (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 12, 2024, 9:43 PM IST

Updated : Sep 12, 2024, 10:30 PM IST

श्रीनगर: पिछले कई वर्षों से प्रदेश में एक सशक्त भू कानून की मांग की जा रही है. जनता सड़कों पर उतर कर भू कानून को लेकर आंदोलन कर रही है. इसके बाद भी सरकार ने इस पर अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. इस पर अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बड़ा बयान दिया है.

उत्तराखंड में तेज हुई सशक्त भू कानून की मांग (ETV BHARAT)

प्रदेश में लंबे समय चल रही सशक्त भू कानून व मूल निवास की मांग पर भाजपा के दो दिग्गज नेताओं के बयान सामने आये हैं. पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत इसे राज्य की अनिवार्य जरूरत बताया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा सरकार इस और काम कर रही है, जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा.

पौड़ी दौरे के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा सशक्त भू कानून व मूल निवास राज्य के लिए अति महत्वपूर्ण है. जिसको पूर्ण करना वर्तमान सरकार के लिए आवश्यक है. उन्होंने कहा उन्हें उम्मीद है कि वर्तमान सरकार प्रदेश हित में जल्द ही सशक्त भू कानून व मूल निवास को लागू करने का काम करेगी. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भाजपा और राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा इसके लिए गठित कमेटी बैठकें कर रही है. इस पर गंभीरता से चर्चा की जा रही है, जल्द कोई ठोस निर्णय लेकर बड़ा फैसला लिया जाएगा. उन्होंने भू कानून पर कांग्रेश पर निशाना साधा.

पढ़ें- उत्तराखंड में क्यों ट्रेंड कर रहा हिमाचल? चलाये जा रहे भू कानून से जुड़े हैशटैग, जानिए वजह - Strict land laws in Uttarakhand

श्रीनगर: पिछले कई वर्षों से प्रदेश में एक सशक्त भू कानून की मांग की जा रही है. जनता सड़कों पर उतर कर भू कानून को लेकर आंदोलन कर रही है. इसके बाद भी सरकार ने इस पर अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. इस पर अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बड़ा बयान दिया है.

उत्तराखंड में तेज हुई सशक्त भू कानून की मांग (ETV BHARAT)

प्रदेश में लंबे समय चल रही सशक्त भू कानून व मूल निवास की मांग पर भाजपा के दो दिग्गज नेताओं के बयान सामने आये हैं. पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत इसे राज्य की अनिवार्य जरूरत बताया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा सरकार इस और काम कर रही है, जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा.

पौड़ी दौरे के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा सशक्त भू कानून व मूल निवास राज्य के लिए अति महत्वपूर्ण है. जिसको पूर्ण करना वर्तमान सरकार के लिए आवश्यक है. उन्होंने कहा उन्हें उम्मीद है कि वर्तमान सरकार प्रदेश हित में जल्द ही सशक्त भू कानून व मूल निवास को लागू करने का काम करेगी. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भाजपा और राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा इसके लिए गठित कमेटी बैठकें कर रही है. इस पर गंभीरता से चर्चा की जा रही है, जल्द कोई ठोस निर्णय लेकर बड़ा फैसला लिया जाएगा. उन्होंने भू कानून पर कांग्रेश पर निशाना साधा.

पढ़ें- उत्तराखंड में क्यों ट्रेंड कर रहा हिमाचल? चलाये जा रहे भू कानून से जुड़े हैशटैग, जानिए वजह - Strict land laws in Uttarakhand

Last Updated : Sep 12, 2024, 10:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.