ETV Bharat / state

रंग बिरंगे गुलाब से करिए प्यार का इजहार, वैलेंटाइन वीक हो जाएगा खास - पुणे के गुलाब

Demand for red roses increases in Bilaspur बिलासपुर शहर में इस बार रोज डे पर सुर्ख गुलाब के फूलों डिमांड सबसे ज्यादा है. हर कोई रोज डे पर इस बार अपने साथी को पुणे से आने वाले रेड रोज देकर अपने प्यार का इजहार करने को बेकरार नजर आ रहा है. रोज डे पर गुलाब का फूल अपने प्रिय को देने का चलन है. ऐसे में बिलासपुर में गुलाब के फूलों की मंडी सज गई है. जो आपको अपने प्यार का इजहार करने में मदद करेगी.

Bilaspur on Rose Day
पुणे के गुलाब से करिए अपने प्यार का इजहार
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 6, 2024, 10:38 PM IST

Updated : Feb 7, 2024, 8:45 PM IST

पुणे के गुलाब से करिए अपने प्यार का इजहार

बिलासपुर: बुधवार से प्रेम के इजहार का सप्ताह शुरु होने वाला है. बिलासपुर शहर के कपल्स भी रोज डे पर अपने साथी को सुर्ख गुलाब का फूल भेंट करना चाहते हैं. बिलासपुर शहर में गुलाब के फूल पुणे से आते हैं. पुणे से आने वाले सुर्ख गुलाबों को कपल्स काफी पसंद कर रहे हैं. पूरा शहर सुर्ख और पीले गुलाबों से महक रहा है. शहर में नागपुर, कोलकाता और पुणे से फूलों को मंगाया जाता है. रोज डे होने के चलते इस बार पुणे के गुलाबों की मांग सबसे ज्यादा है.

वैलेंटाइन डे के पहले दिन रोज डे और इसके बाद लगातार एक सप्ताह तक किसी न किसी तरह से अपने प्यार के लिए प्रेमी जोड़े कुछ ना कुछ करते हैं. प्यार का इजहार करने के लिए गिफ्ट के साथ ही फूल देते हैं. फूलों में प्रेमी जोड़ा लाल गुलाब को पसंद करता है. माना जाता है कि प्रेम का प्रतीक लाल गुलाब होता है और लाल गुलाब देने की परंपरा भी रही है. बिलासपुर में इस पर्व को देखते हुए फूल बाजार पूरी तरह से तैयार हो गया है. फूलों की कई वेरायटी बाजार में उपलब्ध कराई गई है. इस दिन में सबसे खास और सबसे ज्यादा खरीदी किए जाने वाला लाल गुलाब है. लाल गुलाब के लिए प्रेमी जोड़े फूल बाजार पहुंचते हैं.

पुणे के सुर्ख गुलाबों की सबसे ज्यादा डिमांड: वैसे तो बिलासपुर में गुलाब नागपुर, कोलकाता, रायपुर और आसपास के इलाकों से मंगाया जाता है, लेकिन सबसे अच्छा और बेस्ट क्वालिटी का गुलाब पुणे से बिलासपुर आता है. पुणे से आने वाले गुलाबों की क्वालिटी काफी बेहतरीन होती है. उन्नत तकनीक से उपजाए जाने के चलते इनकी पंखुड़ियां काफी मजबूत और सुर्ख लाल होती हैं. कलर के लिहाज और देखने में बाकी गुलाबों से खूबसूरत होने के चलते कपल्स इनको काफी पसंद कर रहे हैं. दुकानदार भी पुणे के गुलाबों को पहली तरजीह दे रहे हैं.

रोज डे और वैलेंटाइन डे का तेजी से बढ़ा चलन: वैसे तो प्यार के इजहार के लिए कोई भी दिन खास नहीं होता, लेकिन अगर आप इस तनाव भरे जीवन में जब किसी को प्यारा गुलाब भेंट करते हैं उसका और आपका दोनों का तनाव छूमंतर हो जाता है. प्यार का इजहार आप चाहे अपने माता पिता से करें या फिर अपने प्रियजनों से. प्यार और उसका इजहार दोनों सीमाओं के बंधन से परे है. भाग दौड़ और तनाव भरी जिंदगी में आप भी अपनी खुशी को बांटना चाहते हैं रोज डे पर अपने प्रियजनों को एक गुलाब जरूर दें.

रोज डे से पहले भिलाई के मैत्रीबाग में लगा फूलों का मेला
World Rose Day 2023 : भारत में कैंसर से 3 साल में 22.54 लाख लोगों की मौत, हर साल मृतकों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी
Valentine Day Gifts For Boys : वैलेंटाइन डे कल, जानिए लड़कों के लिए कौन सा गिफ्ट है ऑन डिमांड

पुणे के गुलाब से करिए अपने प्यार का इजहार

बिलासपुर: बुधवार से प्रेम के इजहार का सप्ताह शुरु होने वाला है. बिलासपुर शहर के कपल्स भी रोज डे पर अपने साथी को सुर्ख गुलाब का फूल भेंट करना चाहते हैं. बिलासपुर शहर में गुलाब के फूल पुणे से आते हैं. पुणे से आने वाले सुर्ख गुलाबों को कपल्स काफी पसंद कर रहे हैं. पूरा शहर सुर्ख और पीले गुलाबों से महक रहा है. शहर में नागपुर, कोलकाता और पुणे से फूलों को मंगाया जाता है. रोज डे होने के चलते इस बार पुणे के गुलाबों की मांग सबसे ज्यादा है.

वैलेंटाइन डे के पहले दिन रोज डे और इसके बाद लगातार एक सप्ताह तक किसी न किसी तरह से अपने प्यार के लिए प्रेमी जोड़े कुछ ना कुछ करते हैं. प्यार का इजहार करने के लिए गिफ्ट के साथ ही फूल देते हैं. फूलों में प्रेमी जोड़ा लाल गुलाब को पसंद करता है. माना जाता है कि प्रेम का प्रतीक लाल गुलाब होता है और लाल गुलाब देने की परंपरा भी रही है. बिलासपुर में इस पर्व को देखते हुए फूल बाजार पूरी तरह से तैयार हो गया है. फूलों की कई वेरायटी बाजार में उपलब्ध कराई गई है. इस दिन में सबसे खास और सबसे ज्यादा खरीदी किए जाने वाला लाल गुलाब है. लाल गुलाब के लिए प्रेमी जोड़े फूल बाजार पहुंचते हैं.

पुणे के सुर्ख गुलाबों की सबसे ज्यादा डिमांड: वैसे तो बिलासपुर में गुलाब नागपुर, कोलकाता, रायपुर और आसपास के इलाकों से मंगाया जाता है, लेकिन सबसे अच्छा और बेस्ट क्वालिटी का गुलाब पुणे से बिलासपुर आता है. पुणे से आने वाले गुलाबों की क्वालिटी काफी बेहतरीन होती है. उन्नत तकनीक से उपजाए जाने के चलते इनकी पंखुड़ियां काफी मजबूत और सुर्ख लाल होती हैं. कलर के लिहाज और देखने में बाकी गुलाबों से खूबसूरत होने के चलते कपल्स इनको काफी पसंद कर रहे हैं. दुकानदार भी पुणे के गुलाबों को पहली तरजीह दे रहे हैं.

रोज डे और वैलेंटाइन डे का तेजी से बढ़ा चलन: वैसे तो प्यार के इजहार के लिए कोई भी दिन खास नहीं होता, लेकिन अगर आप इस तनाव भरे जीवन में जब किसी को प्यारा गुलाब भेंट करते हैं उसका और आपका दोनों का तनाव छूमंतर हो जाता है. प्यार का इजहार आप चाहे अपने माता पिता से करें या फिर अपने प्रियजनों से. प्यार और उसका इजहार दोनों सीमाओं के बंधन से परे है. भाग दौड़ और तनाव भरी जिंदगी में आप भी अपनी खुशी को बांटना चाहते हैं रोज डे पर अपने प्रियजनों को एक गुलाब जरूर दें.

रोज डे से पहले भिलाई के मैत्रीबाग में लगा फूलों का मेला
World Rose Day 2023 : भारत में कैंसर से 3 साल में 22.54 लाख लोगों की मौत, हर साल मृतकों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी
Valentine Day Gifts For Boys : वैलेंटाइन डे कल, जानिए लड़कों के लिए कौन सा गिफ्ट है ऑन डिमांड
Last Updated : Feb 7, 2024, 8:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.