वाराणसी: विश्वनाथ धाम में काशी वासियों के लिए दर्शन हेतु एक द्वार निर्धारित करने की मांग को लेकर आज इंडी गठबंधन के लोग सड़कों पर उतरेंगे. इसके लिए बकायदा गठबंधन के सहयोगी दलों के जरिए वाराणसी में मैदागिन से लेकर के विश्वनाथ मंदिर गेट नंम्बर 4 तक तक पदयात्रा निकाली जाएगी. जिला प्रशासन से नेमी दर्शनार्थियों के लिए एक द्वार बनाए जाने की मांग रखी जाएगी.
बता दें कि,विश्वनाथ धाम बनने के बाद तेजी से श्रद्धालुओं के आने की संख्या में इजाफा हुआ है. रोजाना लाखों की संख्या में बाहरी श्रद्धालु बाबा का आशीर्वाद लेने काशी आते हैं. ऐसे में अतिरिक्त भीड़ होने के कारण नेमी और काशी के श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ का दर्शन नहीं कर पा रहे हैं. वह बाहर से ही बाबा का आशीर्वाद लेकर के चले जा रहे हैं. इसलिए लंबे समय से यहां के स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए एक द्वार के निर्धारण होने की मांग चल रही है, ताकि वह प्रतिदिन पूर्व की तरह जाकर बाबा का दर्शन कर सके.
इसे भी पढ़े-बाबा विश्वनाथ के दरबार में पहुंचे 139 देशों के भक्त, अमेरिका से आए सबसे ज्यादा, विदेशी ऐसे उठाएं सुगम दर्शन का लाभ - Kashi Vishwanath Temple
विश्वनाथ धाम में काशी वासियों के लिए बने अलग द्वार: इस बारे में कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बताया, कि आज सुबह साढ़े दस बजे से गठबन्धन के लोग मैदागिन चौराहे पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के साथ विश्वनाथ धाम तक पदयात्रा निकलेंगे. जिला प्रशासन से यह मांग करेंगे कि, यहां के स्थानीय लोगों के लिए एक द्वारा निर्धारित किया जा सके. उन्होंने बताया कि बाहरी श्रद्धालुओं की भीड़ की वजह से स्थानियों को दर्शन का मौका नहीं मिल पा रहा है. हम लगातार मंदिर प्रशासन से यह मांग कर रहे हैं, कि वह इस ओर ध्यान दें. लेकिन, अभी तक कोई उचित पहल नहीं की गई है. इसलिए हम लोग आज फिर से प्रशासन को अवगत कराने का काम करेंगे.
भारत न्याय यात्रा में भी उठी थी मांग: राघवेंद्र चौबे कहते है कि, भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान भी इस मुद्दे को उठाया गया था, जब राहुल गांधी वाराणसी पहुंचे थे और विश्वनाथ मंदिर प्रशासन द्वारा उनके दर्शन की फोटो नहीं जारी किया गया था. उस दौरान भी हम लोगों ने काशी वासियों के लिए एक निश्चित मार्ग द्वार की बात की थी. ताकि श्रद्धालु बाबा के दर्शन से विरत ना हो सके.
यह भी पढ़े-बनारस में फ्लाईओवर के नीचे बच्चे खेलेंगे शतरंज, कैरम बोर्ड और टेबल टेनिस, यूपी में पहली बार हो रहा ये बड़ा काम - Varanasi Flyover Playing Zone