ETV Bharat / state

3 दिन में BJP के 2 विधायकों से रंगदारी की डिमांड, पाकिस्तानी नंबर से फोन कर मांगे 50 लाख रुपये - BJP MLA Pawan Yadav

Extortion from MLA in Bhagalpur: भागलपुर में बीजेपी विधायकों से रंगदारी मांगने का सिलसिला नहीं रूक रहा है. पीरपैंती विधायक से रंगदारी मांगने के बाद अब बदमाशों ने कहलगांव से बीजेपी विधायक पवन यादव से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 1, 2024, 1:40 PM IST

Updated : Apr 1, 2024, 3:24 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के विधायक बदमाशों के टारगेट पर आ गए हैं. पीरपैंती से बीजेपी विधायक ललन पासवान के बाद अब कहलगांव विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक पवन यादव को पाकिस्तानी नंबर से धमकी भर कॉल आया है. फोन पर उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है.

विधायक से 50 लाख की रंगदारी की मांग: रंगदारी के 50 लाख रुपये नहीं देने पर बदमाशों ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है. बीजेपी नेता ने पुलिस से मामले में शिकायत की है. उन्होंने बताया कि उन्हें +92 3486747773 नंबर से रंगदारी मांगने के लिए फोन किया गया है.

पवन यादव ने डीएसपी से की शिकायत: बताया जाता है कि विधायक पवन यादव को सुबह 10:57 बजे कॉल आया था. जिसमें फोन करने वाले ने उनके 50 लाख की रंगदारी मांगते हुए कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो उन्हें और उनके बेटे को जान से मार दिया जाएगा. इसके बाद पवन यादव ने फौरन डीएसपी से इसकी शिकायत की और उनकी बात कही. उन्होंने थाने से भी संपर्क किया है. भागलपुर एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए, इसकी जांच के लिए एक टीम का गठित कर छानबीन शुरू कर दी है.

''एक अज्ञात नंबर से मेरे मोबाइल पर कॉल आया. पहले उसने बेटे प्रत्युष के बारे में पूछा. फिर गाली-गलौज करने लगा. बोला 50 लाख रुपये दो नहीं तो बाप-बेटे दोनों की हत्या कर देंगे.''- पवन कुमार यादव, विधायक, कहलगांव विधानसभा

कौन हैं पवन यादव?: भागलपुर जिले के कहलगांव से विधायक पवन कुमार यादव ने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर जीत दर्ज की है. 53 वर्षीय पवन यादव 2015 चुनाव में भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ चुके हैं. विधानसभा सत्र के दौरान भागलपुर हवाई अड्डे के विस्तार को लेकर मजबूती से अपनी बार रखकर वह सुर्खियां बटोर चुके हैं.

पढ़ें-भागलपुर में BJP विधायक से 10 लाख की रंगदारी की डिमांड, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी - BJP MLA Lalan Paswan

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के विधायक बदमाशों के टारगेट पर आ गए हैं. पीरपैंती से बीजेपी विधायक ललन पासवान के बाद अब कहलगांव विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक पवन यादव को पाकिस्तानी नंबर से धमकी भर कॉल आया है. फोन पर उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है.

विधायक से 50 लाख की रंगदारी की मांग: रंगदारी के 50 लाख रुपये नहीं देने पर बदमाशों ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है. बीजेपी नेता ने पुलिस से मामले में शिकायत की है. उन्होंने बताया कि उन्हें +92 3486747773 नंबर से रंगदारी मांगने के लिए फोन किया गया है.

पवन यादव ने डीएसपी से की शिकायत: बताया जाता है कि विधायक पवन यादव को सुबह 10:57 बजे कॉल आया था. जिसमें फोन करने वाले ने उनके 50 लाख की रंगदारी मांगते हुए कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो उन्हें और उनके बेटे को जान से मार दिया जाएगा. इसके बाद पवन यादव ने फौरन डीएसपी से इसकी शिकायत की और उनकी बात कही. उन्होंने थाने से भी संपर्क किया है. भागलपुर एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए, इसकी जांच के लिए एक टीम का गठित कर छानबीन शुरू कर दी है.

''एक अज्ञात नंबर से मेरे मोबाइल पर कॉल आया. पहले उसने बेटे प्रत्युष के बारे में पूछा. फिर गाली-गलौज करने लगा. बोला 50 लाख रुपये दो नहीं तो बाप-बेटे दोनों की हत्या कर देंगे.''- पवन कुमार यादव, विधायक, कहलगांव विधानसभा

कौन हैं पवन यादव?: भागलपुर जिले के कहलगांव से विधायक पवन कुमार यादव ने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर जीत दर्ज की है. 53 वर्षीय पवन यादव 2015 चुनाव में भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ चुके हैं. विधानसभा सत्र के दौरान भागलपुर हवाई अड्डे के विस्तार को लेकर मजबूती से अपनी बार रखकर वह सुर्खियां बटोर चुके हैं.

पढ़ें-भागलपुर में BJP विधायक से 10 लाख की रंगदारी की डिमांड, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी - BJP MLA Lalan Paswan

Last Updated : Apr 1, 2024, 3:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.