ETV Bharat / state

डेढ़ लाख के 2 फोन के लिए लखनऊ में डिलीवरी ब्वाय की हत्या; शव बोरे में भरकर नहर में फेंका - Delivery Boy Murdered in Lucknow

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

परिजनों ने चिनहट पुलिस स्टेशन पर गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर एक आरोपी को पकड़ लिया है. वही डिलीवरी ब्वाय के शव को खोजने के लिए एसडीआरएफ की टीम को लगाया गया है. एसडीआरएफ की टीम नहर में शव की तलाश करने में जुट गई है.

Etv Bharat
डिलीवरी ब्वाय भरत साहू. (Photo Credit; Police Media Cell)

लखनऊ: महंगे फोन के लिए लखनऊ में एक डिलीवरी ब्वाय की हत्या कर दी गई. घटना चिनहट क्षेत्र में हुई है. युवकों ने डिलीवरी करने आए ब्वाय की हत्या कर कर वीवी कंपनी के दो महंगे फोन लूट लिए. आरोपियों ने घटना को छिपाने के लिए डिलीवरी ब्वाय के शव को बोरे में भरकर नहर में फेंक दिया. फोन की कीमत 85-85 हजार रुपए बताई गई है.

परिजनों ने चिनहट पुलिस स्टेशन पर गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर एक आरोपी को पकड़ लिया है. वही डिलीवरी ब्वाय के शव को खोजने के लिए एसडीआरएफ की टीम को लगाया गया है. एसडीआरएफ की टीम नहर में शव की तलाश करने में जुट गई है.

घटना के बारे में बताते डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह. (Video Credit; ETV Bharat)

लखनऊ के महानगर थानार्न्तगत निवासी भरत साहू फ्लिप कार्ट कम्पनी में डिलीवरी ब्वाय था. चिनहट निवासी गजेन्द्र ने वीवो कंपनी के 85-85 हजार रुपए के दो मोबाइल फोन का ऑर्डर किया था. 23 सितम्बर की रात ऑर्डर लेकर भरत साहू चिनहट स्थित गजेन्द्र के घर पर गया था.

घर पर मौजूद गजानन व उसके साथी आकाश ने भरत साहू की गला दबाकर हत्या कर मोबाइल लूट लिए. इसके बाद शव को बोरे में भरकर नहर में फेंक दिया. उधर, जब भरत साहू अपने घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों से काफी खोजबीन के बाद 25 सितम्बर को गुमशुदगी की रिपोर्ट चिनहट में दर्ज कराई.

डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने बताया कि भरत साहू के परिजनों ने चिनहट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी. विवेचना के दौरान थाना प्रभारी ने कॉल डिटेल व सर्विलांस के आधार पर जांच पड़ताल शुरू की, जिसमें शक के आधार पर आरोपी आकाश को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पूरी घटना का खुलासा हो गया.

दूसरे आरोपी गजानन की तलाश की जा रही है. वहीं, भरत साहू का शव बरामद करने के लिए एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम को लगाया गया है. मामले का खुलासा होने के बाद आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या में 12 साल की बच्ची से गैंगरेप; सपा नेता मोईद खान के नौकर राजू का DNA मैच

लखनऊ: महंगे फोन के लिए लखनऊ में एक डिलीवरी ब्वाय की हत्या कर दी गई. घटना चिनहट क्षेत्र में हुई है. युवकों ने डिलीवरी करने आए ब्वाय की हत्या कर कर वीवी कंपनी के दो महंगे फोन लूट लिए. आरोपियों ने घटना को छिपाने के लिए डिलीवरी ब्वाय के शव को बोरे में भरकर नहर में फेंक दिया. फोन की कीमत 85-85 हजार रुपए बताई गई है.

परिजनों ने चिनहट पुलिस स्टेशन पर गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर एक आरोपी को पकड़ लिया है. वही डिलीवरी ब्वाय के शव को खोजने के लिए एसडीआरएफ की टीम को लगाया गया है. एसडीआरएफ की टीम नहर में शव की तलाश करने में जुट गई है.

घटना के बारे में बताते डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह. (Video Credit; ETV Bharat)

लखनऊ के महानगर थानार्न्तगत निवासी भरत साहू फ्लिप कार्ट कम्पनी में डिलीवरी ब्वाय था. चिनहट निवासी गजेन्द्र ने वीवो कंपनी के 85-85 हजार रुपए के दो मोबाइल फोन का ऑर्डर किया था. 23 सितम्बर की रात ऑर्डर लेकर भरत साहू चिनहट स्थित गजेन्द्र के घर पर गया था.

घर पर मौजूद गजानन व उसके साथी आकाश ने भरत साहू की गला दबाकर हत्या कर मोबाइल लूट लिए. इसके बाद शव को बोरे में भरकर नहर में फेंक दिया. उधर, जब भरत साहू अपने घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों से काफी खोजबीन के बाद 25 सितम्बर को गुमशुदगी की रिपोर्ट चिनहट में दर्ज कराई.

डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने बताया कि भरत साहू के परिजनों ने चिनहट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी. विवेचना के दौरान थाना प्रभारी ने कॉल डिटेल व सर्विलांस के आधार पर जांच पड़ताल शुरू की, जिसमें शक के आधार पर आरोपी आकाश को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पूरी घटना का खुलासा हो गया.

दूसरे आरोपी गजानन की तलाश की जा रही है. वहीं, भरत साहू का शव बरामद करने के लिए एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम को लगाया गया है. मामले का खुलासा होने के बाद आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या में 12 साल की बच्ची से गैंगरेप; सपा नेता मोईद खान के नौकर राजू का DNA मैच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.