नई दिल्ली: वित्तीय वर्ष 2023-24 में दिल्ली में शराब की बिक्री पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले बढ़ी है. इस वित्तीय वर्ष में दिल्ली सरकार को रिकार्ड 7,484 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आबकारी विभाग को एक अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2023 तक 7,484 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है.
दिल्ली सरकार की हुई तगड़ी कमाई: यह राजस्व पिछले वित्तीय वर्ष से अधिक है. जबकि, पिछले वर्ष की शराब पर तुलना में वैल्यू एडेड टैक्स (वैट) पिछले वर्ष की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है. दिल्ली सरकार से प्राप्त जानकारी के मुताबिक वितीय वर्ष 2022-23 में आबकारी विभाग को 6,830 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था. दिल्ली में पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में इस वर्ष शराब की बिक्री ज्यादा हुई है. दिल्ली में हजारों की संख्या में शराब की दुकानें और बीयर बार हैं. दुकानों पर शराब की खरीदारी के लिए रोजाना भीड़ लगी रहती है.
दिल्ली में शराब पर टैक्स कम: बड़ी संख्या में बाहर राज्य के लोग दिल्ली से शराब खरीदकर ले जाते हैं. विशेषकर उत्तर प्रदेश के लोग दिल्ली से ज्यादा शराब खरीदते हैं. क्योंकि दिल्ली में उत्तर प्रदेश के मुकाबले टैक्स कम होने से शराब सस्ती पड़ती है. ज्यादा मात्रा में शराब खरीदकर अन्य राज्य में ले जाते समय आबकारी विभाग की टीम या पुलिस उन्हें पकड़कर आबकारी नीति के तहत कार्रवाई भी करती है.