ETV Bharat / state

दिल्ली वालों को उनके टैक्स का पैसा नहीं मिला, सात मदों में दिल्ली को मिले महज 1168 करोड़ - आतिशी - ATISHI ON DELHI BUDGET ALLOCATION - ATISHI ON DELHI BUDGET ALLOCATION

दिल्ली सरकर में वित्त मंत्री आतिशी ने केंद्रीय बजट में दिल्ली के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सात मदों में दिल्ली को महज 1168 करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं.

दिल्ली सरकर में वित्त मंत्री आतिशी
दिल्ली सरकर में वित्त मंत्री आतिशी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 25, 2024, 7:12 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकर में वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने जो 2.7 लाख करोड़ रुपए का इनकम टैक्स दिया, उसका एक भी रुपया केंद्र सरकार से दिल्ली को नहीं मिला है. आतिशी ने भाजपा की केंद्र सरकर पर भेदभाव का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जो पैसा मिला है वह आपदा प्रबंधन, मुआवजा देने, नॉर्मल एंड एडिशनल सेंट्रल असिस्टेंट, फिजिकल एंड सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर समेत 7 मदों के लिए पैसा मिला है.

दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023- 24 में दिल्ली के लोगों ने 207 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स दिया. लेकिन इस बार के बजट में इनकम टैक्स के शेयर का 1 रुपया भी नहीं मिला. इतना ही नहीं आतिशी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में केंद्र सरकार ने 7 हेड्स के लिए 1168 करोड़ रुपये एलोकेट किया था, जो दिल्ली के लोगों द्वारा दिए गए इनकम टैक्स का 0.4 प्रतिशत भी नहीं था. वित्तीय वर्ष 2022-23 में दिल्ली के लोगों ने 2 लाख 12 हजार 101 करोड़ रुपये इनकम टैक्स दिया था. 1168 करोड़ रुपए का बजट एलोकेट किया गया था.

ये भी पढ़ें: Budget For Delhi: दिल्लीवालों को लगी घोर निराशा हाथ, बजट भाषण में राजधानी का नाम तक नहीं

आतिशी का आरोप है कि ये पैसा नहीं मिला. वित्तीय वर्ष 2021- 22 में दिल्ली के लोगों ने 2.21 लाख करोड़ रुपए इनकम टैक्स के रूप में केंद्र सरकार को दिया था. बजट में 960 करोड़ मिले थे. वित्तीय वर्ष 2020-21 में दिल्ली के लोगों ने 1 लाख 1 लाख 20 हजार 120 करोड़ रुपए टैक्स दिया था. 1029 करोड़ रुपये मिले थे. 2019-20 में दिल्ली ने 1 लाख 49 हजार 613 करोड़ रुपये टैक्स दिया. 1112 करोड़ रुपये बजट में केंद्र सरकार ने आवंटित किया.

आतिशी ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने वर्ष 2013 से वर्ष 2019 तक कुल 6 लाख 93 हजार 275 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स दिया. लेकिन केंद्र सरकार से दिल्ली को 4433 करोड़ रुपए बजट में मिले. पिछले 10 साल में दिल्ली के लोगों ने 10 लाख 59 हजार 933 करोड़ रुपए इनकम टैक्स के रूप में दिया. केंद्र सरकार ने 7 हेड्स के लिए सिर्फ 7534 करोड़ रुपए दिए जो कुल टैक्स का 0.48% है.

आतिशी ने कहा कि दिल्ली वालों के साथ केंद्र की भाजपा सरकार अंग्रेजों की तरह व्यवहार कर रही है. अंग्रेज भारत से टैक्स वसूलते थे और अपने देश में ले जाकर खर्च करते थे. दिल्ली के लोग टैक्स देते हैं इस टैक्स से कुछ शेयर दिल्ली को मिलना चाहिए जिससे दिल्ली में विकास कार्य किया जा सके. लेकिन भाजपा की केंद्र सरकार दिल्ली के टैक्स का सारा पैसा अन्य राज्यों में लगा रही है.

इंडिया ब्लॉक के साथ केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में करेंगे प्रदर्शन

आतिशी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी हर तरफ से दिल्ली वालों के खिलाफ साजिश रच रही है. जब अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से जमानत मिल गई तो भाजपा ने सीबीआई से फर्जी केस दर्ज करवाकर उन्हें गिरफ्तार करवा लिया. जिससे कि वह अरविंद केजरीवाल को जेल में रख सके. इस मुद्दे पर इंडिया ब्लॉक के साथ सहमति बनी है. हम लोग मिलकर एजेंसियों के दुरुपयोग करने और अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन करेंगे.

ये भी पढ़ें: मंत्री आतिशी पर बीजेपी ने साधा निशाना, गिनाए केंद्र सरकार के दिए गए फंड

नई दिल्ली: दिल्ली सरकर में वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने जो 2.7 लाख करोड़ रुपए का इनकम टैक्स दिया, उसका एक भी रुपया केंद्र सरकार से दिल्ली को नहीं मिला है. आतिशी ने भाजपा की केंद्र सरकर पर भेदभाव का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जो पैसा मिला है वह आपदा प्रबंधन, मुआवजा देने, नॉर्मल एंड एडिशनल सेंट्रल असिस्टेंट, फिजिकल एंड सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर समेत 7 मदों के लिए पैसा मिला है.

दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023- 24 में दिल्ली के लोगों ने 207 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स दिया. लेकिन इस बार के बजट में इनकम टैक्स के शेयर का 1 रुपया भी नहीं मिला. इतना ही नहीं आतिशी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में केंद्र सरकार ने 7 हेड्स के लिए 1168 करोड़ रुपये एलोकेट किया था, जो दिल्ली के लोगों द्वारा दिए गए इनकम टैक्स का 0.4 प्रतिशत भी नहीं था. वित्तीय वर्ष 2022-23 में दिल्ली के लोगों ने 2 लाख 12 हजार 101 करोड़ रुपये इनकम टैक्स दिया था. 1168 करोड़ रुपए का बजट एलोकेट किया गया था.

ये भी पढ़ें: Budget For Delhi: दिल्लीवालों को लगी घोर निराशा हाथ, बजट भाषण में राजधानी का नाम तक नहीं

आतिशी का आरोप है कि ये पैसा नहीं मिला. वित्तीय वर्ष 2021- 22 में दिल्ली के लोगों ने 2.21 लाख करोड़ रुपए इनकम टैक्स के रूप में केंद्र सरकार को दिया था. बजट में 960 करोड़ मिले थे. वित्तीय वर्ष 2020-21 में दिल्ली के लोगों ने 1 लाख 1 लाख 20 हजार 120 करोड़ रुपए टैक्स दिया था. 1029 करोड़ रुपये मिले थे. 2019-20 में दिल्ली ने 1 लाख 49 हजार 613 करोड़ रुपये टैक्स दिया. 1112 करोड़ रुपये बजट में केंद्र सरकार ने आवंटित किया.

आतिशी ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने वर्ष 2013 से वर्ष 2019 तक कुल 6 लाख 93 हजार 275 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स दिया. लेकिन केंद्र सरकार से दिल्ली को 4433 करोड़ रुपए बजट में मिले. पिछले 10 साल में दिल्ली के लोगों ने 10 लाख 59 हजार 933 करोड़ रुपए इनकम टैक्स के रूप में दिया. केंद्र सरकार ने 7 हेड्स के लिए सिर्फ 7534 करोड़ रुपए दिए जो कुल टैक्स का 0.48% है.

आतिशी ने कहा कि दिल्ली वालों के साथ केंद्र की भाजपा सरकार अंग्रेजों की तरह व्यवहार कर रही है. अंग्रेज भारत से टैक्स वसूलते थे और अपने देश में ले जाकर खर्च करते थे. दिल्ली के लोग टैक्स देते हैं इस टैक्स से कुछ शेयर दिल्ली को मिलना चाहिए जिससे दिल्ली में विकास कार्य किया जा सके. लेकिन भाजपा की केंद्र सरकार दिल्ली के टैक्स का सारा पैसा अन्य राज्यों में लगा रही है.

इंडिया ब्लॉक के साथ केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में करेंगे प्रदर्शन

आतिशी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी हर तरफ से दिल्ली वालों के खिलाफ साजिश रच रही है. जब अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से जमानत मिल गई तो भाजपा ने सीबीआई से फर्जी केस दर्ज करवाकर उन्हें गिरफ्तार करवा लिया. जिससे कि वह अरविंद केजरीवाल को जेल में रख सके. इस मुद्दे पर इंडिया ब्लॉक के साथ सहमति बनी है. हम लोग मिलकर एजेंसियों के दुरुपयोग करने और अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन करेंगे.

ये भी पढ़ें: मंत्री आतिशी पर बीजेपी ने साधा निशाना, गिनाए केंद्र सरकार के दिए गए फंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.