ETV Bharat / state

दिल्ली में इस हफ्ते दो दिन बारिश के आसार, पढ़िए- बाकी दिन कैसा रहेगा मौसम - Delhi Weather Today - DELHI WEATHER TODAY

DELHI WEATHER: दिल्ली में अब बारिश की रफ्तार धीमी पड़ गई है. इस हफ्ते लगातार हो रही बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है. अगले 7 दिन में केवल दो दिन हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इसके अलावा काले बादल और धूप साथ-साथ रहने वाले हैं. मौसम की पूरी जानकारी यहां पढ़िए.

दिल्ली में इस हफ्ते दो दिन हल्की बारिश के आसार
दिल्ली में इस हफ्ते दो दिन हल्की बारिश के आसार (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 16, 2024, 10:13 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही बारिश का दौर अब थमने वाला है. अब मौसम साफ नजर आ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में तापमान में बढ़ोतरी के साथ-साथ बारिश से भी राहत मिलेगी. 16 सितंबर से 22 सितंबर के बीच मौसम लगभग साफ है. 18 और 19 सितंबर को हल्की बारिश का अनुमान है. इसके अलावा अगले सात दिन दिल्ली के आसमान में आशिंक बादल छाए रहेंगे.

अगले 7 दिन के मौसम का अनुमान
अगले 7 दिन के मौसम का अनुमान (SOURCE: ETV BHARAT)

रविवार को दिल्ली में आसमान में काले और घने बादल तो छाए लेकिन बारिश नहीं हुई. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में अब बारिश की कोई संभावना नहीं है. 18 और 19 सितंबर को हल्की बारिश होने के आसार है. कल रविवार को अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री रहा. यह सामान्य से एक डिग्री कम है. हवा में नमी का स्तर 59 से 95 प्रतिशत तक रहा. दूसरी तरफ बारिश नहीं होने की वजह से प्रदूषण के स्तर में भी इजाफा हुआ है. प्रदूषण का लेवल पहले से ज्यादा बढ़ गया है.

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में आज कोई बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाएं रहेंगे. साथ ही 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार आज मौसम शुष्क रहेग. राजधानी में अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. मंगलवार 17 सितंबर को भी आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. लेकिन बारिश होने के आसार नहीं है.

दिल्ली में फिर बढ़ा प्रदूषण
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह 8:00 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 131 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 110, गुरुग्राम में 113, गाजियाबाद में 148, ग्रेटर नोएडा में 244 और नोएडा में 156, अंक बना हुआ है. दिल्ली के शादीपुर में सबसे अधिक 282 और आनंद विहार में 276 अंक बना हुआ है जबकि अन्य इलाकों में AQI 100 से उपर ओर 200 के बीच में बना हुआ है. एनएसआईटी द्वारका में 115, सिरी फोर्ट में 113, आरके पुरम 114, पंजाबी बाग में 104, नॉर्थ कैंपस डीयू 122, पूषा में 104, नेहरू नगर में 113, द्वारका सेक्टर 8 में 163, पटपड़गंज में 168, डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग 132, अशोक विहार में 137, सोनिया विहार में 121, रोहिणी में 137, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 113,नरेला में 119 वजीरपुर में 194, मुंडका में 173, दिलशाद गार्डन 115, चांदनी चौक में 137, बुराड़ी क्रॉसिंग में 116 अंक बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में बारिश करा रही हल्की सर्दी का अहसास, जानिए- आज कैसा रहेगा मौसम

ये भी पढ़ें- दिल्ली में लगातार बारिश के बाद सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया तापमान, येलो अलर्ट जारी

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही बारिश का दौर अब थमने वाला है. अब मौसम साफ नजर आ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में तापमान में बढ़ोतरी के साथ-साथ बारिश से भी राहत मिलेगी. 16 सितंबर से 22 सितंबर के बीच मौसम लगभग साफ है. 18 और 19 सितंबर को हल्की बारिश का अनुमान है. इसके अलावा अगले सात दिन दिल्ली के आसमान में आशिंक बादल छाए रहेंगे.

अगले 7 दिन के मौसम का अनुमान
अगले 7 दिन के मौसम का अनुमान (SOURCE: ETV BHARAT)

रविवार को दिल्ली में आसमान में काले और घने बादल तो छाए लेकिन बारिश नहीं हुई. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में अब बारिश की कोई संभावना नहीं है. 18 और 19 सितंबर को हल्की बारिश होने के आसार है. कल रविवार को अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री रहा. यह सामान्य से एक डिग्री कम है. हवा में नमी का स्तर 59 से 95 प्रतिशत तक रहा. दूसरी तरफ बारिश नहीं होने की वजह से प्रदूषण के स्तर में भी इजाफा हुआ है. प्रदूषण का लेवल पहले से ज्यादा बढ़ गया है.

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में आज कोई बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाएं रहेंगे. साथ ही 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार आज मौसम शुष्क रहेग. राजधानी में अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. मंगलवार 17 सितंबर को भी आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. लेकिन बारिश होने के आसार नहीं है.

दिल्ली में फिर बढ़ा प्रदूषण
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह 8:00 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 131 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 110, गुरुग्राम में 113, गाजियाबाद में 148, ग्रेटर नोएडा में 244 और नोएडा में 156, अंक बना हुआ है. दिल्ली के शादीपुर में सबसे अधिक 282 और आनंद विहार में 276 अंक बना हुआ है जबकि अन्य इलाकों में AQI 100 से उपर ओर 200 के बीच में बना हुआ है. एनएसआईटी द्वारका में 115, सिरी फोर्ट में 113, आरके पुरम 114, पंजाबी बाग में 104, नॉर्थ कैंपस डीयू 122, पूषा में 104, नेहरू नगर में 113, द्वारका सेक्टर 8 में 163, पटपड़गंज में 168, डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग 132, अशोक विहार में 137, सोनिया विहार में 121, रोहिणी में 137, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 113,नरेला में 119 वजीरपुर में 194, मुंडका में 173, दिलशाद गार्डन 115, चांदनी चौक में 137, बुराड़ी क्रॉसिंग में 116 अंक बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में बारिश करा रही हल्की सर्दी का अहसास, जानिए- आज कैसा रहेगा मौसम

ये भी पढ़ें- दिल्ली में लगातार बारिश के बाद सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया तापमान, येलो अलर्ट जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.