नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में अक्टूबर महीने में भी लोगों को गर्मी सता रही है. मौसम विभाग की माने तो अभी गर्मी से कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. राजधानी दिल्ली में कल सोमवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया है.
दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में सोमवार सुबह से ही तेज धूप निकली इसके चलते सफदरजंग मानक वेधशाला में अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस रहा. यह दोनों ही सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है.
मौसम विभाग की माने तो आज मंगलवार को राजधानी दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया गया है. वहीं अगर तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने की संभावना है.
मौसम पूर्वानुमान विभाग के अनुसार इस पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा बारिश का कोई अनुमान नहीं है. हालांकि गर्मी भी लोगों को सताएगी रात के समय लोगों को गर्मी से थोड़ी बहुत राहत जरूर मिलेगी.
कैसी है दिल्ली की हवा ?
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह 7:00 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 143 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली-एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 92, गुरुग्राम में 131, गाजियाबाद में 176, ग्रेटर नोएडा में 178 और नोएडा में 141 अंक बना हुआ है. दिल्ली के आनंद विहार में सबसे अधिक AQI लेवल 344 अंक बना हुआ है.
जबकि दिल्ली के अन्य और अधिकांश इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर 200 के बीच में बना हुआ है। शादीपुर में 170 एनएसआईटी द्वारका में 135, सिरी फोर्ट में 51, आरके पुरम में 153, पंजाबी बाग में 135, आया नगर में 109 नॉर्थ कैंपस जम 130 पूसा में 107 आईजीआई एयरपोर्ट में 128, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 130, नेहरू नगर में 137, द्वारका सेक्टर 8 में 156, अशोक विहार में 122, जहांगीरपुरी में 184, सोनिया विहार में 145, नजफगढ़ में 100, मेजर ध्यान चंद स्टेडियम 144, ओखला फेस टू 129, बवाना में 134, दिलशाद गार्डन 119,बुराड़ी क्रॉसिंग 132, डीटीयू में 130 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में गुलाबी ठंड नहीं, उमस भरी गर्मी; 15 अक्टूबर के बाद मौसम में आएगी नमी
ये भी पढ़ें- दिल्लीवासियों पर उमस भरी गर्मी की मार, राहत के नहीं कोई आसार, जानें इस हफ्ते मौसम का हाल