नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में मौसम खुशनुमा बना हुआ है, लगातार कई दिनों से बारिश हो रही है. सोमवार को भी मौसम कमोबेश वैसा ही रहने की संभावना है. रविवार को पूरे दिन बारिश होती रही. इससे जहां एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत मिली, तो वहीं दूसरी तरफ जलभराव जैसी समस्याओं से लोगों को जूझना पड़ा. हालांकि कल रविवार छुट्टी होने की वजह से ट्रैफिक समस्या इतनी ज्यादा नहीं हुई.
जानिए आज कैसा है दिल्ली का मौसम: भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार को बादल छाए रहेंगे. इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रह सकता है, सोमवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके बाद 13 अगस्त को हल्की बारिश होने की संभावना है. अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक रह सकता है. वहीं 14 और 15 अगस्त को एक बार फिर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और दोनों दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
रविवार को कैसा रहा दिल्ली का मौसम: राजधानी में रविवार का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड किया गया.
एक्यूआई हुआ बेहतर: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार राजधानी में सोमवार सुबह 7:15 बजे औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 55 रहा. वहीं एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 45, गुरुग्राम में 73, गाजियाबाद में 41, ग्रेटर नोएडा में 58 और नोएडा में एक्यूआई 49 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो शादीपुर में 67, आईटीओ में 71, मंदिर मार्ग में 56, आरके पुरम में 51, पंजाबी बाग में 59, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 54, नेहरू नगर 62 और पटपड़गंज में एक्यूआई 57 दर्ज किया गया.
इसके अलावा सोनिया विहार में 52, जहांगीरपुरी में 74, विवेक विहार में 55, मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में 65, वजीरपुर में 57, श्री अरविंदो मार्ग में 61, पूसा में 54, आनंद विहार में 65, दिलशाद गार्डन में 81 है. डीटीयू में 48, नरेला में 41, बवाना में 40, रोहिणी में 35, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 38, द्वारका सेक्टर 8 में 49, सिरी फोर्ट में 50, एनएससी द्वारका में 39 और अलीपुर मे एक्यूआई 37 रिकॉर्ड किया गया.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में बारिश के बाद कई जगहों पर पानी भरा, सड़कों पर लगा जाम - Rain In Delhi
ये भी पढ़ें- दिल्ली वालों पर कहर बनकर टूटी मॉनसून की बारिश! ढाई माह में कई घरों के बुझ गए चिराग, देखें पूरा डिटेल्स