नई दिल्ली: इस वक्त पूरे देश में गर्मी का असर दिखने लगा है. दक्षिण भारत से लेकर उत्तर भारत तक लोग गर्मी से परेशान हैं. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम समेत एनसीआर के कई इलाकों में बीते कुछ दिनों से आसमान से आग बरस रही है. उधर सोमवार को तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में गर्मी तेजी से बढ़ेगी.
मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 42 जबकि न्यूनतम 25 डिग्री तक पहुंच सकता है. रात में हवा की गति 35 से 45 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह 7:00 बजे तक तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में तापमान 29 डिग्री, गुरुग्राम में 29 डिग्री, गाजियाबाद ग्रेटर नोएडा में 30 डिग्री और नोएडा में 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है. मौसम पूर्वानुमान विभाग के मुताबिक कल 8 मई से 10 मई तक आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. 8 से 9 मई तक तेज हवाएं चलेंगी. अधिकतम तापमान 41 से 42 और न्यूनतम 25 से 24 डिग्री तक रह सकता है. 11 मई को आंशिक बादल छा सकते हैं. बूंदाबांदी हो सकती है. तेज हवाएं चलेंगी. 12 मई को भी आंशिक बादल छाए रहेंगे, बूंदाबांदी की संभावना है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह 7:00 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 272 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 267, गुरुग्राम में 289, गाजियाबाद में 248, ग्रेटर नोएडा में 312 और नोएडा में 276 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के 9 इलाकों में AQI लेवल 300 से ऊपर और 400 के बीच में बना हुआ है. चांदनी चौक में 318, आनंद विहार में 349, मुंडका में 369, नरेला में 312, विवेक विहार में 308, जहांगीरपुरी में 312, द्वारका सेक्टर 8 में 361, एनएसआईटी द्वारका में 315, शादीपुर में 387 अंक बना हुआ है. दिल्ली के 24 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है. न्यू मोती बाग में 235, बुराड़ी क्रॉसिंग में 289, पूषा में 276, बवाना में 295, वजीरपुर में 289, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 217, नजफगढ़ में 260, रोहिणी में 300, अशोक विहार में 288, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 238, नेहरू नगर में 244, जेएलएन स्टेडियम में 208, आईजीआई एयरपोर्ट में 381, पूसा में 294, नॉर्थ कैंपस डीयू में 254, आया नगर में 266, पंजाबी बाग में 276, आरके पुरम में 276, सिरी फोर्ट में 235, आईटीओ में 223, डीटीयू में 270, अलीपुर में 277 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली की चार इलाकों में AQI 100 से ऊपर 200 के बीच में बना हुआ है लोधी रोड में 123, इहबास दिलशाद गार्डन में 174, श्री अरविंदो मार्ग में 199 और लोधी रोड आईएमडी में 189 अंक बना हुआ है
ये भी पढ़ें- LG ने CM केजरीवाल के खिलाफ NIA जांच की सिफारिश की, आतंकी संगठन 'सिख फॉर जस्टिस' से पैसा लेने का आरोप