ETV Bharat / state

दिल्ली में आसमान से बरस रही 'आग', Heat Wave कर रही परेशान; जानें कब होगी बारिश ? - Weather Forecast Delhi

Delhi Weather Forecast: दिल्ली में गर्मी का सितम बढ़ता जा रहा है. ऐसा लग रहा है मानों आसमान से आग बरस रही है, गर्मी सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. इस बीच IMD ने दिल्ली में शुक्रवार को आंधी और हल्की बारिश की संभावना जताई है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 31, 2024, 9:16 AM IST

Updated : May 31, 2024, 9:40 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में भीषण गर्मी के चलते जन जीवन प्रभावित हुआ है. सुबह से उमसभरी गर्मी व गर्म हवाओं के थपेड़ों से जनजीवन प्रभावित हो गया. धूप शरीर झुलसाने लगी है. लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. दिन के समय में दिल्ली की सड़कों पर सन्नाटा नजर आ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली में आंधी और हल्की बारिश हो सकती है. आज दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं और कुछ स्थानों पर लू चलने की संभावना विभाग की ओर से जताई गई है.

लू से बेहाल दिल्लीवाले: बीते पांच दिनों से राजधानी में लू का प्रकोप बना हुआ है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री रहा. यह सामान्य से पांच डिग्री अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री रहा. यह सामान्य से 4 डिग्री अधिक है. मुंगेशपुर और नजफगढ़ में अधिकतम तापमान 49 डिग्री और नरेला में 49.2 डिग्री रहा. इसके अलावा पीतमपुरा में अधिकतम तापमान 48.4 डिग्री, पूसा में 48.3 डिग्री और जाफरपुर में 48.2 डिग्री रहा.

7 दिनों के मौसम का हाल
7 दिनों के मौसम का हाल (IMD)

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 7:15 बजे तक तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है जबकि दिल्ली एनसीआर के शेर फरीदाबाद में 33 डिग्री, गुरुग्राम में 33 डिग्री, गाजियाबाद में 33 डिग्री,ग्रेटर नोएडा में 32 डिग्री और नोएडा में 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. कुछ जगहों पर लू का असर रहेगा. धूल भरी आंधी और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी की संभावना है. हवाओं की गति 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है. अधिकतम तापमान 46 और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री रह सकता है.

यह भी पढ़ें- ट्रेवलिंग करते समय बचना है तेज गर्मी और हीट स्ट्रोक से तो जरूर बरतें ये सावधानी

दिल्ली का AQI: केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 7:15 बजे तक दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 183 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 162, गुरुग्राम में 223, गाजियाबाद में 154, ग्रेटर नोएडा में 244, और नोएडा में 206 अंक बना हुआ है। दिल्ली के शादीपुर में सबसे अधिक 330 और चांदनी चौक में 326 AQI बना हुआ है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में लू ने ली बिहार के एक मजदूर की जान, 107 डिग्री बुखार में हुई मौत

नई दिल्ली: दिल्ली में भीषण गर्मी के चलते जन जीवन प्रभावित हुआ है. सुबह से उमसभरी गर्मी व गर्म हवाओं के थपेड़ों से जनजीवन प्रभावित हो गया. धूप शरीर झुलसाने लगी है. लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. दिन के समय में दिल्ली की सड़कों पर सन्नाटा नजर आ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली में आंधी और हल्की बारिश हो सकती है. आज दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं और कुछ स्थानों पर लू चलने की संभावना विभाग की ओर से जताई गई है.

लू से बेहाल दिल्लीवाले: बीते पांच दिनों से राजधानी में लू का प्रकोप बना हुआ है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री रहा. यह सामान्य से पांच डिग्री अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री रहा. यह सामान्य से 4 डिग्री अधिक है. मुंगेशपुर और नजफगढ़ में अधिकतम तापमान 49 डिग्री और नरेला में 49.2 डिग्री रहा. इसके अलावा पीतमपुरा में अधिकतम तापमान 48.4 डिग्री, पूसा में 48.3 डिग्री और जाफरपुर में 48.2 डिग्री रहा.

7 दिनों के मौसम का हाल
7 दिनों के मौसम का हाल (IMD)

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 7:15 बजे तक तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है जबकि दिल्ली एनसीआर के शेर फरीदाबाद में 33 डिग्री, गुरुग्राम में 33 डिग्री, गाजियाबाद में 33 डिग्री,ग्रेटर नोएडा में 32 डिग्री और नोएडा में 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. कुछ जगहों पर लू का असर रहेगा. धूल भरी आंधी और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी की संभावना है. हवाओं की गति 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है. अधिकतम तापमान 46 और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री रह सकता है.

यह भी पढ़ें- ट्रेवलिंग करते समय बचना है तेज गर्मी और हीट स्ट्रोक से तो जरूर बरतें ये सावधानी

दिल्ली का AQI: केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 7:15 बजे तक दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 183 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 162, गुरुग्राम में 223, गाजियाबाद में 154, ग्रेटर नोएडा में 244, और नोएडा में 206 अंक बना हुआ है। दिल्ली के शादीपुर में सबसे अधिक 330 और चांदनी चौक में 326 AQI बना हुआ है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में लू ने ली बिहार के एक मजदूर की जान, 107 डिग्री बुखार में हुई मौत

Last Updated : May 31, 2024, 9:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.