नई दिल्ली: राजधानी में बुधवार को मौसम ने एक बार फिर करवट बदली. मौसम विभाग के अनुसार आज साफ आसामान रहेगा. बुधवार सुबह तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. साथ ही हवा में नमी का स्तर 100 व हवा की रफ्तार 10 किलोमीटर रहने का अनुमान है.
उधर एनसीआर में फरीदाबाद में सुबह तापमान 11 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 10 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में 11 डिग्री सेल्सियस, ग्रेटर नोएडा में 11 डिग्री सेल्सियस और नोएडा में 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुरुवार को हल्के बादलों के साथ धूप निकलने की संभावना है. वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए जाने की उम्मीद है. 1 और 2 मार्च को आंधी और बारिश की संभावना भी जताई गई है.
बारिश के बाद से प्रदूषण में कमी दर्ज की गई है. दिल्ली में बुधवार को एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 125 दर्ज किया गया, जो कि मध्यम श्रेणी में आता है. वहीं फरीदाबाद में 140, गुरुग्राम में 123, गाजियाबाद में 97, ग्रेटर नोएडा में 136, और नोएडा में 110 दर्ज किया गया है. इसके अलावा दिल्ली के इलाकों की बात करें तो एनएसआईटी द्वारका में 202, शादीपुर में 152, आईटीओ में 131, मंदिर मार्ग में 149, आरके पुरम 126, पंजाबी बाग में 128, आया नगर में 114, आईजीआई एयरपोर्ट में 107, नेहरू नगर में 118 और द्वारका सेक्टर 8 में एक्यूआई 135 दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें-यातायात प्रदूषण से मस्तिष्क में अल्जाइमर प्लाक होने की संभावना : रिसर्च
वहीं पटपड़गंज में 124, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज 114, अशोक विहार में 126, जहांगीरपुरी में 161, रोहिणी में 128, विवेक विहार में 134, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 101, नरेला में 136, ओखला फेज टू में 116, वजीरपुर में 147, बवाना में 130, श्री अरविंदो मार्ग 126, पूसा में 142, मुंडका में 133, आनंद विहार में 137, दिलशाद गार्डन में 101, चांदनी चौक में 111, बुराड़ी क्रॉसिंग 134, न्यू मोती बाग में 136, अलीपुर में 98, लोधी रोड में 85, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 97 और नजफगढ़ में एक्यूआई 99 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें-सिर्फ उच्च AQI वाली हवा ही नहीं, वायु प्रदूषण के निम्न स्तर से भी पड़ सकता है दिल का दौरा