नई दिल्ली: उत्तर भारत में इन दिनों लोग कड़ाके की ठंड और शीतलहर का सामना कर रहे हैं. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से जानकारी दी गई है कि 28 जनवरी से लोगों को कोहरे और ठंड से राहत मिलने लगेगी. शुक्रवार सुबह 6:15 बजे दिल्ली का तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है. साथ ही हवा में नमी का स्तर 96 प्रतिशत और हवा की रफ्तार 5 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है.
-
#WATCH | Delhi: A thin layer of fog grips the National Capital as the cold wave continues.
— ANI (@ANI) January 26, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(Visuals from Kalkaji and South Extension area shot at 5.10 AM) pic.twitter.com/gDFAlwacwi
">#WATCH | Delhi: A thin layer of fog grips the National Capital as the cold wave continues.
— ANI (@ANI) January 26, 2024
(Visuals from Kalkaji and South Extension area shot at 5.10 AM) pic.twitter.com/gDFAlwacwi#WATCH | Delhi: A thin layer of fog grips the National Capital as the cold wave continues.
— ANI (@ANI) January 26, 2024
(Visuals from Kalkaji and South Extension area shot at 5.10 AM) pic.twitter.com/gDFAlwacwi
एनसीआर क्षेत्र की बात करें तो शुक्रवार को फरीदाबाद में तापमान 8 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में 8 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 7 डिग्री सेल्सियस, ग्रेटर नोएडा में 7 डिग्री सेल्सियस और नोएडा में 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शुक्रवार सुबह 6:30 बजे दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 358 दर्ज किया गया, जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है. वहीं एनसीआर के फरीदाबाद में 285, गुरुग्राम में 277, गाजियाबाद में 318, ग्रेटर नोएडा में 360 और नोएडा में 340 दर्ज किया गया. इसके अलावा दिल्ली के सिरी फोर्ट में 402, आरके पुरम में 415, नेहरू नगर में 432, पटपड़गंज में 422, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 428, विवेक विहार में 412, ओखला फेज 2 में 436, आनंद विहार में 426, शादीपुर में 378, एनएसआईटी द्वारका में 317, आईटीओ में 342, मंदिर मार्ग में 367, पंजाबी बाग में 383, आया नगर में 315 एक्यूआई दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें-बदरपुर इलाके में सिलेंडर रिफिलिंग की दुकान में लगी आग, एक के बाद एक हुए कई धमाके
उधर लोधी रोड में 316, मथुरा मार्ग में 350, आईजीआई एयरपोर्ट में 340, जेएलएन स्टेडियम में 367, द्वारका सेक्टर 8 में 384, अशोक विहार में 336, सोनिया विहार में 357, जहांगीरपुरी में 389, रोहिणी में 367, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 389, नरेला में 329, वजीरपुर में 380, बवाना में 338, श्री अरविंदो मार्ग में 378, पूसा में 373, मुंडका में 384, बुराड़ी क्रॉसिंग में 356, न्यू मोती बाग में 366, अलीपुर में 276, डीटीयू में 277, पूसा में 295, नजफगढ़ में 260, इहबास दिलशाद गार्डन में 293 और लोधी रोड में एक्यूआई 237 दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें-बदरपुर इलाके में सिलेंडर रिफिलिंग की दुकान में लगी आग, एक के बाद एक हुए कई धमाके