ETV Bharat / state

NDMC के पॉश इलाकों में गहराया जल संकट! इन इलाकों में अब एक वक्‍त हो रही जलापूर्त‍ि, जान‍िए क‍िन-क‍िन इलाकों में आई पैदा हुई पानी की क‍िल्‍लत - WATER CRISIS IN DELHI - WATER CRISIS IN DELHI

Delhi Water Crisis: देश की राजधानी दिल्ली इस वक्त पानी के लिए हाहाकार कर रही है. कोने-कोने से जल संकट की तस्वीरें सामने आ रही है इसी बीच खबर ये भी है कि NDMC के दायरे में आने वाले दिल्ली के पॉश और वीवीआईपी इलाकों में भी पानी की किल्लत होने वाली है. NDMC ने पानी बर्बाद ना करने की नसीहत दी है.

NDMC के पॉश इलाकों में गहराया जल संकट
NDMC के पॉश इलाकों में गहराया जल संकट (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 18, 2024, 1:02 PM IST

नई दिल्ली: द‍िल्‍ली में जल संकट और गहराता जा रहा है. द‍िल्‍ली के वीवीआईपी, वीआईपी और पॉश इलाके और लुट‍ियन जोन वाले न‍िकाय भी पानी की किल्लत का शिकार हो रहे हैं यानि दिल्ली के NDMC एरियाज़ में रहने वाले लोगों को जल्द पानी का संकट झेलना पड़ सकता है.

दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) के इलाकों में अब पानी की क‍िल्‍लत ज्‍यादा पैदा होने वाली है. एनडीएमसी के अधीनस्थ क्षेत्र तिलक मार्ग और बंगाली मार्केट स्थित भूमिगत जलाशय (UGR) में दिल्ली जल बोर्ड (UGR) से पानी की आपूर्ति करीब 40 फीसदी कम र‍िकॉर्ड की जा रही है. ज‍िससे अब पानी की सप्‍लाई दो वक्‍त की बजाय एक बार ही हो पा रही है. माना जा रहा है क‍ि हालात अगर नहीं सुधरे तो आने वाले समय में यह समस्‍या और ब‍िगड़ सकती है.

इस बीच देखा जाए तो डीजेबी की ओर से पहले ही साफ कर द‍िया गया है क‍ि कच्चे पानी की पर्याप्‍त उपलब्‍धता नहीं होने की वजह से वजीराबाद वाटर ट्रीटमेंट प्‍लांट से पीने योग्य पानी का उत्पादन पूरी क्षमता से नहीं हो पा रहा है. इसलिए तिलक मार्ग यूजीआर और बंगाली मार्किट यूजीआर के कमांड क्षेत्र में वाटर सप्‍लाई दिन में एक बार, संभवतः सुबह के वक्‍त ही उपलब्ध हो पा रही है.

दिल्ली जल बोर्ड से पानी की आपूर्ति में कमी के कारण, बंगाली मार्केट, अशोक रोड, हरिचंद माथुर लेन, कॉपरनिकस मार्ग, पुराना किला रोड, बाबर रोड, बाराखंभा, केजी मार्ग, विंडसर प्लेस, फिरोजशाह मार्ग, कैनिंग लेन और आसपास के क्षेत्र प्रभावित हो रहे हैं.

इन नंबरों पर कॉल कर मंगा सकते हैं वाटर टैंकर
एनडीएमसी एर‍िया में प्रभावित उपभोक्ताओं को पानी के टैंकरों के लिए जल आपूर्ति के कंट्रोल रूम में फोन नंबर: 011-23360683, 011-23743642 पर संपर्क करने की सलाह भी दी गई है. एनडीएमसी की ओर से पानी बचाने और पानी का सही तरीके से उपयोग करने की अपील भी की जा रही है.

NDMC ने दी पानी बचाने की सलाह

एनडीएमसी का कहना है क‍ि जल जीवन के लिए जरूरी है, लेकिन पालिका परिषद के पास सीमित मात्रा में पानी है. इसल‍िए उपभोक्ता को सीमित आपूर्ति का संभलकर और जरूरत के मुताब‍िक ही उपयोग करना चाहिए. साथ ही लोगों से यह भी आग्रह क‍िया गया है क‍ि एक बार इस्‍तेमाल क‍िए गए पानी का अगर संभव हो तो घर के दूसरे कामों में पानी इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसा प्रयास करने से हम सभी मिलकर दिल्ली में पानी की चुनौती से लड़ पाएंगे. साथ ही इससे हम वाटर रिसाइकिंलिंग भी कर सकेंगे.

NDMC ने नसीहत दी है कि कार धोने के लिए पीने के पानी का इस्‍तेमाल नहीं करना चाह‍िए.

ये भी पढ़ें- जल संकट के बीच मंत्री आतिशी का दावा- वजीराबाद में जल स्तर 6.20 फीट घटा, मुनक नहर में भी पिछले साल के मुकाबले कम है पानी

ये भी पढ़ें- दिल्ली में जून के टेम्प्रेचर ने तोड़ा 14 साल का रिकॉर्ड; दिन में झुलसाने वाली गर्मी तो रात में भयंकर उमस; इस दिन होगी झमाझम बारिश! - Delhi Monsoon

नई दिल्ली: द‍िल्‍ली में जल संकट और गहराता जा रहा है. द‍िल्‍ली के वीवीआईपी, वीआईपी और पॉश इलाके और लुट‍ियन जोन वाले न‍िकाय भी पानी की किल्लत का शिकार हो रहे हैं यानि दिल्ली के NDMC एरियाज़ में रहने वाले लोगों को जल्द पानी का संकट झेलना पड़ सकता है.

दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) के इलाकों में अब पानी की क‍िल्‍लत ज्‍यादा पैदा होने वाली है. एनडीएमसी के अधीनस्थ क्षेत्र तिलक मार्ग और बंगाली मार्केट स्थित भूमिगत जलाशय (UGR) में दिल्ली जल बोर्ड (UGR) से पानी की आपूर्ति करीब 40 फीसदी कम र‍िकॉर्ड की जा रही है. ज‍िससे अब पानी की सप्‍लाई दो वक्‍त की बजाय एक बार ही हो पा रही है. माना जा रहा है क‍ि हालात अगर नहीं सुधरे तो आने वाले समय में यह समस्‍या और ब‍िगड़ सकती है.

इस बीच देखा जाए तो डीजेबी की ओर से पहले ही साफ कर द‍िया गया है क‍ि कच्चे पानी की पर्याप्‍त उपलब्‍धता नहीं होने की वजह से वजीराबाद वाटर ट्रीटमेंट प्‍लांट से पीने योग्य पानी का उत्पादन पूरी क्षमता से नहीं हो पा रहा है. इसलिए तिलक मार्ग यूजीआर और बंगाली मार्किट यूजीआर के कमांड क्षेत्र में वाटर सप्‍लाई दिन में एक बार, संभवतः सुबह के वक्‍त ही उपलब्ध हो पा रही है.

दिल्ली जल बोर्ड से पानी की आपूर्ति में कमी के कारण, बंगाली मार्केट, अशोक रोड, हरिचंद माथुर लेन, कॉपरनिकस मार्ग, पुराना किला रोड, बाबर रोड, बाराखंभा, केजी मार्ग, विंडसर प्लेस, फिरोजशाह मार्ग, कैनिंग लेन और आसपास के क्षेत्र प्रभावित हो रहे हैं.

इन नंबरों पर कॉल कर मंगा सकते हैं वाटर टैंकर
एनडीएमसी एर‍िया में प्रभावित उपभोक्ताओं को पानी के टैंकरों के लिए जल आपूर्ति के कंट्रोल रूम में फोन नंबर: 011-23360683, 011-23743642 पर संपर्क करने की सलाह भी दी गई है. एनडीएमसी की ओर से पानी बचाने और पानी का सही तरीके से उपयोग करने की अपील भी की जा रही है.

NDMC ने दी पानी बचाने की सलाह

एनडीएमसी का कहना है क‍ि जल जीवन के लिए जरूरी है, लेकिन पालिका परिषद के पास सीमित मात्रा में पानी है. इसल‍िए उपभोक्ता को सीमित आपूर्ति का संभलकर और जरूरत के मुताब‍िक ही उपयोग करना चाहिए. साथ ही लोगों से यह भी आग्रह क‍िया गया है क‍ि एक बार इस्‍तेमाल क‍िए गए पानी का अगर संभव हो तो घर के दूसरे कामों में पानी इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसा प्रयास करने से हम सभी मिलकर दिल्ली में पानी की चुनौती से लड़ पाएंगे. साथ ही इससे हम वाटर रिसाइकिंलिंग भी कर सकेंगे.

NDMC ने नसीहत दी है कि कार धोने के लिए पीने के पानी का इस्‍तेमाल नहीं करना चाह‍िए.

ये भी पढ़ें- जल संकट के बीच मंत्री आतिशी का दावा- वजीराबाद में जल स्तर 6.20 फीट घटा, मुनक नहर में भी पिछले साल के मुकाबले कम है पानी

ये भी पढ़ें- दिल्ली में जून के टेम्प्रेचर ने तोड़ा 14 साल का रिकॉर्ड; दिन में झुलसाने वाली गर्मी तो रात में भयंकर उमस; इस दिन होगी झमाझम बारिश! - Delhi Monsoon

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.