ETV Bharat / state

दिल्ली से इस रूट पर दौड़ेगी देश की सबसे लंबी वंदे भारत ट्रेन, जानें सब - DELHI VARANASI VANDE BHARAT TRAIN - DELHI VARANASI VANDE BHARAT TRAIN

Vande Bharat Express: यात्रियों की भारी डिमांड के बाद नई दिल्ली से वाराणसी के बीच 20 कोच की पहली वंदे भारत ट्रेन चलेगी. अभी वंदे भारत एक्सप्रेस में 16 कोच होते हैं.

देश की सबसे लंबी वंदे भारत ट्रेन
देश की सबसे लंबी वंदे भारत ट्रेन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 13, 2024, 5:59 PM IST

नई दिल्ली: रेलवे की तरफ से वंदे भारत ट्रेनों में कोच बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. देश में सबसे पहले नई दिल्ली से वाराणसी के बीच वंदे भारत ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया था. इस रूट पर दो वंदे भारत ट्रेन चल रही है. अभी इनमें 16 कोच हैं, लेकिन अब इस रूट पर यात्रियों की डिमांड के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस में चार और अतिरिक्त कोच बढ़ाया जा रहा है. इसके साथ प्रधानमंत्री मोदी 15 सितंबर को 6 वंदे भारत और 16 सितंबर को 4 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.

देश में पहली वंदे भारत ट्रेन का संचालन 15 फरवरी 2019 को शुरू हुआ था. ये वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाई गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया था. बाद में इस रूट पर ट्रेन की लोकप्रियता के कारण कुछ ही साल में दूसरी वंदे भारत चलानी पड़ी थी. अभी नई दिल्ली से वाराणसी के बीच दोनों वंदे भारत ट्रेनों में 16 कोच हैं. अब एक वंदे भारत में चार कोच और लगाए जाएंगे. यानी नई दिल्ली से वाराणसी के बीच 20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन चलेगी. यह देश की पहली 20 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी.

दिल्ली-वाराणसी रूट में वंदे भारत की भारी डिमांड: रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, वर्तमान में देश में जो भी वंदे भारत ट्रेनें चल रही है. किसी में आठ कोच है तो किसी में 16 कोच है. जहां पर डिमांड कम है वहां पर आठ कोच की वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही है. जहां पर यात्रियों की संख्या ज्यादा है और यात्री वंदे भारत जैसी ट्रेन में सफर करना पसंद कर रहे हैं. वहां पर वंदे भारत ट्रेनों में 16 कोच हैं. दिल्ली वाराणसी के बीच यात्रियों की संख्या अधिक रहती है. इसे देखते हुए एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में चार कोच और लगाए जा रहे हैं.

यात्री ट्रेनों में अधिकतम लगाये जाएंगे 24 कोच: रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, देश में जो भी यात्री ट्रेनें चल रही हैं. उनमें अधिकतम 24 कोच लगाए जा सकते हैं. सामान्यतः ट्रेनों में 18, 20 या 22 कोच होते हैं. अतिरिक्त भीड़भाड़ होने या त्योहार के समय भीड़ बढ़ने पर अतिरिक्त कोच लगाए जाते हैं. लेकिन इससे ज्यादा कोच नहीं लगाए जा सकते हैं. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, देश में जो भी प्लेटफार्म बने हैं वह 24 कोच के अनुसार हैं. ऐसे में इससे ज्यादा कोच लगाना संभव नहीं है. कुछ ही जगह पर प्लेटफार्म की लंबाई ज्यादा है. लेकिन सभी जगह ऐसा न होने के कारण 24 से अधिक कोच ट्रेन में नहीं लगाए जा सकते हैं.

इस दिन 10 और वंदे भारत को पीएम दिखाएंगे हरी झंडीः यात्रियों का सफर आसान और सुविधाजनक होगा. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, आगामी 15 सितंबर को 6 और 16 सितंबर को 4 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू हो रहा है. झारखंड के जमशेदपुर से पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल हरी झंडी दिखाएंगे. इससे बाद ट्रेनें देश के विभिन्न स्थानों से रवाना होंगी. इनमें ट्रेनें पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश को मिलेंगी. इसके साथ ही अन्य राज्यों को भी फायदा होगा.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: रेलवे की तरफ से वंदे भारत ट्रेनों में कोच बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. देश में सबसे पहले नई दिल्ली से वाराणसी के बीच वंदे भारत ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया था. इस रूट पर दो वंदे भारत ट्रेन चल रही है. अभी इनमें 16 कोच हैं, लेकिन अब इस रूट पर यात्रियों की डिमांड के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस में चार और अतिरिक्त कोच बढ़ाया जा रहा है. इसके साथ प्रधानमंत्री मोदी 15 सितंबर को 6 वंदे भारत और 16 सितंबर को 4 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.

देश में पहली वंदे भारत ट्रेन का संचालन 15 फरवरी 2019 को शुरू हुआ था. ये वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाई गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया था. बाद में इस रूट पर ट्रेन की लोकप्रियता के कारण कुछ ही साल में दूसरी वंदे भारत चलानी पड़ी थी. अभी नई दिल्ली से वाराणसी के बीच दोनों वंदे भारत ट्रेनों में 16 कोच हैं. अब एक वंदे भारत में चार कोच और लगाए जाएंगे. यानी नई दिल्ली से वाराणसी के बीच 20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन चलेगी. यह देश की पहली 20 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी.

दिल्ली-वाराणसी रूट में वंदे भारत की भारी डिमांड: रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, वर्तमान में देश में जो भी वंदे भारत ट्रेनें चल रही है. किसी में आठ कोच है तो किसी में 16 कोच है. जहां पर डिमांड कम है वहां पर आठ कोच की वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही है. जहां पर यात्रियों की संख्या ज्यादा है और यात्री वंदे भारत जैसी ट्रेन में सफर करना पसंद कर रहे हैं. वहां पर वंदे भारत ट्रेनों में 16 कोच हैं. दिल्ली वाराणसी के बीच यात्रियों की संख्या अधिक रहती है. इसे देखते हुए एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में चार कोच और लगाए जा रहे हैं.

यात्री ट्रेनों में अधिकतम लगाये जाएंगे 24 कोच: रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, देश में जो भी यात्री ट्रेनें चल रही हैं. उनमें अधिकतम 24 कोच लगाए जा सकते हैं. सामान्यतः ट्रेनों में 18, 20 या 22 कोच होते हैं. अतिरिक्त भीड़भाड़ होने या त्योहार के समय भीड़ बढ़ने पर अतिरिक्त कोच लगाए जाते हैं. लेकिन इससे ज्यादा कोच नहीं लगाए जा सकते हैं. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, देश में जो भी प्लेटफार्म बने हैं वह 24 कोच के अनुसार हैं. ऐसे में इससे ज्यादा कोच लगाना संभव नहीं है. कुछ ही जगह पर प्लेटफार्म की लंबाई ज्यादा है. लेकिन सभी जगह ऐसा न होने के कारण 24 से अधिक कोच ट्रेन में नहीं लगाए जा सकते हैं.

इस दिन 10 और वंदे भारत को पीएम दिखाएंगे हरी झंडीः यात्रियों का सफर आसान और सुविधाजनक होगा. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, आगामी 15 सितंबर को 6 और 16 सितंबर को 4 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू हो रहा है. झारखंड के जमशेदपुर से पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल हरी झंडी दिखाएंगे. इससे बाद ट्रेनें देश के विभिन्न स्थानों से रवाना होंगी. इनमें ट्रेनें पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश को मिलेंगी. इसके साथ ही अन्य राज्यों को भी फायदा होगा.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.