नई दिल्ली: दिल्ली में इन दिनों गर्मी अपने रिकॉर्ड स्तर पर है. इसके चलते आम जन जीवन बुरी तरह प्रभावित है. ऐसे में लोग के लिए रोजमर्रा के कामों को पूरा करने में काफी परेशानी हो रही है. ऐसे में दिल्ली विश्वविद्यालय में सेमेस्टर के एग्जाम्स चल रहे हैं. इसकी वजह से छात्र परेशान हो रहे हैं, क्योंकि इतनी भीषण गर्मी में उन्हें हर हाल में कॉलेज आना पड़ रहा है क्योंकि एग्जाम के लिए कॉलेज आना अनिवार्य है.
साउथ कैंपस मालवीय नगर स्थित अरविंदो कॉलेज में दो सेमेस्टर में एग्जाम किए जा रहे हैं. दोपहर 2:30 बजे एग्जाम देने वाले छात्र चिलचिलाती धूप में गर्मी से खासे बेहाल दिखे. सभी छात्र-छात्राएं गर्मी से निपटने के लिए कोई छाता लेकर आ रहा है तो कोई अपने दुपट्टे से सर को ढंककर तो कोई आंखों में चश्मा पहने हुए ताकि गर्मी के प्रकोप से बचा जा सके. बच्चे पेपर देने के लिए तमाम गर्मी से बचाव करने के उपाय करते दिखे.
हमने कॉलेज में आने वाले कई छात्र-छात्राओं से बात की तो ज्यादातर बच्चों ने यही कहा कि कॉलेज के अंदर गर्मी से बचने के लिए खास इंतजाम नहीं है. जिस तरह की गर्मी है ऐसे में पंखे से काम नहीं चल पाता. लिहाजा लगभग सभी छात्रों ने क्लास रूम के अंदर एसी लगवाने की बात कही. वहीं, छात्रों ने माना की गर्मी के कारण कहीं ना कहीं उनकी पढ़ाई भी प्रभावित होती है. इतनी गर्मी में एग्जाम रूम के अंदर बैठकर परीक्षा देना काफी मुश्किल होता है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में आसमान से बरस रही 'आग', Heat Wave कर रही परेशान; जानें कब होगी बारिश ?
परीक्षा देने आनेवाले छात्रों का कहना है कि प्रशासन को इस मसले पर जरूर सोचना चाहिए कि इस भीषण गर्मी से बचने के लिए क्या इंतजाम किया जाए. वही कुछ छात्रों ने दूसरे राज्यों का हवाला देकर कहा कि गर्मी के मौसम में देश के कई इलाकों में छात्र क्लास रूम में बेहोश हो जाते हैं. ऐसे में दिल्ली यूनिवर्सिटी के द्वारा गर्मी का तापमान देखते हुए इस परीक्षा को थोड़ा आगे किया जा सकता था.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में प्रचंड गर्मी से लोग परेशान, मानसून की कर रहे कामना