नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए आज का दिन अहम है. आज नामांकन करने का अंतिम दिन है. उम्मीदवार दोपहर तीन बजे तक अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. सवा तीन बजे से नामांकन पत्रों की जांच शुरू होगी. इसके बाद उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होगी. 20 सितंबर दोपहर 12 बजे तक नाम वापसी प्रक्रिया होगी.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: डीयू प्रशासन ने आखिरी दिन होने के चलते नामांकन प्रक्रिया के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं. नामांकन के दौरान छात्र संगठनों द्वारा किसी भी तरह का हुड़दंग न किया जा सके, इसका विशेष ध्यान रखा गया है. नामांकन केंद्र पर पुलिस और डीयू सुरक्षाकर्मियों का कड़ा पहरा रहेगा. गुरुवार को नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद भावी उम्मीदवारों को जमानत राशि का बैंक ड्राफ्ट जमा कराना होगा.
यह भी पढ़ें-DUSU चुनाव में पहली बार आइसा और SFI आए साथ, जानिए किन पदों पर कौन उतारेगा उम्मीदवार
छात्र नेता के समर्थन में नारेबाजी: बुधवार देर शाम दिल्ली के शहीद भगत सिंह कॉलेज के पास सैकड़ों छात्रों ने एकत्रित होकर अपने छात्र नेता के समर्थन में नारेबाजी की. वहीं भावी प्रत्याशियों ने भी छात्रों से मुलाकात कर उनका समर्थन मांगा. इस दौरान यसमीन कौर ने बताया कि मैं भावी प्रत्याशी के तौर पर तैयारी कर रही हूं कॉलेज और यूनिवर्सिटी के कई मुद्दे हैं, फीस बढ़ोतरी के मुद्दे हैं, हॉस्टल के मुद्दे हैं. एबीवीपी ने वादे किए थे लेकिन वह वादे पूरे नहीं किए गए हैं. हम छात्रों के मुद्दों को लेकर उनके बीच जा रहे हैं. वहीं अन्य छात्रों ने बताया कि कॉलेज में चुनाव का माहौल है, हम सभी छात्र संघ चुनाव के लिए काफी उत्साहित हैं.
यह भी पढ़ें- उत्तर डीएमसी मेडिकल कॉलेज और हिन्दुराव अस्पताल में दीक्षांत समारोह