नई दिल्ली: देवली ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है. शुक्रवार को पुलिस आरोपी अर्जुन तंवर को संजय वन लेकर गई. यहां क्राइम सीन फिर से बनाने के लिए वन क्षेत्र की रूट मैपिंग की गई. ताकि पुलिस को उस रास्ते का पता चल सके जिससे वो संजय वन गया था.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक दक्षिण दिल्ली स्थित अपने घर में अपने माता-पिता और बहन की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए बीस वर्षीय अर्जुन तंवर को शुक्रवार को वन क्षेत्र में ले जाया गया, ताकि अपराध के बाद जिस मार्ग से वह गया था, उसकी मैपिंग की जा सके.
पुलिस के मुताबिक तंवर के अपने माता-पिता के साथ अच्छे संबंध नहीं थे और वह इस बात से परेशान था कि माता-पिता उससे ज्यादा उसकी बहन को पसंद करते थे. तंवर तीन दिन की पुलिस हिरासत में है.
संजय वन में फेंके थे खून से सने कपड़े और वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू
शुक्रवार को पुलिस टीम उसे वन क्षेत्र में ले गई, जहां उसने अपनी बहन और माता-पिता की कथित तौर पर हत्या करने के बाद सेना का चाकू और खून से सने अपने कपड़े फेंके थे. पुलिस ने कहा कि वे क्राइम सीन को रीक्रीएट करने के लिए आरोपी को उसके घर भी लेकर जाएंगे.
वारदात के बाद जिम नहीं गया था आरोपी-सूत्र
सूत्रों से ये भी जानकारी मिली है कि पूछताछ के दौरान पता चला कि वारदात के बाद आरोपी अर्जुन जिम नहीं गया था. वह अपनी बहन और माता-पिता की हत्या करने के बाद संजय वन के जंगल से 20 मिनट के भीतर घर लौट आया. इससे पहले उसने पुलिस अधिकारियों के सामने कहानी गढ़ी, जिसमें उसने बताया कि वह जिम और मॉर्निंग वॉक के लिए गया था जब एक घंटे बाद घर लौटा तब जब उसने शवों को देखा.
4 दिसंबर को माता-पिता की सालगिरह पर बेटे ने दिया वारदात को अंजाम
बता दें 4 दिसंबर बुधवार को पूर्व सैन्यकर्मी राजेश कुमार (51), उनकी पत्नी कोमल (46) और उनकी बेटी कविता (23) की बुधवार सुबह देवली गांव में उनके घर में हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद ट्रिपल मर्डर की इस सनसनीखेज वारदात ने सबको चौंका दिया. पहले आरोपी अर्जुन ने बताया कि सुबह जिम के लिए निकला था घर आकर देखा तो तीनों के शव पड़े हुए हैं. पुलिस को अर्जुन पर शक तब हुआ जब वो पूछताछ में बार-बार बयान बदल रहा था. पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो घर के बेटे अर्जुन ने अपना गुनाह कूबल कर लिया. जानकारी के मुताबिक पुलिस पूछताछ में अर्जुन फूट-फूट कर रोने लगा और बताने लगा कि उसके माता पिता से संबंध अच्छे नहीं थे. बहन को ज्यादा प्यार मिलता था उसके साथ सौतेला व्यवहार किया जाता था.
ये भी पढ़ें- Delhi Triple Murder: आरोपी बेटे के सिर पर था कई दिनों से 'खून सवार', इंटरनेट पर सर्च किए थे हत्या के तरीके
ये भी पढ़ें- दिल्ली ट्रिपल मर्डर केस: मैरिज एनिवर्सरी के दिन मां-पिता और बहन की हत्या, अबतक क्या-क्या आया सामने