नई दिल्ली: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से 6वीं से 12वीं कक्षा के स्कूली छात्रों के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता समर कैंप आयोजित किया जा रहा है. यह कैंप 10 जून से 28 जून 2024 तक बाबा खड़क सिंह मार्ग, बाल भवन, पंजाबी बाग और रोशनआरा बाग स्थित चार ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्कों में आयोजित किये जाएंगे. कैंप का मकसद छात्रों को स्किल्ड डेवलपमेंट सीखने के साथ-साथ उनकी गर्मी की छुट्टियों का प्रभावी ढंग से उपयोग करने में मदद करना है. दिल्ली यातायात पुलिस की ओर से साल 2015 से हर साल समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है.
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, 10 जून से 28 जून तक आयोजित होने वाले इन समर कैंपों को 12 बैच में आयोजित किया जाएगा. हर बैच को 5 दिन की अवधि के लिए आयोजित किया जाएगा, जोकि सुबह 9 बजे से पूर्वाह्नन 11:30 बजे तक आयोजित होगा. हर बैच में करीब 200 छात्रों को प्रतिभागी बनाया जाएगा. इसमें मुख्य रूप से प्रतिभागी होने वाले छात्र कक्षा VI से XII तक के ही शामिल रहेंगे. इस कैंप में प्रतिभागी बनने के लिए आज 8 जून अंतिम तारीख है. इस लिंक पर https://forms.gle/Upz6iZQjfdpqKepD7 क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है.
एक्टिविटीज और लर्निंग मॉड्यूल में सड़क सुरक्षा (यातायात ड्रिल, सड़क सुरक्षा बोर्ड गेम, सड़क सुरक्षा आधारित प्रतियोगिताएं, नुक्कड़ नाटक (नुक्कड़ नाटक), कहानी सुनाना), आत्मरक्षा, आपदा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा और सीपीआर एडमिनिस्ट्रेशन, अग्नि सुरक्षा, और साइबर जागरूकता शामिल रहेंगी. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को गिफ्ट और स्टेशनरी आइटम दिए जाएंगे. सभी छात्रों को समर कैंप के दौरान रिफ्रैशमेंट देने का इंतजाम भी किया गया.
प्रत्येक बैच के अंतिम दिन, विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्रों को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इन सभी को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे. समापन दिवस पर सभी बैचों के प्रथम पुरस्कार विजेताओं के बीच एक अंतिम प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. समग्र विजेताओं को ग्रीष्मकालीन शिविर के समापन दिवस पर दिल्ली पुलिस के सीनियर अफसरों की ओर से सम्मानित किया जाएगा.