नई दिल्ली: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस सड़क पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाती रहती है. इसके बावजूद ड्रंकन ड्राइव के मामले में कोई कमी नहीं आई. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस साल जनवरी से लेकर 15 सितंबर तक 15 जिलों में ड्रंकन ड्राइव के 18478 चालान काटे हैं. इसमें वेस्ट दिल्ली सबसे आगे हैं. जबकि, सबसे कम संख्या शाहदरा जिले की रही. मोटर वीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई की जाती है.
ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जारी आंकड़े के अनुसार, साल 2024 की शुरुआत से 15 सितंबर तक चले अभियान के तहत दिल्ली में ड्रंकन ड्राइव के कुल 18,478 चालान काटे गए. इसमें सबसे अधिक वेस्ट जिले में 1973 चालान काटे गए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर साउथ ईस्ट जिला है जहां यह संख्या 1902 रही. तीसरे नंबर पर सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट है, जहां ड्रंकन ड्राइव के चलन 1752 काटे गए है. ट्रैफिक पुलिस के अनुसार वेस्ट जिले के राजौरी गार्डन सर्कल सबसे ऊपर रहा.
वेस्ट जिले के राजौरी गार्डन सर्कल में तैनात ट्रैफिक पुलिस के इंस्पेक्टर कुलदीप की तरफ से विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान लगभग 930 चालान काटे गए. उनके इस बेहतर कार्य के लिए ट्रैफिक के स्पेशल सीपी की तरफ से सम्मान भी दिया गया. ड्रंकन ड्राइव के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली के सभी 15 जिला में अभियान चलाया और इस दौरान लगभग 19000 गाड़ियों के चालान काटे गए हैं.
नशे में गाड़ी चलाने पर चालान के मामले-
- वेस्ट जिला - 1973
- साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट- 1902
- सेंट्रल जिला- 1752
- साउथ डिस्ट्रिक्ट- 1733
- नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट- 1731
- ईस्ट जिला- 1382
- आउटर नॉर्थ जिला- 1384
- रोहिणी जिला- 1018
- नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट- 1018
- साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट- 937
- आउटर डिस्ट्रिक्ट- 790
- नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट- 857
- नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट- 702
- द्वारका जिला- 759
- शाहदरा जिला- 540
ये भी पढ़ें: खराब नंबर प्लेट वाले वाहन चालकों पर कसा शिकंजा, 16,859 वाहनों के कटे चालान
ये भी पढ़ें: मायापुरी फ्लाईओवर एक महीने के लिए बंदः एयरपोर्ट, महिपालपुर और वसंतकुंज जाना है तो इन रास्तों का करें इस्तेमाल