ETV Bharat / state

इस साल अब तक सबसे अधिक ड्रंकन ड्राइव के चालान वेस्ट दिल्ली में कटे - Drunken Driving In Delhi

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने साल 2024 में 15 जिलों में नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ 18,478 चालान काटे हैं. इसमें वेस्ट जिला सबसे टॉप है. राजौरी गार्डन सर्कल में इंस्पेक्टर कुलदीप ने सात महीने में 950 चालान किए. सबसे कम संख्या शाहदरा जिले में चालान काटे गए.

delhi news
शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले (File Photo)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 22, 2024, 8:38 PM IST

Updated : Sep 22, 2024, 10:12 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस सड़क पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाती रहती है. इसके बावजूद ड्रंकन ड्राइव के मामले में कोई कमी नहीं आई. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस साल जनवरी से लेकर 15 सितंबर तक 15 जिलों में ड्रंकन ड्राइव के 18478 चालान काटे हैं. इसमें वेस्ट दिल्ली सबसे आगे हैं. जबकि, सबसे कम संख्या शाहदरा जिले की रही. मोटर वीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई की जाती है.

ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जारी आंकड़े के अनुसार, साल 2024 की शुरुआत से 15 सितंबर तक चले अभियान के तहत दिल्ली में ड्रंकन ड्राइव के कुल 18,478 चालान काटे गए. इसमें सबसे अधिक वेस्ट जिले में 1973 चालान काटे गए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर साउथ ईस्ट जिला है जहां यह संख्या 1902 रही. तीसरे नंबर पर सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट है, जहां ड्रंकन ड्राइव के चलन 1752 काटे गए है. ट्रैफिक पुलिस के अनुसार वेस्ट जिले के राजौरी गार्डन सर्कल सबसे ऊपर रहा.

वेस्ट जिले के राजौरी गार्डन सर्कल में तैनात ट्रैफिक पुलिस के इंस्पेक्टर कुलदीप की तरफ से विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान लगभग 930 चालान काटे गए. उनके इस बेहतर कार्य के लिए ट्रैफिक के स्पेशल सीपी की तरफ से सम्मान भी दिया गया. ड्रंकन ड्राइव के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली के सभी 15 जिला में अभियान चलाया और इस दौरान लगभग 19000 गाड़ियों के चालान काटे गए हैं.

नशे में गाड़ी चलाने पर चालान के मामले-

  1. वेस्ट जिला - 1973
  2. साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट- 1902
  3. सेंट्रल जिला- 1752
  4. साउथ डिस्ट्रिक्ट- 1733
  5. नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट- 1731
  6. ईस्ट जिला- 1382
  7. आउटर नॉर्थ जिला- 1384
  8. रोहिणी जिला- 1018
  9. नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट- 1018
  10. साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट- 937
  11. आउटर डिस्ट्रिक्ट- 790
  12. नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट- 857
  13. नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट- 702
  14. द्वारका जिला- 759
  15. शाहदरा जिला- 540

ये भी पढ़ें: खराब नंबर प्‍लेट वाले वाहन चालकों पर कसा श‍िकंजा, 16,859 वाहनों के कटे चालान

ये भी पढ़ें: मायापुरी फ्लाईओवर एक महीने के लिए बंदः एयरपोर्ट, महिपालपुर और वसंतकुंज जाना है तो इन रास्तों का करें इस्तेमाल

नई दिल्ली: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस सड़क पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाती रहती है. इसके बावजूद ड्रंकन ड्राइव के मामले में कोई कमी नहीं आई. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस साल जनवरी से लेकर 15 सितंबर तक 15 जिलों में ड्रंकन ड्राइव के 18478 चालान काटे हैं. इसमें वेस्ट दिल्ली सबसे आगे हैं. जबकि, सबसे कम संख्या शाहदरा जिले की रही. मोटर वीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई की जाती है.

ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जारी आंकड़े के अनुसार, साल 2024 की शुरुआत से 15 सितंबर तक चले अभियान के तहत दिल्ली में ड्रंकन ड्राइव के कुल 18,478 चालान काटे गए. इसमें सबसे अधिक वेस्ट जिले में 1973 चालान काटे गए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर साउथ ईस्ट जिला है जहां यह संख्या 1902 रही. तीसरे नंबर पर सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट है, जहां ड्रंकन ड्राइव के चलन 1752 काटे गए है. ट्रैफिक पुलिस के अनुसार वेस्ट जिले के राजौरी गार्डन सर्कल सबसे ऊपर रहा.

वेस्ट जिले के राजौरी गार्डन सर्कल में तैनात ट्रैफिक पुलिस के इंस्पेक्टर कुलदीप की तरफ से विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान लगभग 930 चालान काटे गए. उनके इस बेहतर कार्य के लिए ट्रैफिक के स्पेशल सीपी की तरफ से सम्मान भी दिया गया. ड्रंकन ड्राइव के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली के सभी 15 जिला में अभियान चलाया और इस दौरान लगभग 19000 गाड़ियों के चालान काटे गए हैं.

नशे में गाड़ी चलाने पर चालान के मामले-

  1. वेस्ट जिला - 1973
  2. साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट- 1902
  3. सेंट्रल जिला- 1752
  4. साउथ डिस्ट्रिक्ट- 1733
  5. नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट- 1731
  6. ईस्ट जिला- 1382
  7. आउटर नॉर्थ जिला- 1384
  8. रोहिणी जिला- 1018
  9. नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट- 1018
  10. साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट- 937
  11. आउटर डिस्ट्रिक्ट- 790
  12. नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट- 857
  13. नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट- 702
  14. द्वारका जिला- 759
  15. शाहदरा जिला- 540

ये भी पढ़ें: खराब नंबर प्‍लेट वाले वाहन चालकों पर कसा श‍िकंजा, 16,859 वाहनों के कटे चालान

ये भी पढ़ें: मायापुरी फ्लाईओवर एक महीने के लिए बंदः एयरपोर्ट, महिपालपुर और वसंतकुंज जाना है तो इन रास्तों का करें इस्तेमाल

Last Updated : Sep 22, 2024, 10:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.