ETV Bharat / state

कांवड़ यात्रा आज से शुरू, दिल्ली ट्रैफ‍िक पुल‍िस ने तैयार क‍िया पूरा रूट मैप, जानें सबकुछ - Kanwar Yatra 2024 - KANWAR YATRA 2024

Kanwar Yatra 2024: राजधानी दिल्ली में कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने रूट मैप तैयार कर लिया है. कांवड़ियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी चौकी व थाना प्रभारियों को विशेष जिम्मेदीरी तय की गई है.

कावड़िए के लिए दिल्ली ट्रैफ‍िक पुल‍िस ने तैयार क‍िया पूरा रूट मैप
कावड़िए के लिए दिल्ली ट्रैफ‍िक पुल‍िस ने तैयार क‍िया पूरा रूट मैप (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 21, 2024, 5:16 PM IST

Updated : Jul 22, 2024, 6:07 AM IST

नई दिल्ली: श्रावण मास की शुरुआत आज से हो रही है. आज पहला सोमवार है. हर साल शिव भक्त बड़ी संख्या में शिव मंदिरों में पवित्र गंगा जल चढ़ाने के लिए गोमुख, गंगोत्री धाम और हरिद्वार की पैदल यात्रा करते हैं. इस साल सावन मास का समापन 2 अगस्त को होगा. इस दिन ही भगवान शिव को जलाभिषेक किया जाएगा. कावड़ यात्रा के मद्देनजर बड़ी संख्या में कांवड़िए देश के अलग-अलग राज्यों खासकर हर‍ियाणा और राजस्थान से दिल्ली पहुंचते हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने कांवड़‍ियों की सुरक्षा और शहर के यातायात को दुरुस्‍त रखने को लेकर कड़े इंतजाम किए हैं.

दरअसल, इस साल करीब 15 से 20 लाख कावड़ियों की आवाजाही का अनुमान लगाया गया है. इस संख्‍या के आधार पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से स‍िटी का पूरा रूट मैप प्लान किया गया है, जिससे क‍िसी तरह से यातायात प्रभावित नहीं हो. साथ ही आम लोगों को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. आइए जानते हैं ट्रैफ‍िक पुल‍िस की ओर से क‍िस तरह के यातायात द‍िशा-न‍िर्देश जारी क‍िए गए हैं.

इन रास्‍तों से कांवड़ लेकर गुजरेंगे श्रद्धालु

  1. अप्सरा बॉर्डर- शाहदरा फ्लाईओवर-सीलमपुर 'टी' प्वाइंट-आईएसबीटी फ्लाईओवर, बुलेवार्ड रोड-रानी झांसी रोड-फैज रोड-अपर रिज रोड- धौला कुआं-एनएच-8 और हरियाणा के लिए रजोकरी बॉर्डर से बाहर निकलें.
  2. भोपुरा बॉर्डर-वजीराबाद रोड-लोनी फ्लाईओवर-गोकुलपुरी 'टी' प्वाइंट-66 फुटा रोड-सीलमपुर 'टी' प्वाइंट-एनएच 1 और आगे नए आईएसबीटी ब्रिज की ओर निकलें.
  3. यूपी से लोनी बॉर्डर से लोनी फ्लाईओवर तक प्रवेश व निकास या यूपी से सोनिया विहार बॉर्डर-पुस्ता रोड-खजूरी फ्लाईओवर- वजीराबाद रोड से प्रवेश व निकास.
  4. भोपुरा बॉर्डर-वजीराबाद रोड-वजीराबाद ब्रिज-बाहरी रिंग रोड-मुकरबा चौक-एनएच 1 और सिंघू बॉर्डर या मुकरबा चौक से निकास व प्रवेश-एनएच 1-बवाना रोड और औचंदी बॉर्डर या मधुबन चौक-पीरागढ़ी से निकास व प्रवेश और निकास व प्रवेश टिकरी बॉर्डर से हरियाणा के लिए.
  5. महाराजपुर बॉर्डर, रोड नंबर 56, गाजीपुर बॉर्डर-एनएच 24-रिंग रोड-मथुरा रोड और हरियाणा के लिए बदरपुर बॉर्डर से निकास.
  6. न्यू रोहतक रोड (कमल टी -प्वाइंट से टिकरी बॉर्डर तक)
  7. नजफगढ़ रोड (जखीरा से नजफगढ़ तक)
  8. रोहतक रोड जखीरा से मादीपुर से पीरागढ़ी चौक से नांगलोई चौक से मुंडका से टिकरी बॉर्डर तक
  9. नजफगढ़ रोड-जखीरा से उत्तम नगर तक, नजफगढ़ फिरनी रोड से झाडौदा बॉर्डर तक
  10. आउटर रिंग रोड-मधुबन चौक से पीरागढ़ी चौक से केशोपुर मंडी से ड‍िस्‍ट्र‍िक्‍ट सेंटर जनकपुरी तक
  11. देव प्रकाश शास्त्री मार्ग-रतनपुरी चौक से लोहा मंडी तक

भारी भीड़ वाले दिनों में डायवर्ट रहेगा रूट

  1. उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से भारी परिवहन वाहनों (एचटीवी) को मोहन नगर से एनएच-24 की ओर मोड़ दिया जाएगा. ऐसे किसी भी यातायात को भोपुरा के माध्यम से वजीराबाद रोड या अप्सरा बॉर्डर के माध्यम से जीटी रोड की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
  2. सिटी बसों को छोड़कर भारी परिवहन वाहनों (एचटीवी) को जीटी रोड पर शाहदरा और वजीराबाद रोड की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी.
  3. आउटर रिंग रोड पर जीटी करनाल रोड से आने वाली सिटी बसों को छोड़कर भारी वाणिज्यिक परिवहन वाहनों को सीधे एनएच-24 की ओर मोड़ दिया जाएगा. उन्हें वजीराबाद रोड और जीटी रोड पर शहादरा की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
  4. लोनी रोड (शहादरा की ओर) से आने वाली सिटी बसों को छोड़कर भारी वाणिज्यिक परिवहन को बाहरी रिंग रोड से बाहर निकलने के लिए वजीराबाद रोड पर डायवर्ट किया जाएगा.
  5. सोनिया विहार, पीटीएस वजीराबाद पुस्ता, पुस्‍ता रोड जैसे आंतरिक क्षेत्र से आने वाली सिटी बसों को छोड़कर भारी वाणिज्यिक परिवहन को एनएच-24 लेने के लिए वजीराबा द रोड के माध्यम से बाहरी रिंग रोड की ओर मोड़ दिया जाएगा.

इन जगहों पर वाहनों की आवाजाही रहेगी ज्‍यादा: इन दिनों में बड़ी संख्‍या में कांवड़ियों की आवाजाही और सड़क किनारे 'कावड़ शिविर' लगाने की वजह से कई जगहों पर ट्रैफ‍िक जाम जैसी स्‍थ‍ित‍ि पैदा हो जाती है. आमतौर पर नजफगढ़ फिरनी, रोहतक रोड, पंखा रोड, देव प्रकाश शास्त्री मार्ग, नांगलोई-नजफगढ़ रोड, आउटर रिंग रोड, रानी झांसी रोड पर बर्फखाना चौक से फायर स्टेशन, बुलेवार्ड रोड और आजाद मार्केट चौक, गोकुल पुरी फ्लाईओवर, 66 फुटा रोड, मौजपुर चौक, बदरपुर टी पॉइंट, मथुरा रोड पर ट्रैफिक ज्यादा होता है. इसी तरह, एनएच-08 पर धौला कुआं मेट्रो स्टेशन से रजोकरी बॉर्डर तक यातायात भीड़ की संभावना होती है. उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से अप्सरा बॉर्डर और महाराजपुर बॉर्डर से गाजीपुर की ओर जाने वाले वाहनों के यातायात को डायवर्ट करने के कारण एनएच-24 पर भी भीड़भाड़ रहेगी.

इन माध्‍यमों से ले सकते हैं पल-पल की अपडेट

  • दिल्ली यातायात पुलिस वेबसाइट-https://traffic.delhipolice.gov.in
  • फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/dtptraffic
  • एक्‍स (ट्विटर) हैंडल- https://twitter.com/dtptraffic
  • इंस्टाग्राम पेज- https://www/instagram.com/dtptraffic
  • व्हाट्सएप नंबर- 8750871493
  • हेल्पलाइन नंबर- 1095/011-25844444

दिल्ली ट्रैफ‍िक पुल‍िस ने कांवड़ियों और सड़क का उपयोग करने वालों से यातायात नियमों का पालन करने और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के निर्देशों का पालन करने की सलाह भी दी है. कांवड़ियों के आवागमन की इस अवधि के दौरान, यातायात उल्लंघन की जांच मौके पर ही चालान द्वारा की जाएगी. साथ ही उल्लंघन की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी की जाएगी, जिसके बाद चालान की कार्यवाही की जाएगी.

ये भी पढ़ें: कावंड़‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए द‍िल्‍ली सरकार बना रही 200 कांवड़ कैंप, इन जिलों में बनेंगे ज्‍यादा शिविर

नई दिल्ली: श्रावण मास की शुरुआत आज से हो रही है. आज पहला सोमवार है. हर साल शिव भक्त बड़ी संख्या में शिव मंदिरों में पवित्र गंगा जल चढ़ाने के लिए गोमुख, गंगोत्री धाम और हरिद्वार की पैदल यात्रा करते हैं. इस साल सावन मास का समापन 2 अगस्त को होगा. इस दिन ही भगवान शिव को जलाभिषेक किया जाएगा. कावड़ यात्रा के मद्देनजर बड़ी संख्या में कांवड़िए देश के अलग-अलग राज्यों खासकर हर‍ियाणा और राजस्थान से दिल्ली पहुंचते हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने कांवड़‍ियों की सुरक्षा और शहर के यातायात को दुरुस्‍त रखने को लेकर कड़े इंतजाम किए हैं.

दरअसल, इस साल करीब 15 से 20 लाख कावड़ियों की आवाजाही का अनुमान लगाया गया है. इस संख्‍या के आधार पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से स‍िटी का पूरा रूट मैप प्लान किया गया है, जिससे क‍िसी तरह से यातायात प्रभावित नहीं हो. साथ ही आम लोगों को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. आइए जानते हैं ट्रैफ‍िक पुल‍िस की ओर से क‍िस तरह के यातायात द‍िशा-न‍िर्देश जारी क‍िए गए हैं.

इन रास्‍तों से कांवड़ लेकर गुजरेंगे श्रद्धालु

  1. अप्सरा बॉर्डर- शाहदरा फ्लाईओवर-सीलमपुर 'टी' प्वाइंट-आईएसबीटी फ्लाईओवर, बुलेवार्ड रोड-रानी झांसी रोड-फैज रोड-अपर रिज रोड- धौला कुआं-एनएच-8 और हरियाणा के लिए रजोकरी बॉर्डर से बाहर निकलें.
  2. भोपुरा बॉर्डर-वजीराबाद रोड-लोनी फ्लाईओवर-गोकुलपुरी 'टी' प्वाइंट-66 फुटा रोड-सीलमपुर 'टी' प्वाइंट-एनएच 1 और आगे नए आईएसबीटी ब्रिज की ओर निकलें.
  3. यूपी से लोनी बॉर्डर से लोनी फ्लाईओवर तक प्रवेश व निकास या यूपी से सोनिया विहार बॉर्डर-पुस्ता रोड-खजूरी फ्लाईओवर- वजीराबाद रोड से प्रवेश व निकास.
  4. भोपुरा बॉर्डर-वजीराबाद रोड-वजीराबाद ब्रिज-बाहरी रिंग रोड-मुकरबा चौक-एनएच 1 और सिंघू बॉर्डर या मुकरबा चौक से निकास व प्रवेश-एनएच 1-बवाना रोड और औचंदी बॉर्डर या मधुबन चौक-पीरागढ़ी से निकास व प्रवेश और निकास व प्रवेश टिकरी बॉर्डर से हरियाणा के लिए.
  5. महाराजपुर बॉर्डर, रोड नंबर 56, गाजीपुर बॉर्डर-एनएच 24-रिंग रोड-मथुरा रोड और हरियाणा के लिए बदरपुर बॉर्डर से निकास.
  6. न्यू रोहतक रोड (कमल टी -प्वाइंट से टिकरी बॉर्डर तक)
  7. नजफगढ़ रोड (जखीरा से नजफगढ़ तक)
  8. रोहतक रोड जखीरा से मादीपुर से पीरागढ़ी चौक से नांगलोई चौक से मुंडका से टिकरी बॉर्डर तक
  9. नजफगढ़ रोड-जखीरा से उत्तम नगर तक, नजफगढ़ फिरनी रोड से झाडौदा बॉर्डर तक
  10. आउटर रिंग रोड-मधुबन चौक से पीरागढ़ी चौक से केशोपुर मंडी से ड‍िस्‍ट्र‍िक्‍ट सेंटर जनकपुरी तक
  11. देव प्रकाश शास्त्री मार्ग-रतनपुरी चौक से लोहा मंडी तक

भारी भीड़ वाले दिनों में डायवर्ट रहेगा रूट

  1. उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से भारी परिवहन वाहनों (एचटीवी) को मोहन नगर से एनएच-24 की ओर मोड़ दिया जाएगा. ऐसे किसी भी यातायात को भोपुरा के माध्यम से वजीराबाद रोड या अप्सरा बॉर्डर के माध्यम से जीटी रोड की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
  2. सिटी बसों को छोड़कर भारी परिवहन वाहनों (एचटीवी) को जीटी रोड पर शाहदरा और वजीराबाद रोड की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी.
  3. आउटर रिंग रोड पर जीटी करनाल रोड से आने वाली सिटी बसों को छोड़कर भारी वाणिज्यिक परिवहन वाहनों को सीधे एनएच-24 की ओर मोड़ दिया जाएगा. उन्हें वजीराबाद रोड और जीटी रोड पर शहादरा की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
  4. लोनी रोड (शहादरा की ओर) से आने वाली सिटी बसों को छोड़कर भारी वाणिज्यिक परिवहन को बाहरी रिंग रोड से बाहर निकलने के लिए वजीराबाद रोड पर डायवर्ट किया जाएगा.
  5. सोनिया विहार, पीटीएस वजीराबाद पुस्ता, पुस्‍ता रोड जैसे आंतरिक क्षेत्र से आने वाली सिटी बसों को छोड़कर भारी वाणिज्यिक परिवहन को एनएच-24 लेने के लिए वजीराबा द रोड के माध्यम से बाहरी रिंग रोड की ओर मोड़ दिया जाएगा.

इन जगहों पर वाहनों की आवाजाही रहेगी ज्‍यादा: इन दिनों में बड़ी संख्‍या में कांवड़ियों की आवाजाही और सड़क किनारे 'कावड़ शिविर' लगाने की वजह से कई जगहों पर ट्रैफ‍िक जाम जैसी स्‍थ‍ित‍ि पैदा हो जाती है. आमतौर पर नजफगढ़ फिरनी, रोहतक रोड, पंखा रोड, देव प्रकाश शास्त्री मार्ग, नांगलोई-नजफगढ़ रोड, आउटर रिंग रोड, रानी झांसी रोड पर बर्फखाना चौक से फायर स्टेशन, बुलेवार्ड रोड और आजाद मार्केट चौक, गोकुल पुरी फ्लाईओवर, 66 फुटा रोड, मौजपुर चौक, बदरपुर टी पॉइंट, मथुरा रोड पर ट्रैफिक ज्यादा होता है. इसी तरह, एनएच-08 पर धौला कुआं मेट्रो स्टेशन से रजोकरी बॉर्डर तक यातायात भीड़ की संभावना होती है. उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से अप्सरा बॉर्डर और महाराजपुर बॉर्डर से गाजीपुर की ओर जाने वाले वाहनों के यातायात को डायवर्ट करने के कारण एनएच-24 पर भी भीड़भाड़ रहेगी.

इन माध्‍यमों से ले सकते हैं पल-पल की अपडेट

  • दिल्ली यातायात पुलिस वेबसाइट-https://traffic.delhipolice.gov.in
  • फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/dtptraffic
  • एक्‍स (ट्विटर) हैंडल- https://twitter.com/dtptraffic
  • इंस्टाग्राम पेज- https://www/instagram.com/dtptraffic
  • व्हाट्सएप नंबर- 8750871493
  • हेल्पलाइन नंबर- 1095/011-25844444

दिल्ली ट्रैफ‍िक पुल‍िस ने कांवड़ियों और सड़क का उपयोग करने वालों से यातायात नियमों का पालन करने और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के निर्देशों का पालन करने की सलाह भी दी है. कांवड़ियों के आवागमन की इस अवधि के दौरान, यातायात उल्लंघन की जांच मौके पर ही चालान द्वारा की जाएगी. साथ ही उल्लंघन की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी की जाएगी, जिसके बाद चालान की कार्यवाही की जाएगी.

ये भी पढ़ें: कावंड़‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए द‍िल्‍ली सरकार बना रही 200 कांवड़ कैंप, इन जिलों में बनेंगे ज्‍यादा शिविर

Last Updated : Jul 22, 2024, 6:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.