नई दिल्ली: पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और ओडिशा में आए तूफान 'दाना' का असर राजधानी में भी देखने को मिल रहा है. दरअसल, दिल्ली के तापमान में भी गिरावट शुरू हो गई है. इसके कारण लोगों को सुबह और रात में ठंड का अहसास हो रहा है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में नवंबर के पहले सप्ताह से ठंड का असर दिखना शुरू हो सकता है. वहीं 15 नवंबर के बाद सर्दी में तेजी से बढ़ोतरी होने की संभावना है. शुक्रवार सुबह दिल्ली का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. आसमान साफ रहने की उम्मीद है. इससे पहले गुरुवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 20.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं हवा में नमी का स्टार 43 से 82% तक रहा. इसके अलावा 27 अक्टूबर तक मौसम के साफ रहने के साथ अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा सकता है.
#WATCH | Delhi: Morning walkers, joggers and cyclists work out at Kartavya Path near India Gate amid deteriorating air quality in the city. pic.twitter.com/zKEELVNrS4
— ANI (@ANI) October 25, 2024
खराब श्रेणी में एक्यूआई: दूसरी तरफ दिल्ली में प्रदूषण की वजह से लोगों को सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार सुबह इंडिया गेट धुंध की चादर में लिपटा हुआ नजर आया. वहीं सुबह वॉक पर निकलने वाले लोग भी मास्क पहने नजर आए. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शुक्रवार सुबह 7:30 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 283 दर्ज किया गया, जो कि 'खराब' श्रेणी में आता है.
यह भी पढ़ें- प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए दिल्ली में लागू हो सकता है ऑड-ईवन, खराब श्रेणी में AQI
वहीं एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 137, गुरुग्राम में 178, गाजियाबाद में 221, ग्रेटर नोएडा में 162 और नोएडा में एक्यूआई 203 दर्ज किया गया. बता दें कि एयर क्वॉलिटी इंडेक्स जब 0-50 के बीच होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी का माना जाता है. वहीं 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'बेहद खराब' और 400-500 के बीच एक्यूआई को गंभीर श्रेणी का माना जाता है.
यह भी पढ़ें- दमघोंटू हुई दिल्ली की हवा, प्रदूषण से निपटने के लिए MCD ने बनाया ये प्लान