ETV Bharat / state

दिल्ली टैक्सी ट्रांसपोर्ट यूनियन ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान, केंद्र और AAP सरकार पर लगाया ये आरोप - boycott lok sabha election - BOYCOTT LOK SABHA ELECTION

दिल्ली टैक्सी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सम्राट ने कहा कि पैनिक बटन, स्पीड गवर्नर और टोल टैक्स शुल्क खत्म करने की मांग पिछले दस साल से उठ रही है, लेकिन अब तक न तो केंद्र सरकार और न ही दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने इस पर कोई कदम उठाया है.

दिल्ली टैक्सी टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स एंड टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन
दिल्ली टैक्सी टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स एंड टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 25, 2024, 1:48 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली टैक्सी टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स एंड टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है. एसोसिएशन ने नाराजगी जताते हुए केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों को जिम्मेदार ठहराया है. जहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सम्राट ने कहा कि केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार से हमारी कुछ मांगें हैं, जिन्हें दस साल से नजरअंदाज किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि यूनियन के सदस्यों ने केंद्र और दिल्ली सरकार से पैनिक बटन, स्पीड गवर्नर और टोल टैक्स फीस को समाप्त करने की मांग को पिछले दस सालों से उठा रही है, लेकिन अब तक इस मुद्दे पर न तो केंद्र सरकार और न ही दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने कभी बातचीत की. एसोसिएशन में 1000 ड्राइवरों सहित कुल 1500 सदस्यों ने इस बार के चुनाव में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है.

सरकार ने हमारी मांगें नहीं सुन रही, हम उन्हें वोट नहीं देंगे

यूनियन के सदस्यों का कहना है कि हमारे ज्यादातर मुद्दे दिल्ली सरकार और उनके परिवहन विभाग से हैं. वहीं, कुछ मुद्दे केंद्र सरकार और कुछ अन्य राज्यों के भी हैं. इन सभी सरकारों के कारण टैक्सी मालिकों, बस मालिकों और ड्राइवरों को मानसिक पीड़ा से गुजरना पड़ रहा है. विदेशी महिला पर्यटकों की सुरक्षा का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है. जब सरकार हमारी मांगें नहीं सुन रही है तो हम भी उन्हें वोट नहीं देंगे.

दिल्ली की कर्मसियल टूरिस्ट टैक्सी बसों में पेनिक बटन (वहीक्ल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस ) बहुत सालों से लगाया जा रहा है. इसके लिए दिल्ली सरकार ने परिवहन विभाग द्वारा प्राइवेट डीलर का पेनल बनाया हुआ है, जो इस पेनिक बटन लगाने के लिए 15,000 रुपये लेते हैं. सरकार द्वारा सूचीबद्ध प्राइवेट प्लेयर्स और DIMMTS जो की दिल्ली सरकार के साथ मिलकर काम करता हैं, वो इस काम के लिए सिम कार्ड के लिए 2850 रुपये लेते हैं, लेकिन ये पेनिक बटन भी काम नहीं करते हैं और इसे हर 2 साल बाद चार्ज करता है.

यूनियन सदस्य पिछले दस साल से यह मुद्दा उठाते आ रहे हैं -

  • पैनिक बटन के नाम पर करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार हो रहा है.
  • एमसीडी, टोल टैक्स के नाम पर भ्रष्टाचार हो रहा है
  • ग्रेप सिस्टम लगाकर वाहनों पर 20 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जाता है.
  • आरएफआईडी, एमसीडी टोल टैक्स से अवैध पैसे काटे जा रहे हैं.
  • उत्तर प्रदेश के जिलाधिकारी द्वारा बसों को पकड़कर चुनाव ड्यूटी में लगा दिया गया है और उनका पैसा भी नहीं दिया जा रहा है.
  • हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट के लिए 250 रुपये की जगह 800 रुपये वसूले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : DTC के रिटायर्ड कर्मचारियों को मिला रुका हुआ पेंशन, CM केजरीवाल ने मांगी माफी

किसी सरकार ने नहीं दिया साथ, चुनाव का करेंगे बहिष्कार

वहीं, स्पीड लिमिट डिवाइस के कारण हमारी टूरिस्ट टैक्सी बसों की स्पीड हाईवे और एक्सप्रेसवे पर केवल 80 किलोमीटर प्रति घंटा है, जबकि निजी कारों की स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक है. इसके कारण देशी-विदेशी पर्यटकों की जान-माल को हमेशा खतरा बना रहता है, क्योंकि हाईवे पर लूटेरे आसानी से ओवरटेक करके गाड़ियों को लूट लेते हैं.

विशेषकर महिला पर्यटकों से बलात्कार की आशंका रहती है. इतने सालों तक न तो दिल्ली के मुख्यमंत्री और न ही उनके मंत्रियों ने हमें इस मुद्दे पर मिलने का समय दिया. यही हाल केंद्र सरकार के मंत्रियों का भी रहा है. इसलिए हमने फैसला किया है कि हम इस चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

ये भी पढ़ें : दिल्ली सरकार AI के जरिए बस सेवा को बनाएगी बेहतर, परिचालकों के व्यवहार की होगी निगरानी

नई दिल्ली : दिल्ली टैक्सी टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स एंड टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है. एसोसिएशन ने नाराजगी जताते हुए केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों को जिम्मेदार ठहराया है. जहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सम्राट ने कहा कि केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार से हमारी कुछ मांगें हैं, जिन्हें दस साल से नजरअंदाज किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि यूनियन के सदस्यों ने केंद्र और दिल्ली सरकार से पैनिक बटन, स्पीड गवर्नर और टोल टैक्स फीस को समाप्त करने की मांग को पिछले दस सालों से उठा रही है, लेकिन अब तक इस मुद्दे पर न तो केंद्र सरकार और न ही दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने कभी बातचीत की. एसोसिएशन में 1000 ड्राइवरों सहित कुल 1500 सदस्यों ने इस बार के चुनाव में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है.

सरकार ने हमारी मांगें नहीं सुन रही, हम उन्हें वोट नहीं देंगे

यूनियन के सदस्यों का कहना है कि हमारे ज्यादातर मुद्दे दिल्ली सरकार और उनके परिवहन विभाग से हैं. वहीं, कुछ मुद्दे केंद्र सरकार और कुछ अन्य राज्यों के भी हैं. इन सभी सरकारों के कारण टैक्सी मालिकों, बस मालिकों और ड्राइवरों को मानसिक पीड़ा से गुजरना पड़ रहा है. विदेशी महिला पर्यटकों की सुरक्षा का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है. जब सरकार हमारी मांगें नहीं सुन रही है तो हम भी उन्हें वोट नहीं देंगे.

दिल्ली की कर्मसियल टूरिस्ट टैक्सी बसों में पेनिक बटन (वहीक्ल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस ) बहुत सालों से लगाया जा रहा है. इसके लिए दिल्ली सरकार ने परिवहन विभाग द्वारा प्राइवेट डीलर का पेनल बनाया हुआ है, जो इस पेनिक बटन लगाने के लिए 15,000 रुपये लेते हैं. सरकार द्वारा सूचीबद्ध प्राइवेट प्लेयर्स और DIMMTS जो की दिल्ली सरकार के साथ मिलकर काम करता हैं, वो इस काम के लिए सिम कार्ड के लिए 2850 रुपये लेते हैं, लेकिन ये पेनिक बटन भी काम नहीं करते हैं और इसे हर 2 साल बाद चार्ज करता है.

यूनियन सदस्य पिछले दस साल से यह मुद्दा उठाते आ रहे हैं -

  • पैनिक बटन के नाम पर करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार हो रहा है.
  • एमसीडी, टोल टैक्स के नाम पर भ्रष्टाचार हो रहा है
  • ग्रेप सिस्टम लगाकर वाहनों पर 20 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जाता है.
  • आरएफआईडी, एमसीडी टोल टैक्स से अवैध पैसे काटे जा रहे हैं.
  • उत्तर प्रदेश के जिलाधिकारी द्वारा बसों को पकड़कर चुनाव ड्यूटी में लगा दिया गया है और उनका पैसा भी नहीं दिया जा रहा है.
  • हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट के लिए 250 रुपये की जगह 800 रुपये वसूले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : DTC के रिटायर्ड कर्मचारियों को मिला रुका हुआ पेंशन, CM केजरीवाल ने मांगी माफी

किसी सरकार ने नहीं दिया साथ, चुनाव का करेंगे बहिष्कार

वहीं, स्पीड लिमिट डिवाइस के कारण हमारी टूरिस्ट टैक्सी बसों की स्पीड हाईवे और एक्सप्रेसवे पर केवल 80 किलोमीटर प्रति घंटा है, जबकि निजी कारों की स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक है. इसके कारण देशी-विदेशी पर्यटकों की जान-माल को हमेशा खतरा बना रहता है, क्योंकि हाईवे पर लूटेरे आसानी से ओवरटेक करके गाड़ियों को लूट लेते हैं.

विशेषकर महिला पर्यटकों से बलात्कार की आशंका रहती है. इतने सालों तक न तो दिल्ली के मुख्यमंत्री और न ही उनके मंत्रियों ने हमें इस मुद्दे पर मिलने का समय दिया. यही हाल केंद्र सरकार के मंत्रियों का भी रहा है. इसलिए हमने फैसला किया है कि हम इस चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

ये भी पढ़ें : दिल्ली सरकार AI के जरिए बस सेवा को बनाएगी बेहतर, परिचालकों के व्यवहार की होगी निगरानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.