ETV Bharat / state

दिल्ली टैक्सी एंड टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन ने कहा- लोकसभा चुनाव 2024 का करेंगे बहिष्कार, जानें कारण - DTTTA to boycott 2024 elections - DTTTA TO BOYCOTT 2024 ELECTIONS

Lok Sabha elections 2024: चुनाव आयोग जहां लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण तरीके से कराने की कोशिश कर रहा है, वहीं दिल्ली टैक्सी एंड टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन कहा है कि वे इस चुनाव का बहिष्कार करेंगे. क्या है मामला, आइए जानते हैं..

ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन चुनाव का करेगा बहिष्कार
ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन चुनाव का करेगा बहिष्कार (ETV Bharat, Reporter)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 24, 2024, 2:30 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली टैक्सी एंड टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन की ओर से लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव के बाहिष्कार करने की बात कही गई है. दरअसल उनका आरोप है कि उनकी तरफ से पार्टियों के मंत्रियों व पदाधिकारियों से मिलने का समय मांगा गया, लेकिन किसी ने भी समय नहीं दिया. ऐसे में वह चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सम्राट का कहना है कि, अपनी मांगों को पूरा करवाने के उद्देश्य से हमने सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टी के मंत्रियो, उनके अध्यक्ष व पदाधिकारियों से मिलने का समय मांगा, जिसमें की वो हमें आश्वासन दें सके की चुनाव के बाद हमारी मांगों पर गौर करेंगे. लेकिन किसी भी राजनीतिक पार्टी के लोगों ने हमें समय नहीं दिया. 10 साल से हमारी जायज मांगों को अनसुना किया जा रहा है, जिसके चलते हम चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं.

ये है एसोसिएशन का कहना-

  1. पैनिक बटन के नाम पर करोड़ों का भ्रष्टाचार हो रहा हैं. साथ ही इससे महिलाओं की सुरक्षा के नाम पर एक भद्दा मजाक किया जा रहा है.
  2. स्पीड लिमिट डिवाइस (स्पीड गवर्नर) के कारण महिलाओ की सुरक्षा से खिलवाड़ हो रहा हैं. महिलाओं की इज्जत और उनकी जानमाल को खतरा है .
  3. एमसीडी टोल टैक्स के नाम पर भ्रष्टाचार हो रहा है.
  4. प्रदूषण के नाम पर गाड़ियों को स्क्रैप किया जा रहा है.
  5. प्रदूषण के नाम पर ग्रेप सिस्टम लगाकर 20 हजार रुपये तक चालान काटा जा रहा है.
  6. उत्तर प्रदेश के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट/चुनाव अधिकारी द्वारा टूरिस्ट बसों को जबरदस्ती छीनकर उन्हें इलेक्शन ड्यूटी में लगाया गया और उन बसों के पैसे भी नहीं दिए गए.
  7. ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट की सालाना फीस भरने के बावजूद जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश दोबारा रोड टैक्स वसूल रहें हैं.

नहीं हो रही सुनवाई: संजय सम्राट का कहना है कि इन सभी मुद्दों पर हम काफी बार धरना प्रदर्शन कर चुके और काफी पत्र भी इन सब विभागों के अधिकारियों और मंत्रियों को लिख चुके है, लेकिन आज तक सुनवाई नहीं हुई. इसलिए हम सब टैक्सी व बस मालिक, चालक 25 मई को मतदान करने नहीं जाएंगे. लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करते हैं.

यह भी पढ़ें- एक क्लिक में जानें, दिल्ली के वोटर्स के लिए वोटिंग के दिन क्या कुछ है खास

यह भी पढ़ें- एक क्लिक में जानें दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों का हाल, कल होना है मतदान

नई दिल्ली: दिल्ली टैक्सी एंड टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन की ओर से लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव के बाहिष्कार करने की बात कही गई है. दरअसल उनका आरोप है कि उनकी तरफ से पार्टियों के मंत्रियों व पदाधिकारियों से मिलने का समय मांगा गया, लेकिन किसी ने भी समय नहीं दिया. ऐसे में वह चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सम्राट का कहना है कि, अपनी मांगों को पूरा करवाने के उद्देश्य से हमने सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टी के मंत्रियो, उनके अध्यक्ष व पदाधिकारियों से मिलने का समय मांगा, जिसमें की वो हमें आश्वासन दें सके की चुनाव के बाद हमारी मांगों पर गौर करेंगे. लेकिन किसी भी राजनीतिक पार्टी के लोगों ने हमें समय नहीं दिया. 10 साल से हमारी जायज मांगों को अनसुना किया जा रहा है, जिसके चलते हम चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं.

ये है एसोसिएशन का कहना-

  1. पैनिक बटन के नाम पर करोड़ों का भ्रष्टाचार हो रहा हैं. साथ ही इससे महिलाओं की सुरक्षा के नाम पर एक भद्दा मजाक किया जा रहा है.
  2. स्पीड लिमिट डिवाइस (स्पीड गवर्नर) के कारण महिलाओ की सुरक्षा से खिलवाड़ हो रहा हैं. महिलाओं की इज्जत और उनकी जानमाल को खतरा है .
  3. एमसीडी टोल टैक्स के नाम पर भ्रष्टाचार हो रहा है.
  4. प्रदूषण के नाम पर गाड़ियों को स्क्रैप किया जा रहा है.
  5. प्रदूषण के नाम पर ग्रेप सिस्टम लगाकर 20 हजार रुपये तक चालान काटा जा रहा है.
  6. उत्तर प्रदेश के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट/चुनाव अधिकारी द्वारा टूरिस्ट बसों को जबरदस्ती छीनकर उन्हें इलेक्शन ड्यूटी में लगाया गया और उन बसों के पैसे भी नहीं दिए गए.
  7. ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट की सालाना फीस भरने के बावजूद जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश दोबारा रोड टैक्स वसूल रहें हैं.

नहीं हो रही सुनवाई: संजय सम्राट का कहना है कि इन सभी मुद्दों पर हम काफी बार धरना प्रदर्शन कर चुके और काफी पत्र भी इन सब विभागों के अधिकारियों और मंत्रियों को लिख चुके है, लेकिन आज तक सुनवाई नहीं हुई. इसलिए हम सब टैक्सी व बस मालिक, चालक 25 मई को मतदान करने नहीं जाएंगे. लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करते हैं.

यह भी पढ़ें- एक क्लिक में जानें, दिल्ली के वोटर्स के लिए वोटिंग के दिन क्या कुछ है खास

यह भी पढ़ें- एक क्लिक में जानें दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों का हाल, कल होना है मतदान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.