ETV Bharat / state

दिल्ली में अनार का जूस बताकर पिला रहा था लाल रंग, लोगों ने जमकर की पिटाई - juice mixed with chemicals in Delhi - JUICE MIXED WITH CHEMICALS IN DELHI

दिल्ली के करोल बाग की एक दुकान में अनार के जूस में रंग मिलाने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और जूस के सैंपल लिए. पुलिस ने बताया कि फूड सेफ्टी विभाग से सैंपल की रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.

दिल्ली में जूस में मिलावट का मामला
दिल्ली में जूस में मिलावट का मामला (File Photo)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 25, 2024, 11:58 AM IST

नई दिल्ली: जूस में मिलावट का एक और मामला सामने आया है. राजधानी दिल्ली के करोल बाग इलाके में एक जूस विक्रेता अयूब खान और उसके साथी राहुल के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की. पुलिस को सूचना मिली कि दोनों अनार के जूस में रंग मिलाकर बेच रहे हैं. सूचना मिलते ही फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और उन्होंने सैंपल कलेक्ट किए हैं.

सैंपल जांच के लिए भेजे: पूछताछ के दौरान दुकान में काम करने वाले अयूब खान और राहुल ने बताया कि दुकान के मालिक शोएब ने हमसे जूस में रंग मिलाकर लोगों को पिलाने को कहा था. फूड सेफ्टी विभाग ने जूस के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं. फिलहाल कोई FIR दर्ज नहीं की गई है.

रिपोर्ट मिलने के बाद होगी कानूनी कार्रवाई: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह करीब साढ़े दस बजे राजेंद्र नगर थाना पुलिस को शंकर रोड स्थित एक दुकान में रंग मिलाकर जूस बेचे जाने की सूचना मिली. प्रथम दृष्टया दुकान में कुछ पदार्थ पाए गए, इसलिए जांच अधिकारी ने खाद्य सुरक्षा निरीक्षक को बुलाया और उनके द्वारा नमूने लिए गए. उनकी रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में समोसे में निकली मेंढक की टांग, जमकर हुआ हंगामा

जूस में यूरिन मिलाने का मामला: इससे पहले यूपी के गाजियाबाद में जूस में यूरिन मिलाकर बेचने का मामला सामने आया था. लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में खुशी जूस कॉर्नर के मालिक आमिर खान अपनी दुकान पर आने वाले ग्राहकों को यूरिन मिक्स जूस पिलाते थे. खबर मिलते ही पूरे इलाके में गुस्से का माहौल हो गया था. स्थानीय लोगों ने जूस में यूरि मिलाकर बेचने की सूचना पुलिस को दी. जैसे ही पुलिस को इसकी शिकायत मिली, घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को आरोपी की दुकान से प्लास्टिक के कंटेनर में 1 लीटर यूरिन बरामद की गई थी.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में जूस में यूरिन मिलाकर पिला रहा था, एक बोतल यूरिन बरामद, लोगों ने जमकर पीटा

नई दिल्ली: जूस में मिलावट का एक और मामला सामने आया है. राजधानी दिल्ली के करोल बाग इलाके में एक जूस विक्रेता अयूब खान और उसके साथी राहुल के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की. पुलिस को सूचना मिली कि दोनों अनार के जूस में रंग मिलाकर बेच रहे हैं. सूचना मिलते ही फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और उन्होंने सैंपल कलेक्ट किए हैं.

सैंपल जांच के लिए भेजे: पूछताछ के दौरान दुकान में काम करने वाले अयूब खान और राहुल ने बताया कि दुकान के मालिक शोएब ने हमसे जूस में रंग मिलाकर लोगों को पिलाने को कहा था. फूड सेफ्टी विभाग ने जूस के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं. फिलहाल कोई FIR दर्ज नहीं की गई है.

रिपोर्ट मिलने के बाद होगी कानूनी कार्रवाई: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह करीब साढ़े दस बजे राजेंद्र नगर थाना पुलिस को शंकर रोड स्थित एक दुकान में रंग मिलाकर जूस बेचे जाने की सूचना मिली. प्रथम दृष्टया दुकान में कुछ पदार्थ पाए गए, इसलिए जांच अधिकारी ने खाद्य सुरक्षा निरीक्षक को बुलाया और उनके द्वारा नमूने लिए गए. उनकी रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में समोसे में निकली मेंढक की टांग, जमकर हुआ हंगामा

जूस में यूरिन मिलाने का मामला: इससे पहले यूपी के गाजियाबाद में जूस में यूरिन मिलाकर बेचने का मामला सामने आया था. लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में खुशी जूस कॉर्नर के मालिक आमिर खान अपनी दुकान पर आने वाले ग्राहकों को यूरिन मिक्स जूस पिलाते थे. खबर मिलते ही पूरे इलाके में गुस्से का माहौल हो गया था. स्थानीय लोगों ने जूस में यूरि मिलाकर बेचने की सूचना पुलिस को दी. जैसे ही पुलिस को इसकी शिकायत मिली, घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को आरोपी की दुकान से प्लास्टिक के कंटेनर में 1 लीटर यूरिन बरामद की गई थी.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में जूस में यूरिन मिलाकर पिला रहा था, एक बोतल यूरिन बरामद, लोगों ने जमकर पीटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.