नई दिल्ली: दिल्ली के मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. दिन के समय में धूप खील रही है. ठंड से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. मौसम के इस बदलाव को देखते हुए दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने सोमवार को कहा कि बेहतर मौसम की स्थिति को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी के सभी स्कूल मंगलवार यानी 6 फरवरी से अपने सामान्य समय पर खुलेंगे.
शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों के प्रिंसिपल या स्कूल के प्रमुख को सभी छात्रों, अभिभावकों और कर्मचारियों को एसएमएस, फोन कॉल या संचार के अन्य उपयुक्त माध्यमों से सूचित करने के लिए कहा है. ताकि वे मंगलवार को समय पर स्कूल में रिपोर्ट कर सकें. इससे पहले 15 जनवरी को जब शीतकालीन अवकाश के बाद स्कूल फिर से खुले थे, तो दिल्ली सरकार ने ठंड के मौसम को देखते हुए समय संबंधी प्रतिबंध लगा दिए थे. राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे के मौसम को देखते हुए सभी स्कूलों को सुबह 9 बजे के बाद शुरू करने और शाम 5 बजे तक समाप्त करने का आदेश दिया गया था.
मौसम विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में मौसम की स्थिति में पिछले सप्ताहों की तुलना में सुधार हुआ है. हालांकि घने कोहरे के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे पर कई उड़ानों में देरी हुई. अन्य दिनों की तुलना में कोहरा कम था लेकिन इसका असर कई उड़ानों और ट्रेनों पर पड़ा. दिल्ली में आज सुबह तेज हवा चली और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 5 फरवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ हिस्सों में सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाया रहा.