ETV Bharat / state

लालकिले के सामने रामेश्वरम धाम मंदिर पर आधारित होगी इस बार दिल्ली की रामलीला - Ramlila In Delhi

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 15, 2024, 8:18 PM IST

दिल्ली में रामलीला के मंचन को लेकर रामलीला कमेटियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. लव कुश रामलीला कमेटी इस बार रामेश्वरम मंदिर के थीम पर मंच तैयार कर रही है. जिससे उत्तर भारत के भक्तों को दक्षिण भारत के भव्य रामेश्वरम मंदिर को देखने का मौका मिलेगा.

delhi news
दिल्ली में रामलीला का मंचन (ETV Bharat)
रामेश्वरम मंदिर के थीम पर रामलीला (ETV Bharat)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में रामलीला का आयोजन धूमधाम से होता है. यहां छोटी बड़ी करीब 400 से अधिक रामलीलाएं होती है. लालकिले के सामने भी भव्य लीलाएं होती हैं. इस बार 3 से 13 अक्टूबर तक रामलीला का मंचन किया जाएगा. रामलीला कमेटियों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. लव कुश रामलीला कमेटी हर साल नए थीम के साथ रामलीला का मंच करती है. इस बार भगवान शिव के मंदिर रामेश्वरम धाम के सेट पर राम की लीला होगी. ये मंच भव्य और विशाल होगा, जिसमें तीन मंजिल हैं. तीनों पर कलाकार खड़े होंगे. यह मंच 150 फुट लंबा, 75 फुट ऊंचा और 60 फुट चौड़ा होगा.

दिल्ली में रामेश्वरम मंदिर के थीम पर मंच: लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन ने बताया कि उत्तर भारत के भक्तों को दक्षिण भारत के भव्य रामेश्वरम मंदिर को देखने का सौभाग्य मिलेगा. मंदिरनुमा मंच की डिजाइन मुंबई के आर्टिस्ट कर रहे हैं. इसमें एक लाख से ज्यादा एलईडी लाइट्स लगाई जाएंगी, जो मंदिर के झरोकों से निकलेंगी. मंदिर बनाने के एक्सपर्ट मथुरा और वृंदावन के कलाकार भी सेट बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने कोलकाता के कारीगरों की भी मदद ली है. फिल्मी दुनिया के अनेक नए चेहरे देखने को मिलेंगे.

delhi news
रामलीला की झलकियां (ETV Bharat)

ऐसे तय होता है रामलीला के लिए थीम: अर्जुन ने बताया कि रामलीला कमेटी के प्रमुख लोग आपस में बैठकर आइडिया पर मंथन करते हैं. हर किसी के मन में कोई न कोई डिजाइन आता है. इस बार की थीम सोचते वक्त खयाल आया कि दक्षिण भारत के किसी मंदिर का सेट तैयार किया जाए. फिर तय हुआ कि रामेश्वरम मंदिर की थीम पर मंच तैयार किया जाए. इससे उत्तर भारत और दक्षिण भारत की संस्कृति, पहचान और शैली के बारे में दिल्ली वालों को पता चलेगा. रामेश्वरम मंदिर श्रीराम की लीला में अहम स्थान रखता है. श्रीराम ने लंका पर चढ़ाई से पहले शिवजी की पूजा अर्चना की थी. उन्होंने ही शिवलिंग की स्थापना की थी.

रामलीला में ये होंगे मुख्य कलाकार: कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि राम के किरदार में हिमांशु सोनी दिखेंगे. उन्होंने फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनियां में भी भूमिका निभाया है. इसके अलावे राम सिया लव कुश में श्रीराम, राजाओं का राजा में बुद्ध, नीली छतरी वाले, अगर तुम ना होते, द्वारकाधीश भगवान श्री कृष्ण में अभिनय किया है. सीता के किरदार में समीक्षा भटनागर होंगी. उन्होंने सनी देओल की पोस्टर बॉयज में लीड रोल किया है. लक्ष्मण का किरदार कनन मल्होत्रा निभाएंगे. उन्होंने धारावाहिक सूर्य पुत्र कर्ण में पहचान बनाई. केतन कराड़े हनुमान बनेंगे. वह 30 साल से फिल्मों में है. इसके अलावा रावण का किरदार फिल्मी दुनिया के खलनायक निमाई बाली निभाएंगे. जबकि नारद मुनि बनेंगे लीजेंड एक्टर हेमन्त पाण्डे.

delhi news
भूमि पूजन कार्यक्रम (ETV Bharat)

बता दें, आज दिल्ली के लाल किले पर मौजूद रामलीला मैदान में लव कुश रामलीला कमेटी की तरफ से भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें कई नेता, प्रशासनिक अधिकारी और दिल्ली पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने भाग लिया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में रामलीला मंचन की तैयारियां शुरू, बिंदु दारा सिंह बनेंगे हनुमान, तो रावण के किरदार में दिखेंगे शाहबाज खान

ये भी पढ़ें: फिल्म इंडस्ट्री के टॉप आर्टिस्ट्स करेंगे रामलीला का मंचन, हाईटेक तकनीक व एक्शन से भरपूर होगी लीला

रामेश्वरम मंदिर के थीम पर रामलीला (ETV Bharat)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में रामलीला का आयोजन धूमधाम से होता है. यहां छोटी बड़ी करीब 400 से अधिक रामलीलाएं होती है. लालकिले के सामने भी भव्य लीलाएं होती हैं. इस बार 3 से 13 अक्टूबर तक रामलीला का मंचन किया जाएगा. रामलीला कमेटियों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. लव कुश रामलीला कमेटी हर साल नए थीम के साथ रामलीला का मंच करती है. इस बार भगवान शिव के मंदिर रामेश्वरम धाम के सेट पर राम की लीला होगी. ये मंच भव्य और विशाल होगा, जिसमें तीन मंजिल हैं. तीनों पर कलाकार खड़े होंगे. यह मंच 150 फुट लंबा, 75 फुट ऊंचा और 60 फुट चौड़ा होगा.

दिल्ली में रामेश्वरम मंदिर के थीम पर मंच: लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन ने बताया कि उत्तर भारत के भक्तों को दक्षिण भारत के भव्य रामेश्वरम मंदिर को देखने का सौभाग्य मिलेगा. मंदिरनुमा मंच की डिजाइन मुंबई के आर्टिस्ट कर रहे हैं. इसमें एक लाख से ज्यादा एलईडी लाइट्स लगाई जाएंगी, जो मंदिर के झरोकों से निकलेंगी. मंदिर बनाने के एक्सपर्ट मथुरा और वृंदावन के कलाकार भी सेट बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने कोलकाता के कारीगरों की भी मदद ली है. फिल्मी दुनिया के अनेक नए चेहरे देखने को मिलेंगे.

delhi news
रामलीला की झलकियां (ETV Bharat)

ऐसे तय होता है रामलीला के लिए थीम: अर्जुन ने बताया कि रामलीला कमेटी के प्रमुख लोग आपस में बैठकर आइडिया पर मंथन करते हैं. हर किसी के मन में कोई न कोई डिजाइन आता है. इस बार की थीम सोचते वक्त खयाल आया कि दक्षिण भारत के किसी मंदिर का सेट तैयार किया जाए. फिर तय हुआ कि रामेश्वरम मंदिर की थीम पर मंच तैयार किया जाए. इससे उत्तर भारत और दक्षिण भारत की संस्कृति, पहचान और शैली के बारे में दिल्ली वालों को पता चलेगा. रामेश्वरम मंदिर श्रीराम की लीला में अहम स्थान रखता है. श्रीराम ने लंका पर चढ़ाई से पहले शिवजी की पूजा अर्चना की थी. उन्होंने ही शिवलिंग की स्थापना की थी.

रामलीला में ये होंगे मुख्य कलाकार: कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि राम के किरदार में हिमांशु सोनी दिखेंगे. उन्होंने फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनियां में भी भूमिका निभाया है. इसके अलावे राम सिया लव कुश में श्रीराम, राजाओं का राजा में बुद्ध, नीली छतरी वाले, अगर तुम ना होते, द्वारकाधीश भगवान श्री कृष्ण में अभिनय किया है. सीता के किरदार में समीक्षा भटनागर होंगी. उन्होंने सनी देओल की पोस्टर बॉयज में लीड रोल किया है. लक्ष्मण का किरदार कनन मल्होत्रा निभाएंगे. उन्होंने धारावाहिक सूर्य पुत्र कर्ण में पहचान बनाई. केतन कराड़े हनुमान बनेंगे. वह 30 साल से फिल्मों में है. इसके अलावा रावण का किरदार फिल्मी दुनिया के खलनायक निमाई बाली निभाएंगे. जबकि नारद मुनि बनेंगे लीजेंड एक्टर हेमन्त पाण्डे.

delhi news
भूमि पूजन कार्यक्रम (ETV Bharat)

बता दें, आज दिल्ली के लाल किले पर मौजूद रामलीला मैदान में लव कुश रामलीला कमेटी की तरफ से भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें कई नेता, प्रशासनिक अधिकारी और दिल्ली पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने भाग लिया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में रामलीला मंचन की तैयारियां शुरू, बिंदु दारा सिंह बनेंगे हनुमान, तो रावण के किरदार में दिखेंगे शाहबाज खान

ये भी पढ़ें: फिल्म इंडस्ट्री के टॉप आर्टिस्ट्स करेंगे रामलीला का मंचन, हाईटेक तकनीक व एक्शन से भरपूर होगी लीला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.