नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद AAP ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दिल्ली समेत देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. अब आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक और दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने होली नहीं खेलने की बात कही है. पार्टी से जुड़े तमाम नेता और कार्यकर्ताओं ने होली मिलन कार्यक्रम में जाने से परहेज करना शुरू कर दिया है. वहीं सीएम की अरेस्टिंग पर दिल्ली की आम जनता क्या बोल रही है जानिए...
केजरीवाल की गिरफ्तारी पर जनता ने कही ये बात
दिल्ली के रहने वाले प्रभु नाथ तिवारी ने बताया कि, "वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी से बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री ने दिल्ली और देश का पैसा बर्बाद किया है. फ्री सुविधाएं दे कर दिल्ली को कंगाल कर दिया है. आगे जो भी सरकार आएगी वह इसका भुगतान कैसे करेगी? ED ने जो भी किया है, अच्छा किया है. हम खूब धूमधाम से होली मनाएंगे."
वहीं, अकॉउंटेट का काम करने वाली सपना भटनागर का मानना है कि ये बात बिलकुल ठीक है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने महिलाओं को कई सुविधाएं दी हैं. इनका महिलाएं बखूबी फायदा भी उठा रही हैं. यदि कोई भी व्यक्ति कुछ गलत करेगा, तो उसके खिलाफ एक्शन होनी ही चाहिए. बिजनेसमैन ललित पांचाल का कहना है कि फैक्ट्री संचालक केजरीवाल के काम से खुश नहीं हैं कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी फैक्ट्री बंद भी कर दी है. सरकार को मिडिल क्लास का भी ख्याल रखना चाहिए.
रंगों-गुलाल की रेहड़ी लगाने वाले शंकर बनिक ने बताया कि उनके बच्चे दिल्ली के सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं. केजरीवाल ने कई बार उनके बच्चों का स्कूल भी माफ कर दिया. अस्पतालों में इलाज मुफ्त हो रहा हैं. महिलाओं के लिए बस यात्रा मुफ्त है इससे बेटियों के कहीं भी आने जाने का खर्च बचता है. केजरीवाल सरकार ने उनका खूब साथ दिया है.