ETV Bharat / state

किसान संगठनों के भारत बंद को लेकर मोर्चे पर डटी दिल्ली पुलिस, बैरिकेडिंग के साथ 200 जवान मुस्तैद - Bharat Bandh of farmers

Bharat Bandh of farmeRS: शुक्रवार को किसान संगठनों के बुलाए भारत बंद को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है. यहां जगह -जगह बैरिकेडिंग कर पुलिस का भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है.

भारत बंद को लेकर दिल्ली पुलिस डटी मोर्चे पर
भारत बंद को लेकर दिल्ली पुलिस डटी मोर्चे पर
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 16, 2024, 12:54 PM IST

भारत बंद को लेकर दिल्ली पुलिस डटी मोर्चे पर

नई दिल्ली: न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) अन्य सभी मांगों को लेकर किसान संगठनों द्वारा शुक्रवार को बुलाए गए भारत बंद को लेकर दिल्ली सीमाओं पर दिल्ली पुलिस पूरी तरह अलर्ट है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों पर सुबह से ही निगरानी बनाए रखा है. इसी क्रम में अक्षरधाम के पास स्थित एनएच-9 पर 200 से ज्यादा दिल्ली पुलिस और अर्ध सैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है. जिससे गाजीपुर बॉर्डर ,नोएडा की तरफ से चिल्ला बॉर्डर से अगर किसी भी तरह से किसान यहां तक पहुंच जाते हैं तो उनको यहीं पर नियंत्रित किया जा सके.

आपको बता दें कि अक्षरधाम के पास नोएडा से चिल्ला बॉर्डर की तरफ से आने वाला रास्ता और गाजीपुर बॉर्डर से आने वाला एनएच-9 का रास्ता दोनों यहां पर मिलते हैं. जिससे यहां एक मुख्य पॉइन्ट बन जाता है. इसी के चलते दिल्ली पुलिस ने यहां पर काफी तैयारी करके रखी हुई है.

करीब चार दिन से यहां पर दिल्ली पुलिस के जवान रात के समय भी अपनी ड्यूटी दे रहे हैं और उन्होंने यहां पर अपने तंबू भी लगा रखे हैं. शुक्रवार सुबह से ही यहां पर दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के द्वारा सभी वाहनों पर निगरानी रखी जा रही है. एन एच-9 और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे की दिल्ली की तरफ से आने वाली दोनों लेन में डंपर, जेसीबी और अन्य वाहनों को खड़ा करके सिर्फ एक ही लेने का यातायात सुचारु रखा गया है. सिर्फ एक-एक करके ही यहां से वाहन गुजर रहे हैं, जिसकी वजह से वाहनों की गति बहुत धीमी है. जिसकी वजह से वाहनों की लंबी-लंबी कतारें एनएच-9 पर देखी जा सकती हैं.

ये भी पढ़ें : भारत बंद के आह्वान के मद्देनजर नोएडा में ट्रैफिक विभाग ने जारी की एजवाइरी, इन रास्तों का करें उपयोग

वहीं दिल्ली की तरफ से गाजियाबाद की ओर जाने वाली एनएच-9 की और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे की लेन में यातायात सही गति से चल रहा है. लेकिन, यहां पर भी दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग करके लेन को थोड़ा संकरा कर दिया है जिससे एक साथ बहुत सारे वाहन तेज गति से ना निकल सके.
ये भी पढ़ें : 'भारत बंद' से दिल्ली के व्यपारियों ने किया किनारा, खुले रहेंगे राजधानी के बाजार

भारत बंद को लेकर दिल्ली पुलिस डटी मोर्चे पर

नई दिल्ली: न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) अन्य सभी मांगों को लेकर किसान संगठनों द्वारा शुक्रवार को बुलाए गए भारत बंद को लेकर दिल्ली सीमाओं पर दिल्ली पुलिस पूरी तरह अलर्ट है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों पर सुबह से ही निगरानी बनाए रखा है. इसी क्रम में अक्षरधाम के पास स्थित एनएच-9 पर 200 से ज्यादा दिल्ली पुलिस और अर्ध सैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है. जिससे गाजीपुर बॉर्डर ,नोएडा की तरफ से चिल्ला बॉर्डर से अगर किसी भी तरह से किसान यहां तक पहुंच जाते हैं तो उनको यहीं पर नियंत्रित किया जा सके.

आपको बता दें कि अक्षरधाम के पास नोएडा से चिल्ला बॉर्डर की तरफ से आने वाला रास्ता और गाजीपुर बॉर्डर से आने वाला एनएच-9 का रास्ता दोनों यहां पर मिलते हैं. जिससे यहां एक मुख्य पॉइन्ट बन जाता है. इसी के चलते दिल्ली पुलिस ने यहां पर काफी तैयारी करके रखी हुई है.

करीब चार दिन से यहां पर दिल्ली पुलिस के जवान रात के समय भी अपनी ड्यूटी दे रहे हैं और उन्होंने यहां पर अपने तंबू भी लगा रखे हैं. शुक्रवार सुबह से ही यहां पर दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के द्वारा सभी वाहनों पर निगरानी रखी जा रही है. एन एच-9 और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे की दिल्ली की तरफ से आने वाली दोनों लेन में डंपर, जेसीबी और अन्य वाहनों को खड़ा करके सिर्फ एक ही लेने का यातायात सुचारु रखा गया है. सिर्फ एक-एक करके ही यहां से वाहन गुजर रहे हैं, जिसकी वजह से वाहनों की गति बहुत धीमी है. जिसकी वजह से वाहनों की लंबी-लंबी कतारें एनएच-9 पर देखी जा सकती हैं.

ये भी पढ़ें : भारत बंद के आह्वान के मद्देनजर नोएडा में ट्रैफिक विभाग ने जारी की एजवाइरी, इन रास्तों का करें उपयोग

वहीं दिल्ली की तरफ से गाजियाबाद की ओर जाने वाली एनएच-9 की और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे की लेन में यातायात सही गति से चल रहा है. लेकिन, यहां पर भी दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग करके लेन को थोड़ा संकरा कर दिया है जिससे एक साथ बहुत सारे वाहन तेज गति से ना निकल सके.
ये भी पढ़ें : 'भारत बंद' से दिल्ली के व्यपारियों ने किया किनारा, खुले रहेंगे राजधानी के बाजार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.