नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने कृष्णा नगर इलाके से दो कुख्यात वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों की पहचान आसिफ (जगतपुरी, दिल्ली) और बिट्टू उर्फ शान मियां (इस्लाम नगर, रूड़की) के रूप में हुई है. शाहदरा डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि जिले में इन वारदातों को रोकने के लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है. इस प्रयास के चलते कृष्णा नगर थाना पुलिस टीम ने वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है.
डीसीपी के मुताबिक, कृष्णा नगर थाना पुलिस को गत 18 और 19 अप्रैल को अलग-अलग दो वाहन चोरी होने मामले दर्ज करवाए गए थे. वाहन चोरी की ऑनलाइन एफआईआर पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी किए तीन दोपहिया वाहन भी बरामद किए गए हैं.
शिकायतकर्ता पारस जैन, निवासी कृष्णा नगर ने 18 अप्रैल को अपने घर के बाहर से स्कूटी चोरी होने का मामला दर्ज करवाया. जबकि, मनोज भोला, निवासी कृष्णा नगर ने 19 अप्रैल को अपने घर के सामने से बुलेट मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए इलाके में करीब 25 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की जांच की. साथ ही चोरों के बारे में जानकारी के लिए मुखबिरों को भी तैनात किया गया. जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को सीसीटीवी में एक अपराधी का सुराग हाथ लगा.
टीम ने अपराधी के हुलिए की जांच की और उसके पहने हुए कपड़ों के आधार पर और जानकारी एकत्र की. इसके बाद पुलिस टीम आरोपी के घर तक जा पहुंची. टीम ने एक आरोपी आसिफ को जगतपुरी, दिल्ली से पकड़ लिया. आरोपी की निशानदेही पर रूड़की के एक रिसीवर बिट्टू उर्फ शान मियां को भी गिरफ्तार किया है, जो इस्लाम नगर, रुड़की (उत्तराखंड) का रहने वाला है. पुलिस ने चोरी की दो बाइक भी बरामद की है. इसके अलावा एक अन्य चोरी की स्कूटी को भी बरामद कर लिया है.
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी आसिफ ने खुलासा किया कि वह पहले भी ऐसे वाहन चोरी के मामलों में शामिल रहा है और इन चोरी के वाहनों को आरोपी बिट्टू उर्फ शान मियां को बेचता था. मामले में आगे की कार्यवाही जारी है. आसिफ के खिलाफ जहां पहले ही 8 मामले दर्ज हैं. वहीं, रिसीवर बिट्टू उर्फ शान मियां (रुड़की, यूके के खिलाफ चोरी के मामलों में पिछली 4 संलिप्तता पाई गई हैं.