ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने हाश‍िम बाबा गैंग के शार्प शूटर को दबोचा, फायर‍िंग में बदमाश को लगी पैर में गोली - Hashim Baba Gang Member Arrest - HASHIM BABA GANG MEMBER ARREST

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुख्यात हाशिम बाबा गैंग के शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है. पुलिस मुठभेड़ में वांटेड बदमाश को पैर में गोली लगी है.

दिल्ली पुलिस ने कुख्‍यात हाश‍िम बाबा गैंग के शार्प शूटर को दबोचा
दिल्ली पुलिस ने कुख्‍यात हाश‍िम बाबा गैंग के शार्प शूटर को दबोचा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 6, 2024, 4:38 PM IST

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली पुल‍िस की स्‍पेशल सेल टीम ने हाश‍िम बाबा गि‍रोह के एक सक्रिय सदस्य को फायर‍िंग के बाद गिरफ्तार किया है. इस ऑपरेशन के दौरान दोनों तरफ से 7 राउंड की फायरिंग हुई, ज‍िसमें एक गोली आरोपी अयान के पैर में जा लगी. हत्‍या और हत्‍या के प्रयास के दो मामलों में वांटेड आरोपी को स्‍पेशल सेल ने गाजीपुर मंडी के पास से अरेस्‍ट क‍िया है.

डीसीपी स्‍पेशल सेल प्रतीक्षा गोदारा ने बताया क‍ि नई दिल्ली रेंज को हाशिम बाबा गिरोह के एक सक्रिय सदस्य अयान के बारे में खुफ‍िया जानकारी म‍िली. इनपुट के आधार पर पुल‍िस ने वांछ‍ित शॉर्प शूटर अयान को ग‍िरफ्तार करने के लिए जाल ब‍िछाया. अयान को पेपर मार्केट के पास स्कूटी पर देखा गया. जब उसको रुकने का संकेत दिया गया, तो वह भागने लगा और पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी.

पुल‍िस ने बचाव में कई राउंड गोल‍ियां चलाई जिसमें से एक गोली अयान के पैर में लग गई. उसके बाद उसको इलाज के लिए तुरंत दिल्ली के नजदीकी एलबीएस अस्पताल ले जाया गया. अयान को ग‍िरफ्त में लेने के बाद स्पेशल सेल थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर ल‍िया गया है. आरोपी ने 11वीं कक्षा तक की पढ़ाई की है. साल 2022 में वह मुंबई जाकर सेल्समैन की नौकरी करने लगा था. इसके बाद वह मार्च 2023 में दिल्ली वापस आ गया और आपराधिक मामलों में सक्रिय रूप से शामिल राहुल और मनीष के संपर्क में आया.

राहुल हाशिम बाबा गिरोह से जुड़ा है. आरोपी अयान की पहले भी तीन मामलों में संल‍िप्‍तता रही है. वह हत्या, हत्या के प्रयास और पुलिस टीम पर हमले समेत दो मामलों में वांछित भी है. आरोपी अयान ने हाल ही में 29 मई को अपने साथी राहुल के साथ वेलकम इलाके में सूरज नामक के शख्‍स की फैक्ट्री में जाकर गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्‍या के बाद वह स्‍कूटी पर सवार होकर मौके से फरार हो गया था.

बता दें, सूरज की हत्या करने की वजह यह बताई गई क‍ि वो प्रशांत उर्फ ​​मिंटू का स्‍पोर्टर था. सूरज और मिंटू दोनों नॉर्थ ईस्ट जिले के तोता गैंग से संबंध‍ित हैं. इस संबंध में वेलकम थाने में मामला दर्ज किया गया था. आरोपी के ख‍िलाफ वेलकम, न्‍यू उस्‍मानपुर, हर्ष व‍िहार, कृष्‍णा नगर थानों में आईपीसी की अलग-अलग धाराओं में 5 मामले पहले से ही दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें:

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली पुल‍िस की स्‍पेशल सेल टीम ने हाश‍िम बाबा गि‍रोह के एक सक्रिय सदस्य को फायर‍िंग के बाद गिरफ्तार किया है. इस ऑपरेशन के दौरान दोनों तरफ से 7 राउंड की फायरिंग हुई, ज‍िसमें एक गोली आरोपी अयान के पैर में जा लगी. हत्‍या और हत्‍या के प्रयास के दो मामलों में वांटेड आरोपी को स्‍पेशल सेल ने गाजीपुर मंडी के पास से अरेस्‍ट क‍िया है.

डीसीपी स्‍पेशल सेल प्रतीक्षा गोदारा ने बताया क‍ि नई दिल्ली रेंज को हाशिम बाबा गिरोह के एक सक्रिय सदस्य अयान के बारे में खुफ‍िया जानकारी म‍िली. इनपुट के आधार पर पुल‍िस ने वांछ‍ित शॉर्प शूटर अयान को ग‍िरफ्तार करने के लिए जाल ब‍िछाया. अयान को पेपर मार्केट के पास स्कूटी पर देखा गया. जब उसको रुकने का संकेत दिया गया, तो वह भागने लगा और पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी.

पुल‍िस ने बचाव में कई राउंड गोल‍ियां चलाई जिसमें से एक गोली अयान के पैर में लग गई. उसके बाद उसको इलाज के लिए तुरंत दिल्ली के नजदीकी एलबीएस अस्पताल ले जाया गया. अयान को ग‍िरफ्त में लेने के बाद स्पेशल सेल थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर ल‍िया गया है. आरोपी ने 11वीं कक्षा तक की पढ़ाई की है. साल 2022 में वह मुंबई जाकर सेल्समैन की नौकरी करने लगा था. इसके बाद वह मार्च 2023 में दिल्ली वापस आ गया और आपराधिक मामलों में सक्रिय रूप से शामिल राहुल और मनीष के संपर्क में आया.

राहुल हाशिम बाबा गिरोह से जुड़ा है. आरोपी अयान की पहले भी तीन मामलों में संल‍िप्‍तता रही है. वह हत्या, हत्या के प्रयास और पुलिस टीम पर हमले समेत दो मामलों में वांछित भी है. आरोपी अयान ने हाल ही में 29 मई को अपने साथी राहुल के साथ वेलकम इलाके में सूरज नामक के शख्‍स की फैक्ट्री में जाकर गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्‍या के बाद वह स्‍कूटी पर सवार होकर मौके से फरार हो गया था.

बता दें, सूरज की हत्या करने की वजह यह बताई गई क‍ि वो प्रशांत उर्फ ​​मिंटू का स्‍पोर्टर था. सूरज और मिंटू दोनों नॉर्थ ईस्ट जिले के तोता गैंग से संबंध‍ित हैं. इस संबंध में वेलकम थाने में मामला दर्ज किया गया था. आरोपी के ख‍िलाफ वेलकम, न्‍यू उस्‍मानपुर, हर्ष व‍िहार, कृष्‍णा नगर थानों में आईपीसी की अलग-अलग धाराओं में 5 मामले पहले से ही दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.