नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की रोहिणी जिले की स्पेशल स्टाफ ने एक मुठभेड़ के बाद कुख्यात गैंगस्टर टिल्लू-ताजपुरिया गैंग के शॉर्प शूटर सुमित उर्फ झुमका को गिरफ्तार किया है. सुमित उर्फ झुमका कंझावला थाने के मर्डर केस में पैरोल जंपर और अलीपुर थाना अंतर्गत एक मर्डर मामले में भी वॉन्टेड था. इसको अब रोहिणी जिले की स्पेशल स्टाफ ने धरदबोचने में कामयाबी हासिल की है. इस मामले की सूचना रोहिणी जिले के डीसीपी की तरफ से दी गई है. इस मामले में दिल्ली पुलिस को अभी और जानकारी साझा करनी है. दोपहर डेढ बजे दिल्ली पुलिस मुख्यालय में अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी जिसमें पुलिस इस पूरे ऑपरेशन का खुलासा करेगी.
इस बीच देखा जाए तो मई के आखिर में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने भी टिल्लू-ताजपुरिया गैंग के एक मेंबर और शॉर्प शूटर विशाल उर्फ घैसल (24) को अरेस्ट किया था. क्राइम ब्रांच को आरोपी विशाल के बारे में गुप्त सूचना मिली थी कि वो विरोधी गैंग के खिलाफ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. शॉर्प शूटर विशाल उर्फ घैसल दिल्ली के गोयला डेयरी का रहने वाला है जोकि मूल रूप से सांपला, रोहतक (हरियाणा) का निवासी है. इस इनपुट पर क्राइम ब्रांच ने पूरा जाल बिछाकर उसको दबोच लिया था. अब रोहिणी जिला स्पेशल स्टॉफ ने शॉर्प शूटर सुमित उर्फ झुमका को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है.
पिछले महीने गिरफ्तार हुआ आरोपी विशाल उर्फ घैसल कम उम्र से ही मूल रूप से सांपला, रोहतक के रहने वाले सुमित उर्फ झुमका को जानता था. सुमित उर्फ झुमका भी हाल में अलीपुर थाना में हुई हत्या में शामिल था और फरार चल रहा था. विशाल की गिरफ्तारी के बाद से पुलिस सुमित की सरगर्मी से तलाश में जुटी थी. मार्च 2024 में विशाल की मुलाकात सुमित उर्फ झुमका से हुई थी. विशाल के बाद टिल्लू-ताजपुरिया गैंग का शॉर्प शूटर और पैरोल जंपर सुमित उर्फ झुमका को भी पुलिस ने दबोच लिया है.
ये भी पढ़ें- पकड़ा गया बेंगलुरु में चोरी-लूट की वारदातों को अंजाम देने वाला बदमाश, मुठभेड़ के दौरान पैर में लगी गोली