ETV Bharat / state

गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन हादसा: दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, दिल्ली सरकार ने भी मांगी रिपोर्ट

Gokulpuri Metro Station Accident: दिल्ली के गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन पर आज मेट्रो स्टेशन के एक हिस्से से स्लैब टूट कर गिर गया. जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए. वहीं, दिल्ली पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन हादसा
गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन हादसा
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 8, 2024, 10:46 PM IST

गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन हादसा

नई दिल्ली: दिल्ली के गोकलपुरी मेट्रो स्टेशन पर हुए हादसे को लेकर गोकलपुरी थाने में मेट्रो ठेकेदार व बिल्डर के खिलाफ लापरवाही से मौत सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है. साथ ही दिल्ली सरकार ने भी इस पूरी घटना पर रिपोर्ट मांगा है.

दरअसल, गुरुवार सुबह तकरीबन 11 गोकलपुरी मेट्रो स्टेशन की बाउंड्री वॉल का एक बड़ा हिस्सा नीचे सड़क पर गिर गया था. शुरुआत में एडिशनल सीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि इस हादसे में किसी भी जान हानि की खबर नहीं है. लेकिन इस बीच पुलिस और दमकल विभाग को सूचना मिली कि मलवे में सड़क से गुजर रहे कई लोग दब गए हैं, गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई है.

सूचना मिलने ही गोकलपुरी मेट्रो स्टेशन परिसर में बने गोकुलपुरी थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस कर्मियों ने दो घायलों को निकालकर जीटीबी अस्पताल में दाखिल कराया. इस बीच दमकल की टीम भी मौके पर पहुंची, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और बाकी तीन लोगों को भी जीटीबी अस्पताल ले जाया गया. इस बीच मलबे को हटाने का काम शुरू किया गया, क्रेन की मदद से सड़क पर जमा मलवे को हटाया गया. तभी जीटीबी अस्पताल से एक घायल के मौत की सूचना पुलिस को मिली.

डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने बताया कि मृतक की पहचान उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर निवासी 53 वर्षीय विनोद कुमार के तौर पर हुई है. जबकि घायल की पहचान गाजियाबाद के लोनी निवासी 21 वर्षीय अजीत कुमार, उत्तर पूर्वी दिल्ली के गंगा विहार निवासी 19 वर्षीय मोनू, गोकलपुरी निवासी 27 वर्षीय संदीप और गाजियाबाद के इंदिरापुरी निवासी 24 वर्षीय मोहम्मद ताजिर के तौर पर हुई है. साथ ही मलवे से दो मोटरसाइकिल और दो स्कूटी भी डैमेज हुई है.

डीसीपी ने बताया कि गोकलपुरी थाने में मेट्रो ठेकेदार/बिल्डर के खिलाफ लापरवाही से मौत सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. इस हादसे को लेकर मेट्रो पर सवाल उठने लगा, जिसके बाद मेट्रो ने भी आनन फानन में मृतक के परिजनों को 25 लाख की आर्थिक मदद और घायलों को भी 5 लाख तक आर्थिक मदद देने का ऐलान किया. इसके अलावा मेट्रो ने दिल्ली के सभी मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा जांच करने का भी निर्देश जारी किया है. इस घटना को दिल्ली सरकार भी हरकत में आई है और उसने मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली मेट्रो से रिपोर्ट मांगा है.

राशन की डिलीवरी कर परिवार को पालता था मृतक: विनोद कुमार पांडेय (53) मूल रूप से यूपी के सुल्तानपुर के रहने वाले थे. उनके परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं, जिनमें दो बेटियां और एक बेटा है. एक बेटी की शादी हो चुकी है. उनके परिवार के सभी सदस्य यूपी के सुल्तानपुर में रहते हैं. वह अकेले दिल्ली के करावल नगर में रहते थे. उन्होंने राइस सप्लायर/डिलीवरी पर्सन के रूप में काम किया. उसने करावल नगर की एक दुकान से चावल इकट्ठा किया था और चावल देने के लिए जीटीबी एन्क्लेव जा रहा था. वह गोकलपुरी मेट्रो स्टेशन के नीचे से गुजर रहे थे जब दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई.

गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन हादसा

नई दिल्ली: दिल्ली के गोकलपुरी मेट्रो स्टेशन पर हुए हादसे को लेकर गोकलपुरी थाने में मेट्रो ठेकेदार व बिल्डर के खिलाफ लापरवाही से मौत सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है. साथ ही दिल्ली सरकार ने भी इस पूरी घटना पर रिपोर्ट मांगा है.

दरअसल, गुरुवार सुबह तकरीबन 11 गोकलपुरी मेट्रो स्टेशन की बाउंड्री वॉल का एक बड़ा हिस्सा नीचे सड़क पर गिर गया था. शुरुआत में एडिशनल सीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि इस हादसे में किसी भी जान हानि की खबर नहीं है. लेकिन इस बीच पुलिस और दमकल विभाग को सूचना मिली कि मलवे में सड़क से गुजर रहे कई लोग दब गए हैं, गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई है.

सूचना मिलने ही गोकलपुरी मेट्रो स्टेशन परिसर में बने गोकुलपुरी थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस कर्मियों ने दो घायलों को निकालकर जीटीबी अस्पताल में दाखिल कराया. इस बीच दमकल की टीम भी मौके पर पहुंची, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और बाकी तीन लोगों को भी जीटीबी अस्पताल ले जाया गया. इस बीच मलबे को हटाने का काम शुरू किया गया, क्रेन की मदद से सड़क पर जमा मलवे को हटाया गया. तभी जीटीबी अस्पताल से एक घायल के मौत की सूचना पुलिस को मिली.

डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने बताया कि मृतक की पहचान उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर निवासी 53 वर्षीय विनोद कुमार के तौर पर हुई है. जबकि घायल की पहचान गाजियाबाद के लोनी निवासी 21 वर्षीय अजीत कुमार, उत्तर पूर्वी दिल्ली के गंगा विहार निवासी 19 वर्षीय मोनू, गोकलपुरी निवासी 27 वर्षीय संदीप और गाजियाबाद के इंदिरापुरी निवासी 24 वर्षीय मोहम्मद ताजिर के तौर पर हुई है. साथ ही मलवे से दो मोटरसाइकिल और दो स्कूटी भी डैमेज हुई है.

डीसीपी ने बताया कि गोकलपुरी थाने में मेट्रो ठेकेदार/बिल्डर के खिलाफ लापरवाही से मौत सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. इस हादसे को लेकर मेट्रो पर सवाल उठने लगा, जिसके बाद मेट्रो ने भी आनन फानन में मृतक के परिजनों को 25 लाख की आर्थिक मदद और घायलों को भी 5 लाख तक आर्थिक मदद देने का ऐलान किया. इसके अलावा मेट्रो ने दिल्ली के सभी मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा जांच करने का भी निर्देश जारी किया है. इस घटना को दिल्ली सरकार भी हरकत में आई है और उसने मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली मेट्रो से रिपोर्ट मांगा है.

राशन की डिलीवरी कर परिवार को पालता था मृतक: विनोद कुमार पांडेय (53) मूल रूप से यूपी के सुल्तानपुर के रहने वाले थे. उनके परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं, जिनमें दो बेटियां और एक बेटा है. एक बेटी की शादी हो चुकी है. उनके परिवार के सभी सदस्य यूपी के सुल्तानपुर में रहते हैं. वह अकेले दिल्ली के करावल नगर में रहते थे. उन्होंने राइस सप्लायर/डिलीवरी पर्सन के रूप में काम किया. उसने करावल नगर की एक दुकान से चावल इकट्ठा किया था और चावल देने के लिए जीटीबी एन्क्लेव जा रहा था. वह गोकलपुरी मेट्रो स्टेशन के नीचे से गुजर रहे थे जब दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.