ETV Bharat / state

दिल्ली से किडनैप दो किशोरी मुजफ्फरपुर में मिली, आरोपी युवक गिरफ्तार - missing teenager recovered

Delhi Police Reached Muzaffarpur: लापता किशोरी की तलाश में दिल्ली पुलिस गुरुवार को मुजफ्फरपुर पहुंची. जहां पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से अपहृत दो किशोरियों को सकुशल बरामद कर दो आरोपितों को भी गिरफ्तार किया. उसे कोर्ट में प्रस्तुत कर 48 घंटों के ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली पुलिस ले गई. पढ़ें पूरी खबर.

मुजफ्फरपुर पहुंची दिल्ली पुलिस
मुजफ्फरपुर पहुंची दिल्ली पुलिस
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 8, 2024, 6:20 PM IST

मुजफ्फरपुर: दिल्ली से लापता किशोरी की तलाश में गुरुवार को पुलिस मुजफ्फरपुर पहुंची. दिल्ली के द्वारका के बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से अपहृत दो किशोरियों को सकुशल बरामद कर लिया. इस दौरान दो आरोपितों को भी गिरफ्तार किया. उसे कोर्ट में प्रस्तुत कर 48 घंटों के ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली पुलिस ले गई.

मुजफ्फरपुर पहुंची दिल्ली पुलिस: दिल्ली से आई पांच सदस्यीय टीम के अवर निरीक्षक मालवा डराय ने बताया कि उनके थाना क्षेत्र से पिछले साल 28 दिसंबर को किशोरी लापता हो गई थी. मामले में प्राथमिकी कराई गई थी. इसमें पड़ाव पोखर के एक युवक को नामजद किया गया था. आवेदन में किशोरी के मामा ने कहा था कि आरोपित युवक से दूर करने के लिए उसके पिता ने दिल्ली पढ़ाई के लिए भेजा था. दोस्तों की मदद से पता कर आरोपित दिल्ली पहुंचकर किशोरी को भगाकर ले आया था.

लापता किशोरी बरामद: उन्होंने बताया कि प्राथमिकी के बाद हरकत में आई दिल्ली पुलिस ने आरोपित के कॉल डिटेल्स व टावर लोकेशन के आधार पर अपहृता को पड़ाव पोखर इलाके के एक मकान से बरामद किया. इसके साथ ही आरोपित रोशन कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान आरोपित ने भागने की कोशिश की लेकिन जवानों ने खदेड़कर पकड़ लिया. इसके बाद उसको दिल्ली पुलिस ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में प्रस्तुत किया. जहां कोर्ट ने आरोपित को 48 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर ले जाने का आदेश दिया.

दोनों को दिल्ली ले गई पुलिस: वहीं दूसरे मामले में दिल्ली पुलिस ने गायघाट के बेरूआ इलाके में छापेमारी कर अपहृत दूसरी किशोरी को बरामद किया. इस दौरान वहां से भी आरोपित रवि राम को गिरफ्तार किया गया. मामले में उसे भी कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. इसके बाद 48 घंटे को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर दिल्ली पुलिस यहां से रवाना हो गई.

"लापता किशोरी की तलाश दिल्ली पुलिस आई थी. किशोरी को बरामद कर पड़ाव पोखर के रहने वाले आरोपित को अपने साथ लेकर वापस लौट गई."- मनोज कुमार साह, काजी मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें

मुजफ्फरपुर में शादी के एक दिन बाद बैंक कर्मी दूल्हा गायब, गुरुवार को होना था रिसेप्शन

मुजफ्फरपुर में कोचिंग संचालक से मांगी 50 लाख रंगदारी, घर के बाहर पर्चा फेंककर की फायरिंग

मुजफ्फरपुर: दिल्ली से लापता किशोरी की तलाश में गुरुवार को पुलिस मुजफ्फरपुर पहुंची. दिल्ली के द्वारका के बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से अपहृत दो किशोरियों को सकुशल बरामद कर लिया. इस दौरान दो आरोपितों को भी गिरफ्तार किया. उसे कोर्ट में प्रस्तुत कर 48 घंटों के ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली पुलिस ले गई.

मुजफ्फरपुर पहुंची दिल्ली पुलिस: दिल्ली से आई पांच सदस्यीय टीम के अवर निरीक्षक मालवा डराय ने बताया कि उनके थाना क्षेत्र से पिछले साल 28 दिसंबर को किशोरी लापता हो गई थी. मामले में प्राथमिकी कराई गई थी. इसमें पड़ाव पोखर के एक युवक को नामजद किया गया था. आवेदन में किशोरी के मामा ने कहा था कि आरोपित युवक से दूर करने के लिए उसके पिता ने दिल्ली पढ़ाई के लिए भेजा था. दोस्तों की मदद से पता कर आरोपित दिल्ली पहुंचकर किशोरी को भगाकर ले आया था.

लापता किशोरी बरामद: उन्होंने बताया कि प्राथमिकी के बाद हरकत में आई दिल्ली पुलिस ने आरोपित के कॉल डिटेल्स व टावर लोकेशन के आधार पर अपहृता को पड़ाव पोखर इलाके के एक मकान से बरामद किया. इसके साथ ही आरोपित रोशन कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान आरोपित ने भागने की कोशिश की लेकिन जवानों ने खदेड़कर पकड़ लिया. इसके बाद उसको दिल्ली पुलिस ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में प्रस्तुत किया. जहां कोर्ट ने आरोपित को 48 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर ले जाने का आदेश दिया.

दोनों को दिल्ली ले गई पुलिस: वहीं दूसरे मामले में दिल्ली पुलिस ने गायघाट के बेरूआ इलाके में छापेमारी कर अपहृत दूसरी किशोरी को बरामद किया. इस दौरान वहां से भी आरोपित रवि राम को गिरफ्तार किया गया. मामले में उसे भी कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. इसके बाद 48 घंटे को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर दिल्ली पुलिस यहां से रवाना हो गई.

"लापता किशोरी की तलाश दिल्ली पुलिस आई थी. किशोरी को बरामद कर पड़ाव पोखर के रहने वाले आरोपित को अपने साथ लेकर वापस लौट गई."- मनोज कुमार साह, काजी मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें

मुजफ्फरपुर में शादी के एक दिन बाद बैंक कर्मी दूल्हा गायब, गुरुवार को होना था रिसेप्शन

मुजफ्फरपुर में कोचिंग संचालक से मांगी 50 लाख रंगदारी, घर के बाहर पर्चा फेंककर की फायरिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.