ETV Bharat / state

ड्रग्स कारोबार के शक में बुराड़ी इलाके में छापेमारी, पुलिस ने करीब 12 नाइजीरियन को हिरासत में लिया - Raids in Burari area

Delhi Police detained 12 Nigerians: बुराड़ी के चंदन विहार इलाके में ड्रग्स कारोबार के शक में दिल्ली पुलिस छापेमारी करने पहुंची. इस दौरान करीब एक दर्जन से ज्यादा नाइजीरियाई मूल के निवासियों को हिरासत में लिया गया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 29, 2024, 2:31 PM IST

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली बुराड़ी के चंदन विहार इलाके में गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने छापेमारी कर करीब 12 से ज्यादा नाइजीरियन को हिरासत में लिया है. पुलिस को बुराड़ी इलाके में बड़े पैमाने पर ड्रग्स का व्यापार होने की आशंका है. जिसे देखते हुए सुबह 3 बसों में 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी छापेमारी करने पहुंचे.

बुराड़ी 24 फरवरी को ब्लास्ट में दो नाइजीरियन की मौत के बाद पुलिस एक्शन मोड में है. मृतक किराए के घर में ड्रग्स बना रहे थे. इस दौरान केमिकल प्रोसेस में जोरदार धमाका हुआ और घर में आग लग गई. जिसमें दो लोग बुरी तरह झुलस गए. लेकिन इतना कुछ होने के बावजूद भी इन्होंने ना आसपास के लोग को ना तो पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया और ना ही किसी को मामले की जानकारी दी. घटना के बारे में संबंधित देश के दूतावास को सूचित कर दिया गया है. इस मामले में कुछ पुलिस कर्मियों को भी लाइन हाजिर किया गया.

पुलिस को बुराड़ी में ड्रग्स रैकेट की आशंका: पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि बुराड़ी इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से नशे का कारोबार किया जा रहा है. जिसमें नाइजीरिया के रहने वाले लोग के शामिल होने की आशंका है. जिसे लेकर दिल्ली पुलिस उनके ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची. इस दौरान जो नाइजीरियन मिले उनको हिरासत में लिया गया और उनके घरों की तलाशी ली गई. आईडी प्रूफ पासपोर्ट, वीजा व अन्य दस्तावेजों की जांच की गई.

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली बुराड़ी के चंदन विहार इलाके में गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने छापेमारी कर करीब 12 से ज्यादा नाइजीरियन को हिरासत में लिया है. पुलिस को बुराड़ी इलाके में बड़े पैमाने पर ड्रग्स का व्यापार होने की आशंका है. जिसे देखते हुए सुबह 3 बसों में 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी छापेमारी करने पहुंचे.

बुराड़ी 24 फरवरी को ब्लास्ट में दो नाइजीरियन की मौत के बाद पुलिस एक्शन मोड में है. मृतक किराए के घर में ड्रग्स बना रहे थे. इस दौरान केमिकल प्रोसेस में जोरदार धमाका हुआ और घर में आग लग गई. जिसमें दो लोग बुरी तरह झुलस गए. लेकिन इतना कुछ होने के बावजूद भी इन्होंने ना आसपास के लोग को ना तो पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया और ना ही किसी को मामले की जानकारी दी. घटना के बारे में संबंधित देश के दूतावास को सूचित कर दिया गया है. इस मामले में कुछ पुलिस कर्मियों को भी लाइन हाजिर किया गया.

पुलिस को बुराड़ी में ड्रग्स रैकेट की आशंका: पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि बुराड़ी इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से नशे का कारोबार किया जा रहा है. जिसमें नाइजीरिया के रहने वाले लोग के शामिल होने की आशंका है. जिसे लेकर दिल्ली पुलिस उनके ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची. इस दौरान जो नाइजीरियन मिले उनको हिरासत में लिया गया और उनके घरों की तलाशी ली गई. आईडी प्रूफ पासपोर्ट, वीजा व अन्य दस्तावेजों की जांच की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.