नई दिल्ली: अपराध के प्रति समाज के हर उम्र के लोगों को जागरूक करने के लिए विकासपुरी और जनकपुरी इलाके में पुलिस द्वारा अवेयरनेस प्रोग्राम चलाया गया. समाज के हर वर्ग तक पहुंचने और जनता के साथ मजबूत संबंध विकसित करने के लिए वरिष्ठ नागरिकों, स्कूली बच्चों, लड़कियों महिलाओं और युवा किशोरों को समर्पित एक सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम "वी केयर" विकास पुरी दिल्ली में आयोजित किया गया.
वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दिल्ली पुलिस ऑर्केस्ट्रा बैंड था. जिसने प्रदर्शन किया और उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया. युवाओं और वयस्कों को जागरूक करने के लिए "नशीले पदार्थों को ना कहें" विषय पर नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को साइबर धोखाधड़ी के नवीनतम तरीकों, साइबर अपराध धोखाधड़ी का शिकार होने से बचाने के लिए क्या किया जाना चाहिए और क्या नहीं किया जाना चाहिए, के बारे में जागरूक किया गया.
इस कार्यक्रम में शामिल युवाओं बुजुर्गों महिलाओं को बढ़ते साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ये सलाह दी गई कि वे अजनबियों का फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें, अपनी निजी जानकारी साझा न करें, किसी अनधिकृत लिंक पर क्लिक न करें, अपना पिन और पासवर्ड साझा न करें। उन्हें किसी भी साइबर/वित्तीय धोखाधड़ी का शिकार होने की स्थिति में 1930 या www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करने की भी सलाह दी गई.
- यह भी पढ़ें- दिल्ली में अपराधी बेखौफ! वजीराबाद के दुकानदार और कर्मचारियों को मारा-पीटा और 2 लाख कैश छीने
गौरतलब है कि, पिछले कुछ सालों में साइबर क्राइम के बढ़ते दायरे को रोकना पुलिस के लिए भी चुनौती बनी हुई है. ऐसे में सबसे बेहतर उपाय यही है कि लोगों को जागरुक कर अपराध के चंगुल में आने से रोका जाए और इसी उद्देश्य के साथ वेस्ट जिला पुलिस ने साइबर अपराध के प्रति समाज के हर उम्र के लोगों को जागरूक करने के लिए एक अवेयरनेस प्रोग्राम चलाया.