नई दिल्ली: देशभर में नवरात्र कल से शुरू हो रहा है. दिल्ली में बड़े स्तर पर रामलीला का भी आयोजन होता है. इससे ठीक तीन दिन पहले 30 सितंबर से दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा की तरफ से कानून व्यवस्था का हवाला देकर 5 अक्टूबर तक BNS (भारतीय न्याय संहिता) की धारा 163 लागू करने के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है.
कालका जी मंदिर के पुजारी और मानस नमन सेवा सोसायटी के सचिव सुनील ने रामलीला व मंदिरों में पूजा करने वालों की इससे होने वाली असुविधा का हवाला देते हुए दिल्ली पुलिस की तरफ से जारी निषेधाज्ञा को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. दिल्ली पुलिस के इस आदेश के अनुसार, 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक पांच या उससे अधिक लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगाया गया है. याचिका में कहा गया है कि त्योहार नजदीक हैं और ऐसे आदेश उत्सवों में बाधा डालेंगे. सभी प्रकार के धरना, विरोध आदि के लिए निषेधाज्ञा जारी की गई है.
दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थित संवेदनशील: दिल्ली पुलिस ने 30 सितंबर को आदेश जारी कर पांच अक्टूबर तक दिल्ली में पांच या अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने, धरना, विरोध आदि पर प्रतिबंध लगाया गया है. दरअसल, दिल्ली पुलिस के द्वारा प्रस्तावित वक्फ संशोधन विधेयक और सदर बाजार क्षेत्र में शाही ईदगाह मुद्दा, एमसीडी स्थायी समिति के चुनावों में राजनीतिक और दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव आदि के परिणामों की लंबित घोषणा जैसे विभिन्न मौजूदा मुद्दों के कारण दिल्ली में सामान्य कानून और व्यवस्था की स्थित संवेदनशील है. इसलिए BNS की धारा 163 के तहत नई दिल्ली, उत्तर व मध्य के जिलों और अन्य राज्यों के साथ सीमाओं को साझा करने वाले सभी पुलिस थानों के अधिकार क्षेत्र मे पांच अक्टूबर तक के लिए पांच या उससे अधिक लोगो का बैनर, तख्तियां, हथियार या विरोध प्रदर्शनों पर प्रतिबंध लागू करने का निर्देश दिया है.
दिल्ली पुलिस का तुगलक्की फरमान: दिल्ली पुलिस की तरफ से लगाए गए इस प्रतिबंध का आदमी पार्टी विरोध कर रही है. मुख्यमंत्री आतिशी ने भी इस पाबंदी का विरोध जताया है. उधर, दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि दिल्ली के लोगों के सोशल ग्रुप में, व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक पर केंद्र में बैठी भाजपा सरकार द्वारा चुने गए दिल्ली के उपराज्यपाल के अधीन आने वाली दिल्ली पुलिस का एक तुगलक्की फरमान घूम रहा है, जिसमें पुलिस ने कहा है, कि अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में कर्फ्यू जैसी स्थिति बनाकर रखी जाएगी. 3 अक्टूबर से देश भर में हिन्दुओं के त्योहार शुरु होने वाले हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस का यह फरमान हिंदुओं की आस्था के खिलाफ़ है.
रामलीला और दुर्गापूजा का आयोजन: उन्होंने कहा कि नवरात्रि शुरू होने वाले हैं. लोग अपने घरों से बाहर निकलेंगे, बाजार में खरीदारी करने जाएंगे. मंदिरों में पूजा के लिए अपने परिवार के साथ जाएंगे. उन्होंने कहा कि जो दिल्ली में रहता है, उस व्यक्ति को भली भांति यह बात मालूम है कि नवरात्रों में जगह-जगह भंडारे का भी आयोजन किया जाता है. दिल्ली की कोई ऐसी कॉलोनी नहीं होगी जहां जागरण या माता की चौकी नहीं होगी. दिल्ली में जगह-जगह रामलीला का आयोजन होगा, दुर्गा पूजा का आयोजन होगा, डांडिया कार्यक्रम का आयोजन होगा, सभी जानते हैं, कि इन कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में लोग आते आते हैं. इस पाबंदी से लोगों को काफी परेशानी होगी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के 105 गांवों और 567 कॉलोनी वालों को दिवाली गिफ्ट, अब आसानी से मिलेगा नया बिजली कनेक्शन
ये भी पढ़ें: दिल्ली में धारा 163 लगाए जाने पर भड़की AAP, सौरभ भारद्वाज ने LG से मांगा इस्तीफा