नई दिल्ली: जबरन वसूली के मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान की गिरफ्तारी को लेकर के डीसीपी संजय सेन ने बयान जारी किया है. क्राइम ब्रांच के डीसीपी संजय सेन ने कहा, जैसा कि आपको मालूम है कि वर्तमान मामले में गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू और आम आदमी पार्टी के एमएलए नरेश बालियान के गठजोड़ का साक्ष्य दोनों के बीच बातचीत का ऑडियो पब्लिक डोमेन में मौजूद है.
उन्होंने कहा कि विदेश में बैठे गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. हमें देश में मौजूद उनके मददगारों का पता लगाना और उन पर कार्रवाई है. विदेश से संचालित संगठित अपराध का मूल उद्देश्य असल में वित्तीय लाभ है. ऐसे में अगर संगठित अपराध की कमर तोड़नी है तो इन गैंगस्टर के वित्तीय प्रबंधन के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई को अमल में लाना सबसे जरूरी है. इसी कड़ी में नरेश बालियान प्रथम दृष्टि में एक अहम किरदार दिखते हैं. ऑडियो में जो आवाज है इसकी पुष्टि की जा रही है. एक्सटॉर्शन के जरिए उगाही और उनके बीच क्या संबंध है उसकी जांच जारी है.
कैलाश गहलोत ने उठाए सवाल: वहीं आप विधायक नरेश बालियान की गिरफ्तारी पर बीजेपी नेता कैलाश गहलोत ने कहा, 'आप के वरिष्ठ नेतृत्व और राष्ट्रीय संयोजक को निश्चित रूप से इसके (ऑडियो क्लिप) बारे में जानकारी होगी क्योंकि वे जानते हैं कि उनके नेता और कार्यकर्ता क्या कर रहे हैं. यह अधिक चौंकाने वाला और परेशान करने वाला है क्योंकि 'आप' एक भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से विकसित हुई है. नेता का चरित्र अच्छा होना चाहिए और उसका भ्रष्टाचार और अपराध से कोई लेना-देना नहीं होना चाहिए. 'आप' के कई नेता विश्वसनीयता पर सवाल उठा रहे हैं.
#WATCH | Delhi: On the arrest of AAP MLA Naresh Balyan, BJP leader Kailash Gahlot says, " the senior leadership of the aap and national convenor would surely have knowledge about it (audio clip) as they know what their leaders and workers are doing. it (arrest) is more shocking… pic.twitter.com/E9OS0XP3n9
— ANI (@ANI) December 1, 2024
यह भी पढ़ें- AAP विधायक नरेश बाल्यान के वकील ने क्राइम ब्रांच से मांगी FIR की कॉपी, कल रात किया गया था गिरफ्तार
यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने GRAP चरण IV के नियमों का सख्ती से कराया पालन, निगरानी के लिए वाहनों की जांच की