ETV Bharat / state

यूपी की इन सीटों पर हो रही वोट‍िंग, द‍िल्‍ली पुल‍िस ने बॉर्डर एर‍िया में बढ़ाई चेक‍िंग, वाहनों की ली जा रही गहन तलाशी - Loksabha election 2024 - LOKSABHA ELECTION 2024

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज यूपी की गौतम बुद्ध नगर, गाज‍ियाबाद, बागपत, मेरठ, अमरोहा, मथुरा, बुलंदशहर और अलीगढ़ सीटों पर मतदान हो रहा है.

द‍िल्‍ली पुल‍िस ने बॉर्डर एर‍िया में बढ़ाई चेक‍िंग
द‍िल्‍ली पुल‍िस ने बॉर्डर एर‍िया में बढ़ाई चेक‍िंग
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 26, 2024, 3:57 PM IST

नई द‍िल्‍ली: लोकसभा चुनाव में शुक्रवार को दूसरे फेज का मतदान हो रहा है. उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर भी वोटिंग हो रही है, ज‍िसमें द‍िल्‍ली-एनसीआर की बागपत और गाज‍ियाबाद संसदीय क्षेत्र भी शाम‍िल हैं. इन सीटों पर हो रहे चुनाव के मद्देनजर द‍िल्‍ली के बॉर्डरों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम क‍िए गए हैं. द‍िल्‍ली पुल‍िस की ओर से सभी बॉर्डरों पर वाहनों की चेकिंग सख्‍त की गई है. बॉर्डर पर दोनों तरफ से क‍िसी भी तरह की गलत एक्‍ट‍िव‍िटी नहीं हो, इसका व‍िशेष ध्‍यान रखा गया है.

नॉर्थ ईस्‍ट ज‍िला पुल‍िस उपायुक्‍त जॉय ट‍िर्की ने बताया क‍ि उत्तर प्रदेश में चल रहे मतदान के मद्देनजर आज उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस ने UP Police के साथ मिलकर सभी बॉर्डरों पर चेक‍िंग अभ‍ियान चलाया हुआ है. इन बॉर्डरों पर सुबह से ही लगातार चेकिंग की जा रही है. इस बात का भी व‍िशेष ख्‍याल रखा जा रहा है क‍ि बॉर्डर एरियाज में चल रहे आवागमन से ट्रैफिक में क‍िसी प्रकार का व्यवधान पैदा न हो. साथ ही आम नागर‍िकों को क‍िसी तरह की कोई दिक्कत न उठानी पड़े. आम लोगों की सुरक्षा का भी खास ध्‍यान रखा गया है. बॉर्डर एर‍िया में सुरक्षा इंतजाम पुख्‍ता क‍िए गए हैं और हर तरह की गत‍िव‍िध‍ि पर पैनी नजर रखी जा रही है.

ये भी पढ़ें : उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट पर पूर्व बीजेपी सांसद पर कांग्रेस ने लगाया दांव, जानें पूरा गणित

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर प‍िछले द‍िनों द‍िल्‍ली पुल‍िस अध‍िकार‍ियों के साथ हर‍ियाणा और यूपी के पुल‍िस अध‍िकार‍ियों की इंटरस्‍टेट कॉर्ड‍िनेशन मीट‍िंग भी हुई थी ज‍िसमें कई खास मुद्दों पर चर्चा भी हुई थी.

चेक‍िंग के दौरान कल पकड़ी थी 28 लाख कीमत की नशीला दवा

द‍िल्‍ली पुल‍िस के स्‍पेशल स्‍टॉफ की टीम ने गुरुवार को भी एमसीडी टोल, पुस्ता रोड, सोनिया विहार के पास जाल बिछाकर एक बलेनो कार को रोककर जांच की थी ज‍िसमें दो लाख 40 हजार अल्प्राजोलम टैबलेट बरामद की गई थी. कार में सवार दो लोगों की पहचान लोनी, गाज‍ियाबाद न‍िवासी राहुल पाल (34) पुत्र दिनेश पाल और जगदीप (45) पुत्र सतपाल सिंह के रूप में की गई. पुल‍िस ने तीन और अन्‍य लोगों को इस मामले में ग‍िरफ्तार क‍िया था. ज‍िसके चलते आरोप‍ियों से कुल 7,33,650 अल्प्राजोलम टैबलेट बरामद की थी ज‍िनका कुल वजन करीब 88.038 किलोग्राम था. इसकी इंटरनेशनल मार्केट में कुल कीमत 28 लाख बताई

गई है.

यूपी की इन आठ सीटों पर हो रही वोट‍िंग

आज लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में यूपी की गौतम बुद्ध नगर, गाज‍ियाबाद, बागपत, मेरठ, अमरोहा, मथुरा, बुलंदशहर और अलीगढ़ सीटों पर वोट‍िंग हो रही है. इन सभी सीटों पर 1 करोड़ 67 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 2019 के चुनाव में बीजेपी ने 7 और एक सीट बसपा-सपा-रालोद गठबंधन ने जीती थी. वोटर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे मतदान कर सकेंगे. मथुरा लोकसभा सीट से हेमा मालिनी और मेरठ संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के अरुण गोविल मैदान में हैं.

ये भी पढ़ें: NCR की दो सीटों पर मतदान, 1 बजे तक नोएडा में करीब 36 और गाजियाबाद में 34 परसेंट हुई वोटिंग

नई द‍िल्‍ली: लोकसभा चुनाव में शुक्रवार को दूसरे फेज का मतदान हो रहा है. उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर भी वोटिंग हो रही है, ज‍िसमें द‍िल्‍ली-एनसीआर की बागपत और गाज‍ियाबाद संसदीय क्षेत्र भी शाम‍िल हैं. इन सीटों पर हो रहे चुनाव के मद्देनजर द‍िल्‍ली के बॉर्डरों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम क‍िए गए हैं. द‍िल्‍ली पुल‍िस की ओर से सभी बॉर्डरों पर वाहनों की चेकिंग सख्‍त की गई है. बॉर्डर पर दोनों तरफ से क‍िसी भी तरह की गलत एक्‍ट‍िव‍िटी नहीं हो, इसका व‍िशेष ध्‍यान रखा गया है.

नॉर्थ ईस्‍ट ज‍िला पुल‍िस उपायुक्‍त जॉय ट‍िर्की ने बताया क‍ि उत्तर प्रदेश में चल रहे मतदान के मद्देनजर आज उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस ने UP Police के साथ मिलकर सभी बॉर्डरों पर चेक‍िंग अभ‍ियान चलाया हुआ है. इन बॉर्डरों पर सुबह से ही लगातार चेकिंग की जा रही है. इस बात का भी व‍िशेष ख्‍याल रखा जा रहा है क‍ि बॉर्डर एरियाज में चल रहे आवागमन से ट्रैफिक में क‍िसी प्रकार का व्यवधान पैदा न हो. साथ ही आम नागर‍िकों को क‍िसी तरह की कोई दिक्कत न उठानी पड़े. आम लोगों की सुरक्षा का भी खास ध्‍यान रखा गया है. बॉर्डर एर‍िया में सुरक्षा इंतजाम पुख्‍ता क‍िए गए हैं और हर तरह की गत‍िव‍िध‍ि पर पैनी नजर रखी जा रही है.

ये भी पढ़ें : उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट पर पूर्व बीजेपी सांसद पर कांग्रेस ने लगाया दांव, जानें पूरा गणित

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर प‍िछले द‍िनों द‍िल्‍ली पुल‍िस अध‍िकार‍ियों के साथ हर‍ियाणा और यूपी के पुल‍िस अध‍िकार‍ियों की इंटरस्‍टेट कॉर्ड‍िनेशन मीट‍िंग भी हुई थी ज‍िसमें कई खास मुद्दों पर चर्चा भी हुई थी.

चेक‍िंग के दौरान कल पकड़ी थी 28 लाख कीमत की नशीला दवा

द‍िल्‍ली पुल‍िस के स्‍पेशल स्‍टॉफ की टीम ने गुरुवार को भी एमसीडी टोल, पुस्ता रोड, सोनिया विहार के पास जाल बिछाकर एक बलेनो कार को रोककर जांच की थी ज‍िसमें दो लाख 40 हजार अल्प्राजोलम टैबलेट बरामद की गई थी. कार में सवार दो लोगों की पहचान लोनी, गाज‍ियाबाद न‍िवासी राहुल पाल (34) पुत्र दिनेश पाल और जगदीप (45) पुत्र सतपाल सिंह के रूप में की गई. पुल‍िस ने तीन और अन्‍य लोगों को इस मामले में ग‍िरफ्तार क‍िया था. ज‍िसके चलते आरोप‍ियों से कुल 7,33,650 अल्प्राजोलम टैबलेट बरामद की थी ज‍िनका कुल वजन करीब 88.038 किलोग्राम था. इसकी इंटरनेशनल मार्केट में कुल कीमत 28 लाख बताई

गई है.

यूपी की इन आठ सीटों पर हो रही वोट‍िंग

आज लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में यूपी की गौतम बुद्ध नगर, गाज‍ियाबाद, बागपत, मेरठ, अमरोहा, मथुरा, बुलंदशहर और अलीगढ़ सीटों पर वोट‍िंग हो रही है. इन सभी सीटों पर 1 करोड़ 67 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 2019 के चुनाव में बीजेपी ने 7 और एक सीट बसपा-सपा-रालोद गठबंधन ने जीती थी. वोटर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे मतदान कर सकेंगे. मथुरा लोकसभा सीट से हेमा मालिनी और मेरठ संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के अरुण गोविल मैदान में हैं.

ये भी पढ़ें: NCR की दो सीटों पर मतदान, 1 बजे तक नोएडा में करीब 36 और गाजियाबाद में 34 परसेंट हुई वोटिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.